मंगलवार, 3 अक्तूबर 2023

भूकंप

 माननीय गृह मंत्री जी 

                 सादर नमस्कार !

 पड़ोसी देशों में -


हैदराबाद में 13-11-2023 को 1.54 PM बजे तीव्रता 2.8 का भूकंप !(भूकंप का केंद्र Hyderabad, Telangana, India से 25 किलोमीटर पूर्व (E) में था.)तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं. राज्य में अब अल्पसंख्यक मुद्दा गहराया हुआ है.

कारगिल में 14-11-2023 को 1.8PM तीव्रता 4.4 का भूकंप !(भारत-चीन सीमा पर रहा केंद्र गोजल हुंजा नगर और चीन के काश्गर विभाग के बीच अफगानिस्तान के पास !)
 नॉर्थ दिल्ली में 11-11-2023 को 3.36 PMतीव्रता 2.6 का भूकंप ! (7 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अगले तीन महीनों में देशभर में महापंचायतें आयोजित की जाएंगीऔर उसके बाद फरवरी में किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे !)

                                                    दिसंबर में भूकंप 

 

 

 

 

असम में 7-12 -2023 को 5.42 PM तीव्रता 3.5   का भूकंप !

बाँग्लादेश से लद्दाख तक 2-12 -2023 को 9.5AM तीव्रता 5.6 का भूकंप ! 

पाकिस्तान में 28 -11-2023 को रात्रि 3.38 AM बजे तीव्रता4.2 का भूकंप ! 

 

डोडा( जम्मूकश्मीर)   में 19 -11-2023 को11.00  PM बजे तीव्रता 2.6 का भूकंप !

नेपाल  में 19 -11-2023 को 2.45 PM बजे तीव्रता 3.9  का भूकंप !

मराठवाड़ा (हिंगोली) में 19 -11-2023 को रात्रि 6.36 PM बजे तीव्रता 4.5 का भूकंप !

मराठवाड़ा (हिंगोली) में 20-11-2023 को रात्रि 3.38 AM बजे तीव्रता 3.5 का भूकंप ! 

बिलासपुर(हिमाचल) में 20-11-2023 को 2.14 PM बजे तीव्रता 2.9का भूकंप ! 

उत्तरकाशी में15 \16-11-2023 को 2.2 AM बजे तीव्रता 3.1का भूकंप !( सुरंग मेंजहाँ मजदूर फँसे हुए हैं |) 

 __________________

नेपाल में 3-11-2023 -शुक्रवार रात 11 बजकर 32 मिनट पर 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप के 13झटके 157 से अधिक लोगों की मृत्यु !भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट और रुकुम पश्चिम था |  जाजरकोट और रुकुम पश्चिम नेपाल के सर्वाधिक भूकंप प्रभावित क्षेत्र हैं.यहीं 150 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए हैं |

अयोध्या में 4\5-11-2023 को रात्रि 1 बजे तीव्रता 3.6 का भूकंप ! 

मणिपुर(चुराचांदपुर) में 5-11-2023 को 5.42 PM तीव्रता 3.1  का भूकंप !

नेपाल (जाजर कोट)में  06-11-2023, 4 :16 PM पर तीव्रता 5.6 का भूकंप ! इससे संपूर्ण उत्तर भारत में आया भूकंप !(दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और हरियाणा सहित कई राज्यों में तेज भूकंप आया था.)

जम्मू कश्मीर (किश्तवाड़ )में  07-11-2023, 6:52 PM पर तीव्रता 3.5  का भूकंप 

पंजाब (रूपनगर) में 08\9-11-2023, 1:13 AM पर तीव्रता 3.2 का भूकंप 

नेपाल (जाजर कोट)में  06-11-2023, 4 :16 PM पर तीव्रता 5.6 का भूकंप

बंगाल की खाड़ी में  07-11-2023, 6:52 PM पर तीव्रता 3.5  का भूकंप 


 

_____________________________________________ 

                 सिक्किम बाढ़ -

 गंगटोक। सिक्किम में 3 -10- 2023 को मंगलवार को देर रात बादल फटने के बाद खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है। यह बादल उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर फटा जिसके बाद  तीस्ता नदी में बड़े पैमाने पर सैलाब से पूरे राज्य में भारी तबाही देखी जा रही है।

भूकंप: (मेघालय के नार्थ गारो हिल्स में)2-10- 2023 को 6.15 PM तीव्रता 5.2 असम और मेघालय के अलावा त्रिपुरा में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं !(भर-सूर्य ) 

3 -10- 2023 को असम(कार्बीआंगलोंग)में  भूकंप 1.18PM तीव्रता 3.0 भूकंप | (कृत्ति)

3 -10- 2023 को नेपाल और शिगात्से विभाग(तिब्बत ) में  भूकंप 8.30 AM तीव्रता 4.2  भूकंप |(कृत्ति)

 

 _________________________________________________________________________________

                                              3-10- 2023 को भूकंप

   3 से 4 अक्टूबर 2023 के बीच भारत, नेपाल, तजाकिस्तान और अफगानिस्तान में 24 घंटे में 27 बार भूकंप आया है | इसमें 15 बार 3 अक्टूबर को एवं 9 बार 4 अक्टूबर को आए हैं | 27 बार आए भूकंपों में 15 बार केवल नेपाल में आए हैं

चीन (पुरंग)  ,नेपाल (बझांग') और भारत में भूकंप  -

3 -10- 2023 को नेपाल(बझांग')में  भूकंप  2:25 PM तीव्रता 4 .6  रही ! 

3 -10- 2023 को नेपाल(बझांग) में  भूकंप  2:51 PM तीव्रता 6.2

3 -10- 2023  मंगलवार दोपहर  में नेपाल के  नेपालगंज में हुई हिंसा के बाद नेपालगंज और भारत के बहराइच के बीच रुपैडीहा बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हो गए !ओमकार परिवार के नेतृत्व में हिंदुओं ने शांतिपूर्ण  निकाले जा रहे शांति जुलूस पर मुस्लिमों की पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़क गई थी।जुलूस पर पथराव किया गया.पेट्रोल बम फेंके गए जिसके बाद दोनों समुदाय में हिंसा शुरू हो गई. उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ हवाई फायरिंग की थी। फिलहाल पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है !हिंसा में पांच पुलिसकर्मियों समेत 30 लोग घायल हो गए थे। सभी को उपचार के लिए नेपालगंज के भेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद से नेपालगंज में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

 भूकंप - नेपाल के जाजरकोट जिले में 3-11-2023 को रात्रि 11. 32 बजे तीव्रता 6.4 का भूकंप | भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था.

 

____________________________________

सन्निपातज - 22 -10- 2023 को नेपाल (धाडिंग जिला )में  भूकंप  7:39 A M तीव्रता 6.1 रही ! नेपाल के  धाडिंग जिले की सीमा उत्तर की ओर चीन से मिलती है |भूकंप के झटके पटना बगहा सिवान गोपालगंज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी  छपरा में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किये गये हैं | 

 22 -10- 2023 को नेपाल (धाडिंग जिला )में  भूकंप  8:08 A M तीव्रता 4.2  

22 -10- 2023 को नेपाल (धाडिंग जिला )में  भूकंप  8:28 AM तीव्रता 4.3    

22 -10- 2023 को नेपाल (धाडिंग जिला )में  भूकंप  8:59 AM तीव्रता    

 

 

 

नेपाल में भूकंप : 

 3 -10- 2023 को नेपाल(भाटखोला) में भूकंप 2.10 PM तीव्रता 4.9

3 -10- 2023 को नेपाल में भूकंप 3:6PM तीव्रता 3.8 मापी गई.

3 -10- 2023 को नेपाल में भूकंप 3:19 PMतीव्रता 3.1 रही !

3 -10- 2023 को भूकंप 5:4 PM तीव्रता 4.3 मापी गई !.

नेपाल और भारत में संयुक्त भूकंप  -

3 -10- 2023 को (नेपाल और भारत)में  संयुक्त भूकंप 4.49 PM तीव्रता 4.8 

3 -10- 2023 को नेपाल(बझांग) में  भूकंप  2:51 PM तीव्रता 6.2 दिल्ली आदि में भी भूकंप आया था |

भारत में भूकंप !

 1-10- 2023 को रोहतक में भूकंप 11.26 PM तीव्रता 2.6  रोहतक  केंद्र

3 -10- 2023 को सोनीपत (हरियाणा )में  भूकंप 11:6AM  तीव्रता 2.7 सोनीपत केंद्र दिल्ली आदि में भी

4-10- 2023 को चमोली में भूकंप 10:55  AM पर तीव्रता 2.6 चमोली केंद्र

5 -10- 2023 को उत्तरकाशी में भूकंप 3:49 AM पर तीव्रता 3.2 उत्तरकाशी केंद्र

5-10- 2023 को शिमला में भूकंप 4.00PM तीव्रता 2.8  |  शिमलाकेंद्र!

5-10- 2023 को किन्नौर में भूकंप 4.30PM तीव्रता 2.8  |  किन्नौर केंद्र !|  

15-10- 2023 को फरीदाबाद दिल्ली आदि में भूकंप 4.8PM तीव्रता 3.1 रोहतक  केंद्र ,'वातज'

सतारा(महाराष्ट्र) में  17-10- 2023 को 11.36 PM तीव्रता 3.3

 ________________________________________________________________________________

 4-10- 2023 को लातूर(महाराष्ट्र) में भूकंप 8:57 PM पर तीव्रता 1.6 केंद्र

 


 

 भूकंप भी देने आते हैं कुछ सूचनाएँ ! जानिए क्या सूचित करने आया था 3-10- 2023 का भूकंप ! 

   समयविज्ञान की दृष्टि से प्रायः प्रत्येक भूकंप कोई न कोई अच्छी या बुरी सूचना लेकर आता है |उसी दृष्टि से  इस भूकंप के द्वारा दी जा रही सूचना अत्यंत सावधान करने वाली है | यह भूकंप अत्यंत उग्र प्रजाति का है | इसलिए 3 अक्टूबर 2023 से 12 नवंबर 2023 के बीच देश के दक्षिण पूर्वी भाग में किसी बड़ी हिंसकघटना के घटित होने की सूचना दे रहा है | संभव है यह कोई आतंकी क्रूरतम वारदात हो ! भूकंप यह सूचित करना चाहता है कि भारत विरोधी आतंकी ताकतें इस समय देश को कोई गंभीर चोट देने की फिराक में हैं | इसके लिए उनके द्वारा आवश्यक संसाधन जुटा लिए गए हैं |अब अवसर की तलाश है | इससे बचाव के लिए भारत के धारचूला से लेकर नेपाल के द्विपायल तक के संयुक्त क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जानी चाहिए !आतंकी लोग इस क्षेत्र से अपना आवागमन बढ़ा सकते हैं | यहीं से हिंसक सामग्री के लाने ले जाने की गतिविधि बढ़ा सकते हैं |इसलिए इस बार्डर पर विशेष सतर्कता रखी जानी चाहिए | 

   अपने देश के दुश्मनों ने कारगिल से कारगिल से लेकर तमिलनाडु तक एक ऐसा मार्ग तलाश लिया है | जिस पर ये बड़ी आसानी से आवागमन कर लेते हैं |ये क्रमशः कारगिल,कुल्लू ,पिथौरागढ़,दीपायल(नेपाल),सोनीपत ,गोंडा,बिहार, असम,मेघालय,त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल,झारखण्ड उड़ीसा,अट्टापुर,तेलंगाना(से औरंगाबाद के बीच)  तमिलनाडु आदि हैं            

1 से 3 अक्टूबर तक इनका आवागमन चलता रहा |1अक्टूबर को सोनीपत हरियाणा से सक्रिय होकर कुछ उपद्रवी लोग पिथौरागढ़ पहुँचे होंगे |वहाँ से कुछ लोगों को लेकर 3 अक्टूबर को लगभग 11 बजे पुनः सोनीपत लौट आए होंगे ! 

 2 अक्टूबर को उपद्रवियों ने द्विपायल(नेपाल) से पिथौरागढ़ की सीमापर  कई बार घुसपैठ की होगी | जो असम, मेघालय, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के लिए रवाना कर दिए गए होंगे |ये 3 अक्टूबर को दो धड़ों में असम पहुँचे होंगे | इनमें से एक ग्रुप  दोपहर लगभग 1 बजे और दूसरा ग्रुप लगभग सवा दो बजे असम के कार्बीआंगलोंग  पहुँचा होगा | 

3 अक्टूबर को ही लगभग 3 बजे उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में छिपे आतंकी विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए निकल गए होंगे |उनमें से  उत्तर प्रदेश का गोंडा,श्री नगर और कारगिल के मध्य का क्षेत्र ,कुल्लू जिले का पूर्वी क्षेत्र  ,उड़ीसा, झारखंड,पश्चिमबंगाल,त्रिपुरा  औरंगाबाद,तेलंगाना का अत्तापुर , तमिलनाडु,आदि में पहुँच सकते हैं |इस समय ऐसे प्रदेशों में आतंकी सक्रियता बढ़ रही है | इस भूकंप का या संकेत है | ऐसे उपद्रवियों के आगे के कार्यक्रम के विषय में अग्रिम  सूचना किसी दूसरे भूकंप के द्वारा  निकट भविष्य में दी जा सकती है | या फिर यहीं कहीं कोई बड़ी हिंसक वारदात की जा सकती है |

    दूसरी विशेष बात यह है कि 3 अक्टूबर को ही लगभग पौने तीन बजे चीन के पुरंग जिले से नेपाल के बझांग जिले में ऐसे उपद्रवियों के ग्रुप ने घुसपैठ की होगी |इसके बाद लगभग 3 बजे  चीन से दूसरा ग्रुप बझांग जिले में पहुँचा होगा |ये  ग्रुप 5 अक्टूबर सुबह लगभग 4 बजे उत्तर काशी पहुँचा होगा |  


कोई टिप्पणी नहीं: