गुरुवार, 5 जनवरी 2023

suktiyan

  •  घाव पर बार-बार चोट लगती है, अन्न की कमी होने पर भूख बढ़ जाती है, विपत्ति में बैर बढ़ जाते हैं- विपत्तियों में अनर्थ बहुलता होती है
  • गरीबी के मुख्यतः दो कारण होते हैं, आलस्य करना, 2. किसी क्षेत्र का विशेषज्ञ न बनना. 
  • शिक्षा सुंदरता और यौवन को हरा देती है।इसीलिए तो शिक्षितलोग यदि कम सुंदर हों तो भी अपनी योग्यता से समाज को मोहित कर लेते हैं | 
  • शिक्षा के बिना, आपके बच्चे कभी भी उन चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते हैं जिनका वे सामना करेंगे। इसलिए बच्चों को शिक्षा !

कोई टिप्पणी नहीं: