अब दुर्गासप्तशती भी रामचरितमानस एवं सुंदरकांड की तरह ही हिंदी दोहा चौपाई में पढ़िए -
दुर्गासप्तशती
जो
लोग संस्कृत नहीं पढ़ पाते हैं वो संस्कृत भाषा में लिखी गई दुर्गा
सप्तशती नहीं पढ़ पाते हैं ऐसे सभी भक्त लोगों की सुविधा के लिए उसी दुर्गा सप्तशती का प्रमाणित अनुवाद अब हिंदी भाषा की दोहा चौपाइयों में किया गया है जो पूरी तरह से रामचरितमानस और सुंदरकांड की तरह ही पढ़ा जा सकता है इसे अकेले या कुछ लोगों
के समूह में बैठ कर बिना संगीत या संगीत के द्वारा भी पढ़ा जा सकता है।सामाजिक या पारिवारिक विपदाओं से बचने के लिए दुर्गा जी की आराधना
ही एक मात्र सरल उपाय है। चंडी यज्ञ के लिए आपको दुर्गा सप्तशती के सौ पाठ करने होते हैं,सहस्र
चंडी यज्ञ में आपको दुर्गा सप्तशती के एक हजार पाठ करने होते हैं इसीप्रकार
लक्षचंडी यज्ञ
के लिए आपको दुर्गा सप्तशती के एक लाख पाठ करने होते हैं। दस पाँच या
सैकड़ों स्त्री पुरुष इस पाठ में सम्मिलित किए जा सकते हैं वो जितने भी पाठ
एक दिन में कर लें वो लिख ले इस प्रकार शत चंडी यज्ञ,सहस्र चंडी यज्ञ आदि
कुछ भी आप स्वयं संपन्न कर सकते हैं।इसके लिए यदि किसी को कोई जानकारी लेनी
तो बिना किसी हिचक के आप हमारे यहाँ फोन कर सकते हैं
नवदुर्गा स्तुति
इसीप्रकार जिनके पास समय का अभाव है उनके लिए नवरात्र के अलग अलग दिनों में पढ़ने के लिए नव देवियों की नव स्तुतियॉं प्रमाणित रूप से हमारे श्री नवदुर्गा स्तुति नामक ग्रंथ में लिखी गई हैं। यह हमारे संस्थान से प्रकाशित है इसका पाठ अधिक से अधिक करना चाहिए। एक तो यह प्रमाणित है दूसरा रामचरित मानस की तरह ही इसका भी पाठ किया जा सकता है। तीसरी सुविधा यह है कि जिनके पास समय नहीं होता है उन्हें नवरात्र के प्रतिदिन भी दिनों के हिसाब से अर्थात नवरात्र के किस दिन में किस देवी का पाठ कितना करना होता है ?यह जानकारी भी सबिधि दी गई है।
आचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी संस्थापकःराजेश्वरीप्राच्यविद्याशोधसंस्थान
तथा
दुर्गापूजाप्रचारपरिवार एवं ज्योतिष जनजागरण मंच
दुर्गापूजाप्रचारपरिवार एवं ज्योतिष जनजागरण मंच
व्याकरणाचार्य (एम.ए.)
संपूर्णानंदसंस्कृतविश्वविद्यालय वाराणसी ज्योतिषाचार्य(एम.ए.ज्योतिष)
संपूर्णानंदसंस्कृतविश्वविद्यालय वाराणसी
एम.ए. हिन्दी
कानपुर विश्व विद्यालय पी.जी.डिप्लोमा पत्रकारिता
उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी
पी.एच.डी. हिन्दी (ज्योतिष)
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी बी. एच. यू. वाराणसी
पता-के-71,छाछीबिल्डिंगचौक,कृष्णानगर,दिल्ली-51 01122002689,मो.09811226973,
संपूर्णानंदसंस्कृतविश्वविद्यालय वाराणसी ज्योतिषाचार्य(एम.ए.ज्योतिष)
संपूर्णानंदसंस्कृतविश्वविद्यालय वाराणसी
एम.ए. हिन्दी
कानपुर विश्व विद्यालय पी.जी.डिप्लोमा पत्रकारिता
उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी
पी.एच.डी. हिन्दी (ज्योतिष)
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी बी. एच. यू. वाराणसी
पता-के-71,छाछीबिल्डिंगचौक,कृष्णानगर,दिल्ली-51 01122002689,मो.09811226973,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें