भाजपा की लापरवाही से हुआ "आप" का जन्म !
आपनी लापरवाही छिपाने के लिए भाजपा आज "आप" को बच्चों की कसम की याद दिला रही है -
भाजपा को तर्कों और मुद्दों का सहारा लेना चाहिए जो भाजपा नहीं कर पा
रही है जहाँ तक बच्चों के कसम की बात है ये तो उनके बच्चे उनकी कसम वो
जानें उनके बच्चे जानें किन्तु भाजपा के नेता जेल जाएँगे ये किस आधार पर
कहा जा रहा है इसका जवाब जरूर आम आदमी पार्टी के कार्य कर्ताओं से लिया जाना चाहिए और दी जानी चाहिए ऐसी बातों के लिए उनकी जबान को लगाम!
भाजपा के ढीलेपन के कारण ही दिल्ली में पहले प्रमुख विपक्षी पार्टी
भाजपा थी अधिक सीटें आने के बाद भी अब यह सौभाग्य धीरे धीरे उस के हाथ से
छिनते दिख रहा है!
केवल झूठे आरोपों प्रत्यारोपों के बल पर पक्ष और विपक्ष की मीडिया या सामाजिक चर्चा में
काँग्रेस और आम आदमी पार्टी ही दिख रही हैं ! 32 सीटें पाने वाली भाजपा
पिछले पंद्रह दिनों में चर्चा से लगभग बाहर है जो भाजपा की राजनैतिक सेहत
के लिए सबसे अधिक घातक है क्योंकि जनता को जब तक अपनी वर्त्तमान
परिस्थितियों के बारे में एवं दूसरों के बारे में कुछ बताया नहीं जाएगा तब
तक भाजपा की उपस्थिति कैसे सिद्ध हो ?चर्चा में बने रहना ही राजनीति है यह
गुण दिल्ली भाजपा में नहीं होने के कारण ही पंद्रह वर्ष बाद भी भाजपा
बहुमत से दूर रही और जिसकी चर्चा ही नहीं उसकी राजनीति किस बात की ?
हाल ही में हुए चुनावों में दिल्ली सरकार के विरुद्ध होमवर्क में भाजपा की
बड़ी कमी झलक रही थी दिल्ली सरकार को केवल भ्रष्ट और निकम्मा कहने और
महँगाई महँगाई चिल्लाने से बात कैसे बन सकती है ?इनके पीछे कुछ गम्भीर तर्क
दिए जाने चाहिए थे और उनका समाधान सुझाया जाना चाहिए था । जिसमें पर्याप्त
प्रयास एवं तैयारी नहीं दिखी !केवल कहने के लिए कुछ भी कहा जाता रहा किन्तु उसमें दम न होने के कारण उसका प्रभाव समाज पर पड़ता नहीं दिखा !
जहाँ तक दिल्ली सरकार को केवल भ्रष्ट और निकम्मा कहने से महँगाई महँगाई
चिल्लाने की बात है उसे जनता समझ लेती है कि ये विरोधी दल के लोग हैं इसलिए
कुछ बक बोल रहे हैं इन्हें भी कह लेने दो अपनी बात !आदि आदि !!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें