रविवार, 15 जून 2014

अखिलेश के मंत्रियों से मुलायम ने लिखवाए इस्तीफे!-IBN7

    क्यों भाई अखिलेश के मंत्रियों से क्यों लिखवाए स्तीफे और अखिलेश  से क्यों नहीं लिखवाया !अरे मुलायम सिंह जी !ये आपको कैसे पता  कि गलती अखिलेश के  मंत्रियों की है अखिलेश की नहीं है !सच्चाई ये है कि इसमें गलती न अखिलेश के  मंत्रियों की है और न ही अखिलेश की ,गलती तो आपकी  है जिन्होंने अपने उस बालक को बजाने के लिए खंझली पकड़ा रखी है जिसने इसके  पहले कभी झुंझुना भी नहीं बजाया  हो ! पहले कभी क्या अखिलेश को किसी मंत्रालय में मंत्री बनाकर काम करना सिखाया था आपने  और यदि नहीं तो अचानक मुख्यमंत्री बना दिया क्या ये प्रदेशवासियों  के साथ मजाक नहीं है !आप उनके अनुशासन में मंत्रियों को रखना चाहते हैं जिसे शासन करना स्वयं ही न आता हो !आखिर किसी अनुभवी नेता को क्यों नहीं दी जा सकती थी प्रदेश सरकार की बागडोर ! किन्तु आपके पुत्र मोह ने सपा को और सोनियाँ जी के पुत्र मोह ने काँग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में वो दुर्दिन दिखाए हैं जिन्हें प्रयास पूर्वक टाला जा सकता था !खैर, अभी तो ये लोक सभा के चुनाव हैं किन्तु इसी स्थिति का पुनरावर्तन यदि विधान सभा चुनावों में कुछ ऐसा ही हुआ तो केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित समाजवादी पार्टी का आस्तित्व बच पाएगा क्या ? 

 पढ़ें मेरा यह लेख भी -

 ऐसे सरकारी कर्मचारियों को आखिर कैसे सुधारेगी सरकार ?

    जिन कर्मचारियों के भरण पोषण की सारी जिम्मेदारी जनता के पैसे से सरकार उठाती है क्या उस जनता के प्रति इनका कोई कर्तव्य नहीं है !कहीं तो वो लापरवाह होते हैं कहीं वो भ्रष्टाचार में सम्मिलित होते हैं कहीं कहीं तो वो स्वयं अपराध में सम्मिलित पाए जाते हैं आखिर इन्हें कैसे see more....http://bharatjagrana.blogspot.in/2014/06/24-6-6-see-more.html

कोई टिप्पणी नहीं: