मंगलवार, 17 जून 2014

भाजपा समाज को तोड़ने की राजनीति करती है: नीतीश कुमार- जनसत्ता

       किन्तु ये बात तो आप बहुत दिनों से समाज को बता रहे हैं न केवल इतना अपितु यही बताते बताते तो अपना सब कुछ गँवा बैठे नीतीश कुमार छोडूराम जी !  अब भी यदि यही बताते रहेंगे तो बताइए किन्तु अब तो आपके पास कुछ गँवाने के लिए भी नहीं है अब तो बिधायकी बची है चाहो तो उससे भी त्याग पत्र देकर चुप होकर अपने घर बैठो !

      अरे नितीश कुमार छोडूराम जी ! अब क्या छोड़ेंगे ? नरेंद्र मोदी जी तो बन गए प्रधान मंत्री !

  बिहार में एक छोडूराम हैं जिनका पूरा नाम नितीश कुमार छोडूराम !मोदी जी की सरकार बनने  पर उन्होंने गिफ्ट में गद्दी छोड़ दी है पहले एकबार मोदी जी ने राहत वाले पैसे भेजे थे वो इन्होंने छोड़ दिए थे अर्थात वापस लौटा दिए थे,फिर मोदी जी से हाथ मिलाना छोड़ दिया था ,मोदी जी के साथ लंच में सम्मिलित होना छोड़ दिया था , मोदी जी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा को छोड़ दिया था ,मोदी जी का नाम लेना छोड़ दिया था , और अब मोदी जी के चुनाव जीत जाने पर बिहार सरकार  को छोड़ दिया है !और अब जब मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो छोडूराम  बेचारे देश छोड़ कर कहाँ जाएँ !जब छोडूराम ने सब कुछ छोड़ दिया इतना घमंड देखकर छोडूराम को जनता ने भी छोड़ दिया इसलिए त्यागपत्र देने का नाटक नौटंकी कर रहे हैं !जनता ने भी सोचा जब छोड़ू राम को हमारी परवाह नहीं तो जनता ने उन्हें छोड़कर  इन्हें चुनावों में  सबक सिखा दिया ! अब आप स्वयं सोचिए ये निर्णय जनता का है इसमें किसी का क्या योगदान ? see more...http://snvajpayee.blogspot.in/2014/05/blog-post_19.html

कोई टिप्पणी नहीं: