आदरणीय अमित शाह जी ! ( अध्यक्ष भाजपा )
सादर नमस्कार !
विषय : मुझे भी पार्टी में सेवा देने का अनुरोध !
महोदय ,
सादर नमस्कार !
विषय : मुझे भी पार्टी में सेवा देने का अनुरोध !
महोदय ,
मैं 1986 से संघ विहिप एवं भाजपा के विभिन्न आयामों से बनारस में छात्र जीवन से ही जुड़ा रहा हूँ जिसमें अधिक संपर्क भारत की प्राचीन शास्त्रीय संस्कृति से भी जुड़े होने के कारण विहिप से जुड़ा रहा !समय समय पर संघ के विराट परिवार के विभिन्न आयामों के भिन्न भिन्न कार्यक्रमों में अपनी सेवाएँ देता रहा हूँ जिससे परिषद के केन्द्रीय कई वरिष्ठ पदाधिकारी सुपरिचित भी हैं ! महोदय ! अपनी पार्टी एवं विचारधारा के प्रति हमेंशा निष्ठा पूर्वक समर्पित रहा हूँ शिक्षा और संस्कृति से जुड़े विषयों पर अपनी पार्टी एवं विचारधारा के विघ्न निवारणार्थ यथा संभव परिस्थितियों के अनुशार योगदान देता रहा हूँ मैं अपने कर्तव्य पालन में प्रयास पूर्वक कभी भटका नहीं हूँ पिछले लोक सभा के चुनावों के समय से कई कई घंटे प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी एवं पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध उठी आवाज को रोकने का सबल प्रयास करता रहा हूँ ! जिसे हमारे नाम से नेट पर सर्च किया जा सकता है और सोशल नेटवर्क के रेस्पांस के आधार पर मैं अनुमान लगा सकता हूँ कि बहुसंख्य पार्टी कार्यकर्त्ता मेरी सेवाओं से प्रसन्न भी हैं किंतु हमारे और उनके अधिकांश संपर्क नेट के माध्यम के ही हैं चूँकि पार्टी का मेरे पास कोई दायित्व नहीं है इसलिए सीधा संपर्क उनसे बन नहीं पाता है । महोदय ! आज तक मैं दायित्व मुक्त रहकर पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहा हूँ किंतु अब आपसे पार्टी की सेवा के लिए उचित दायित्व की याचना करता हूँ !यदि आपको अनुकूल लगे तो मैं आपको विश्वास देना चाहता हूँ कि पार्टी के सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करूँगा !
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में - भवदीय
डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में - भवदीय
डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
पिता : श्री श्याम सुन्दर वाजपेयी
जन्मतिथि: 09-10-1965
स्थाई पता : के 71, छाछी बिल्डिंग चौक,
कृष्णा नगर, दिल्ली- 51
पैतृक निवास: ग्राम : इंदलपुर, पोस्ट: संभल पुर, जिला: कानपुर , उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 09811226973, 09968657732
टेलीफोन नंबर: 01122002689,01122096548
ईमेल: vajpayeesn@gmail.com
शिक्षा - व्याकरणाचार्य,(एम.ए.) सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी।
ज्योतिषाचार्य,(एम.ए.), सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी।
एम. ए.- हिंदी, कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर।
पीजी डिप्लोमा-पत्रकारिता एवं जनसंचार, यूपी कालेज, वाराणसी।
पी.एच.डी.-हिंदी (ज्योतिष), बी.एच. यू. वाराणसी।
(शोध का विषय: तुलसी साहित्य का ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से अनुशीलन)
वर्तमान नियोजन: प्रबंध संपादक, इंडियन पीस टाइम्स,देश के सैकड़ों स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली पाठ्यपुस्तकों का लेखन ,
इत्येतर गतिविधि:
वेद,पुराण, उपनिषद, रामायण, महाभारत सहित समस्त प्राचीन वाङ्मय एवं साहित्य का अनुशीलन,अध्ययन ,परिचर्चा व लेखन। समसामयिक एवं आध्यात्मिक व धार्मिक विषयों पर विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में स्तम्भ लेखन।
दैनिक जागरण, पाञ्चजन्य, अमर उजाला , हिंदुस्तान जैसे दैनिक पत्रों में लेख प्रकाशित।
कुछ पत्रों और पत्रिकाओं में सह संपादन।
कई ब्लॉगों का संचालन संपादन जिनमें
(ब्लॉग:स्वस्थ समाज,भारत जागरण,समयविज्ञान,विचारमंथन , भविष्यविज्ञान एवं परिवर्तन की ओर)
35 से भी ज्यादा ग्रंथों और काव्यों का लेखन।
कुछ प्रकाशित प्रमुख ग्रंथों के नाम:
कारगिल विजय(काव्य), श्री राम रावण संवाद (काव्य),
श्री दुर्गा सप्तशती( अवधी भाषा काव्य),
श्री नवदुर्गा पाठ(काव्य), श्री नवदुर्गा स्तुति (काव्य),
श्रीपरशुराम की एक झलक (काव्य), श्री राम एवं रामसेतु
साक्षात्कार:
साहित्य के प्रकाशन व पत्रकारिता के क्रम में कई महान विभूतियों का साक्षात्कार,
श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत सरकार।
श्री लालकृष्ण आडवाणीजी, पूर्व उप प्रधानमंत्री, भारत सरकार।
श्री नरेंद्र मोदीजी,डॉ.मुरली मनोहर जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता।
आंदोलन:
राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय सहभागिता,
आंदोलन की अवधि में 1992 में 2 बार गिरफ़्तारी,
पूर्वांचल के वाराणसी,बलिया,ग़ाज़ीपुर,जौनपुर सहित कई
स्थानों पर आंदोलन और प्रदर्शन का नेतृत्व।
अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर प्रदर्शन का नेतृत्व
राम सेतु मुद्दे पर आंदोलन।
भाजपा से जुड़ाव -
छात्र जीवन में 1990 श्री राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय सहभागिता और श्री राम मंदिर आंदोलन पर मेरे द्वारा लिखित काव्य
वाराणसी में विद्यार्थी जीवन से ही संगठन के विविध आयामों से जुड़कर सक्रीय सहभागिता का निर्वाह एवं वर्तमान में पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से भाजपा के सदस्य
अन्य अभिरुचियाँ एवं संलग्नताएँ :
मंच सञ्चालन, भाषण, प्रवचन, काव्य पाठ, शास्त्रीय विषयों पर शोध व लेखन, राष्ट्रीय संगठनों के साथ जुड़कर देश हित के कार्य, शैक्षणिक सुधारों के लिए संबद्ध विभागों व अधिकारियों को सुझाव व सहयोग, सोशल साइट जैसे फेसबुक पर प्रतिदिन कई कई घंटे तक लगातार सक्रिय।
ब्लॉग के माध्यम से प्राचीन संस्कृति एवं सम सामयिक विभिन्न विषयों पर 4000 से अधिक लेख !
हस्ताक्षर-
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं श्री श्याम बिहारी मिश्र जी के साथआचार्य डॉ.शेष नारायण वाजपेयी |
श्रद्धेय श्री रज्जू भइया जी के साथ आचार्य डॉ.शेष नारायण वाजपेयी |
आदरणीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी के साथआचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी श्रीमान कुशाभाऊ ठाकरे जी के साथ आचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें