मंगलवार, 16 जून 2015

श्री राम मंदिर निर्माण का बीत गया इतना अच्छा समय…… ! अहो दुर्भाग्य !!


  
 
राम जी को जिन्होंने एक चबूतरे पर बैठाया उन्हें श्री राम ने देश की गद्दी सौंपी फिर भी उन्होंने थोड़ा भी नहीं सोचा !अहो दुर्भाग्य …… !सरकार बनने के लिए लोग अपनी अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं ! 2025 में फिर आएगी भाजपा की सरकार 2026 में फिर आएगा मंदिर निर्माण का समय तब जो रहेगा सो देखेगा !
19.6.2014 से प्रारम्भ होकर 14.7.2015 तक का समय निर्माण के लिए सर्वोत्तम है इसीलिए बनी थी मन्दिरवादियों की सरकार !ये ग्रहों का ही प्रभाव है यदि ये समय भी किसी कारण से निकल गया तो फिर निकट भविष्य में मंदिर निर्माण होना असंभव !फिर 2026 में श्री राम मंदिर निर्माण का योग पुनः आएगा !
     बंधुओ!सभी श्री राम भक्तों से निवेदन है कि अब हम आप सभी लोग कर्तव्य बनता है कि प्रधानमंत्री गृहमंत्री ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवंसभी दलों जातियों सम्प्रदायों संगठनों तथा समस्त समाज से श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सबसे सहयोग करने की विनम्र अपील करें ताकि  श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र  पथ प्रशस्त हो  -(19.6.2014 से प्रारम्भ होकर 14.7.2015 तक)के बीच मंदिर निर्माण होने का समय है यदि प्रयास पूर्वक किया जा सका तो ठीक है अन्यथा दस वर्षों  के लिए फिर टल जाएगा !  

       बंधुओ !श्री राम मंदिर निर्माण के विषय में हमारी ये ज्योतिषीय भविष्यवाणी के सही होने का समय अब समीप लग रहा है क्योंकि अब ऐसे समीकरण बनते भी दिखने लगे हैं हामिद अंसारी जी जैसे लोगों का बार बार आपसी सद्भावना से श्री राम मंदिर विवाद के समाधान के विषय में पहल करना ये श्री राम मंदिर निर्माण की दिशा में ज्योतिष के अनुकूल ग्रहों का ही प्रभाव है इसलिए इस अवसर को प्रयास पूर्वक हाथ से निकलने नहीं देना चाहिए ! ज्योतिष का काम अनुकूल अवसर उपलब्ध कराना है काम तो स्वयं ही करना होगा !यदि (14.7.2015 तक)" यह समय बातों और तैयारियों में ही निकल गया और श्री राम मंदिर निर्माण प्रारंभ न किया जा सका तो इस मुद्दे को सुलझाने का समय सन 2025 के बाद दूसरी बार आएगा !उस समय प्रियंकागाँधी की पहल पर श्री राम मंदिर निर्माण की दिशा में पथ प्रशस्त होगा !

आप भी देखिए वो भविष्यवाणी -

  • Friday, 16 May 2014को प्रकाशित की गई ये भविष्यवाणी आप पढ़ें निम्न लिखित लेख और खोलें यह लिंक -श्री राममंदिर के निर्माण के लिए ही भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है इसलिए भाजपा शीघ्र ही तारीख की घोषणा करे -see more... http://snvajpayee.blogspot.in/2014/05/19.html

कोई टिप्पणी नहीं: