यदि 'योग' शब्द से आपत्ति है तो योग को 'निरोग' कह लें कुछ और कह लें जिसमें संतोष हो वो कह लें किंतु सरकार की किसी योजना में रोड़ा न बनें !
इसीप्रकार से धर्म किसी को परिवार नियोजन की आज्ञा नहीं देता वो हिंदू धर्म ही क्यों न हो किंतु हिंदुओं ने देश की बढ़ती जनसंख्या की परिस्थितियों से चिंतित होकर परिवार नियोजन से समझौता किया अपेक्षा थी कि और लोग भी देश की चिंता को समझेंगे और सरकारी भावनाओं का आदर करेंगे किंतु उन्होंने समझना ठीक नहीं समझा और योजनाबद्ध ढंग से अपनी संख्या बढ़ाने में लगे हुए हैं धीरे धीरे हिन्दू अल्प संख्यक होते जा रहे हैं अब हिन्दुओं में भी दस दस बच्चे पैदा करने की माँग उठने लगी है आज वे भी अपने धर्म बचनों का सम्मान करना चाहते हैं "धनं धान्यं बहुपुत्रलाभः शत संवत्सरं दीर्घमायुः" जान संख्या बढ़े तो बढ़ेजो सबके साथ होगा वही हिन्दुओं के साथ होगा होने दो जब सारा देश भोगेगा तो हिन्दू भी भोगेंगे यदि हिन्दू ऐसा न भी करे तो उनकी जनसंख्या बढ़ेगी तो भी तो ढोना हिंदुओं को ही पड़ेगा उन्हें तो जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दे दिया जाएगा पिसेगा तो हिन्दू ही !
इसीप्रकार से धर्म किसी को परिवार नियोजन की आज्ञा नहीं देता वो हिंदू धर्म ही क्यों न हो किंतु हिंदुओं ने देश की बढ़ती जनसंख्या की परिस्थितियों से चिंतित होकर परिवार नियोजन से समझौता किया अपेक्षा थी कि और लोग भी देश की चिंता को समझेंगे और सरकारी भावनाओं का आदर करेंगे किंतु उन्होंने समझना ठीक नहीं समझा और योजनाबद्ध ढंग से अपनी संख्या बढ़ाने में लगे हुए हैं धीरे धीरे हिन्दू अल्प संख्यक होते जा रहे हैं अब हिन्दुओं में भी दस दस बच्चे पैदा करने की माँग उठने लगी है आज वे भी अपने धर्म बचनों का सम्मान करना चाहते हैं "धनं धान्यं बहुपुत्रलाभः शत संवत्सरं दीर्घमायुः" जान संख्या बढ़े तो बढ़ेजो सबके साथ होगा वही हिन्दुओं के साथ होगा होने दो जब सारा देश भोगेगा तो हिन्दू भी भोगेंगे यदि हिन्दू ऐसा न भी करे तो उनकी जनसंख्या बढ़ेगी तो भी तो ढोना हिंदुओं को ही पड़ेगा उन्हें तो जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दे दिया जाएगा पिसेगा तो हिन्दू ही !
यद्यपि परिवार नियोजन का फल हिन्दुओं को मिला हिंदुओं के कम बच्चे हुए तो उनकी परवरिश अच्छी हो गई शिक्षा एवं आर्थिक स्थिति सुधरनी ही थी वो सुधरी तब कहते हैं कि हम लोग पिछड़े हैं हमें तो आरक्षण चाहिए !आखिर क्यों चाहिए आरक्षण !दूसरे क्यों और कहाँ तक ढोवें आपकी गैर जिम्मेदारियों का बोझ !अगर आप अपना जीवन केवल धर्म के आधार पर ही चलाना चाहते हैं तो धर्म के लिए कुछ त्याग भी कीजिए और अल्प संख्यकों के नाम पर मत माँगिए अलग से सुविधाएँ तब तो तो योग पर एतराज उनकी दृष्टि से ठीक माना जा सकता है अन्यथा नहीं !
"योग पर महाभारत : मुस्लिम नेताओं ने जताया एतराज - ABP NEWS"
किंतु मुस्लिम नेताओं को एतराज क्यों यदि उन्हें नाम में ही आपत्ति है तो योग को निरोग या 'निरोगासन' कह लिया करें ! वैसे तो जब उनका योग से जब कोई लेना देना नहीं है तो हर काम में रोड़ा लगाने की आदत ठीक नहीं है श्री राम मंदिर बनाओ तो उन्हें एतराज !गीता पढ़ाओ तो उन्हें एतराज ! गो रक्षा की बात करो तो उन्हें एतराज ! आखिर वो चाहते क्या हैं कि सरकारें उनसे पूछ पूछकर काम करें और बहु संख्यक लोगों की भावनाएँ ठुकरा दी जाएँ !सोचने वाली बात है कि अगर बिना पैसे लगाए योग से रोग दूर भगाए जा सकते हैं तो ये सीधी सी बात उनकी समझ में क्यों नहीं आ रही है कल जब हिन्दू निरोग हो जाएँगे तब कहेंगे कि अल्प संख्यकों के साथ भेद भाव हुआ हिंदुओं को निरोग कर लिया गया अल्पसंख्यकों को रोगी बना दिया गया इसलिए हमारा चेकअप फ्री में करवाओ फ्री दवाएँ दिलवाओ ये करो तो यही करते रहो फिर विकास के लिए समय कब मिलेगा !और ऐसा न करो तो बुराई करते घूमेंगे कि हमारे साथ तो भेदभाव हो रहा है ये ढंग ठीक नहीं है न खुद आगे बढ़ेंगे न दूसरों बढ़ने देंगे !
इसी विषय में पढ़ें ये लेख -
"योग पर महाभारत : मुस्लिम नेताओं ने जताया एतराज - ABP NEWS"
किंतु मुस्लिम नेताओं को एतराज क्यों यदि उन्हें नाम में ही आपत्ति है तो योग को निरोग या 'निरोगासन' कह लिया करें ! वैसे तो जब उनका योग से जब कोई लेना देना नहीं है तो हर काम में रोड़ा लगाने की आदत ठीक नहीं है श्री राम मंदिर बनाओ तो उन्हें एतराज !गीता पढ़ाओ तो उन्हें एतराज ! गो रक्षा की बात करो तो उन्हें एतराज ! आखिर वो चाहते क्या हैं कि सरकारें उनसे पूछ पूछकर काम करें और बहु संख्यक लोगों की भावनाएँ ठुकरा दी जाएँ !सोचने वाली बात है कि अगर बिना पैसे लगाए योग से रोग दूर भगाए जा सकते हैं तो ये सीधी सी बात उनकी समझ में क्यों नहीं आ रही है कल जब हिन्दू निरोग हो जाएँगे तब कहेंगे कि अल्प संख्यकों के साथ भेद भाव हुआ हिंदुओं को निरोग कर लिया गया अल्पसंख्यकों को रोगी बना दिया गया इसलिए हमारा चेकअप फ्री में करवाओ फ्री दवाएँ दिलवाओ ये करो तो यही करते रहो फिर विकास के लिए समय कब मिलेगा !और ऐसा न करो तो बुराई करते घूमेंगे कि हमारे साथ तो भेदभाव हो रहा है ये ढंग ठीक नहीं है न खुद आगे बढ़ेंगे न दूसरों बढ़ने देंगे !
इसी विषय में पढ़ें ये लेख -
- योग क्या है ?योग में भी भ्रष्टाचार है क्या !see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_20.html
- योग में अड़ंगा लगाने वाला समाज नमाज करते समय जिस धरती पर सिर झुकाता है वो धरती खुदा होती है क्या ?see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_53.html
- मुस्लिम नेताओं को योग पर एतराज आखिर क्यों ?यदि 'योग' शब्द से आपत्ति है तो योग को 'निरोग' कह लें कुछ और कह लें जिसमें संतोष हो वो कह लें किंतु see more... http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_77.html
- नमाज करते समय 'धरती' की ओर शिर झुका सकते हैं तो 'योग' करते समय सूर्य की ओर क्यों नहीं झुका सकते ?'धरती' भी तो 'खुदा' नहीं होती !see more... http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_68.htm
- 'योग : जिनके लिए योग की सर्जरी कर दी जाए ?सूर्य नमस्कार छोड़ दिया जाए किंतु वे अपनी हठ नहीं छोड़ सकते !ये कैसा भाईचारा ! see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_14.html
- योगदिवस पर योग भी होगा या केवल कसरत बर्जिस और व्यायाम ही होगा ! see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_12.html
योग की आठ दिव्य सिद्धियाँ !योग सिद्ध व्यक्ति के पास असीम शक्तियाँ होती हैं ! जानिए कौन कौन सी -see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_99.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें