2019 में भाजपा के लिए सत्ता में वापसी कर पाना कठिन होगा !ऐसे में 2026 के बाद ही होता दिख रहा है मंदिर निर्माण !भाजपा हो या अन्य हिन्दू संगठन उनके लिए ये निम्न लिखित समय अच्छे बीते होंगे यदि ये सही है तो2026 के बाद ही बन पाएगा श्री राममंदिर !
25 -5 -1943 - से -19 -6-1944 तक
25 -5 -1943 - से -19 -6-1944 तक
9 -9-1954 से 5-10-1955 तक
21-8-12966 से 26-9-1967तक
4-8-1978 से 15-9-79 तक
3-7-1990से 10-8-1991तक
4-7-2002 से 30-7-2003 तक
19.6.2014 से 14.7.2015 तक
2-6-2026 से 28-6-2027तक
13-5-2038 से 2-6-2039 तक
यही समय ईस्वी 2 -9 -1527 में आया था जो 24 -9 -1928 तक रहा था इसमें हिन्दुओं ने खूब उत्साह पूर्वक धूमधाम से अपने धार्मिक उत्सव मनाए होंगे समय ही इतना अच्छा होता है किंतु ये सब हर्षोल्लास अधर्मियों से बर्दाश्त नहीं हुआ होगा विधर्मियों ने ये समय निकल जाने के बाद तोड़े होंगे हिन्दुओं के मंदिर और बनाई होगी बाबरी मस्जिद !
बंधुओ !19.6.2014 से 14.7.2015 तक के समय के इसी प्रभाव से सरकार बनी थी तब मंदिर बनाने का प्रयास किया जाता तो रास्ता निकल सकता था किंतु यदि ऐसा नहीं हो सका तो अब श्री राममंदिर निर्माण के लिए उत्तम समय होगा 2-6-2026 से 28-6-2027 के बीच इस समय भाजपा सरकार भी केंद्र में होगी !अब से 2-6-2026 तक के समय में मंदिर निर्माण के लिए जन जागरण हेतु भले ही कुछ न कुछ कार्यक्रम चलाते रहे जाएँ किंतु इस दिशा में किसी बड़ी सफलता की आशा 2-6-2026 के पहले नहीं की जानी चाहिए फिर भी प्रभु श्री राम कृपा से कुछ भी संभव हो सकता है ।
ये निम्न लिखित समय संकेत हिंदुत्व के लिए ,धार्मिकता के लिए,
आध्यात्मिकता ,सतोगुण आदि के लिए अच्छा होता है अर्थात इन समयों में हर
व्यक्ति की स्वतंत्र सोच सात्विक और धार्मिक होने लगती है लोग निजी
स्वार्थों से ऊपर उठाकर समाज के लिए भी अच्छा सोचने लगते हैं क्योंकि इन
समयों में अच्छे एवं धार्मिक लोगों की कामनाएँ पूर्ण होने लगती हैं इसलिए
आत्मसंतोष का भाव जगता है ऐसी परिस्थिति में दक्षिण पंथी संगठन या राजनैतिक
पार्टियों के प्रति समाज का विश्वास बढ़ता चला जाता है और प्रायः दक्षिण
पंथी राजनैतिक दल सत्ता प्राप्त कर लेते हैं फसलें अच्छी होती हैं कार्य
ब्यापार ठीक होता है समाज में खुशहाली होती है ।
ऐसा समय हर ग्यारह से तेरह वर्ष बाद आता है !कई बार ऐसे समयों में
दक्षिण पंथी लोगों के अत्यधिक उत्साही होने के कारण धार्मिक या दक्षिण पंथी
या भ्रष्टाचार विरोधी भावना जोर पकड़ जाती है और बहुत कुछ स्थायी भी करके
चले जाते हैं !ये समय ठीक गंगा जी की उस बाढ़ की तरह होता है जो बर्षात में
आती है कुछ दिन ठहरती और चली जाती है किंतु कुछ घर गिरा जाती है कुछ पेड़
पौधे गिर जाते हैं कुछ लोग बह जाते हैं तटों पर बहुत सारा रेत छोड़ जाती है
आदि आदि किंतु धरती की प्यास बुझा देती है बहुत सारी गन्दगी बहा ले जाती है
आदि अादि !
ठीक उसीप्रकार का यह समय भी होता है । इसका असर दिए हुए समय के एक दो
वर्ष बाद तक भी चला करता है किंतु जैसे बाढ़ का पानी धीरे धीरे उतरता जाता
है वैसे ही इस समय का प्रभाव भी धीरे धीरे घटता जाता है लगभग चार से पाँच
वर्ष तक तक पहुँचते पहुँचते इस समय का प्रभाव धीरे धीरे लगभग समाप्त सा हो
जाता है और फिर समाज में चारों तरफ से हाहाकार मचने लगता है कहीं बाढ़ कहीं
सूखा ओले आंधी तूफान आदि से फसलें मारी जाती हैं महँगाई बढ़ने लगती है
फसलें नष्ट होने से पाप प्रवृत्तियाँ बढ़ने से असंतुष्ठ जनता अपना गुस्सा
तत्कालीन सरकार पर निकाल देती है और सरकार के विरुद्ध भारी असंतोष पनपता है
जिससे दक्षिण पंथी सरकारों का पराभव होते चला जाता है इसके बाद बाम मार्ग
का उदय होता चला जाता है ।
2019 तक लोकप्रियता बनाए रख पाना भाजपा के लिए अत्यंत कठिन होगा फिर भी वर्तमान सरकार अपने सौ प्रतिशत काम का मूल्यांकन बीस प्रतिशत के बराबर करे यदि तैयारी इस प्रकार की हो और जनता को निजी तौर पर विश्वास में लिया जाए तभी संभव हो पाएगी भाजपा की पुनर्वापसी !ऐसे भी 2017 में काँग्रेस की ओर प्रियंका को सौंपी जा सकती है काँग्रेस पार्टी की वागडोर इस पराभव का मूल्यांकन भी करके चलना होगा भाजपा को !
इसी विषय इन पढ़ें हमारा ये लेख भी -
इसी विषय इन पढ़ें हमारा ये लेख भी -
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे अच्छा समय निकल गया अब कब बनेगा श्री राम मंदिर ?
19.6.2014 से प्रारम्भ होकर 14.7.2015 तक का समय निर्माण के लिए सर्वोत्तम था जो निकल गयाsee more....... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2014/12/blog-post_3.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें