जो लोग डॉक्टरों को फीस दे सकते हैं वकीलों आदि को दे सकते हैं वे ज्योतिषियों के पास क्यों पहुंचते हैं अपना रोना धोना लेकर !ऐसे लोग ही पैदा करते हैं शास्त्रीय विषयों में भ्रष्टाचार !
बंधुओ !कुंडली दिखाने लिए फेसबुक का माध्यम ठीक नहीं है क्योंकि भविष्य ज्ञान कोई सामान्य विधा नहीं है और इतनी आसानी से पता लग जाती होगी ये भी नहीं सोचना चाहिए
!टेलीविजन चैनलों पर जो लोग
ज्योतिष के विषय में बोला करते हैं उनमें से 99 प्रतिशत लोग ज्योतिष नहीं होते वो तो नग नगीना
व्यापारी होते हैं इसलिए उन्हें ब्यापारिक झूठ बोलकर कस्टमरों को फँसाना ही होता है क्योंकि उन्हें नग नगीने यंत्र तंत्र ताबीज
बेचने होते हैं किंतु भविष्य संबंधी प्रश्नों का उत्तर इस प्रकार से नहीं जाना जा सकता पहले तो पंचांग पद्धति से कुंडली बनानी होती है वो ही काफी कठिन काम होता है उसमें समय भी लगता
है परिश्रम भी !बिना किसी स्वार्थ के कोई ऐसा क्यों करेगा !
बंधुओ !आप अपनी आत्मा से स्वयं पूछिए कि यदि आपने ज्योतिष या किसी अन्य विषय को
संपूर्ण समय देकर अत्यंत परिश्रम करते हुए गुरुसेवा पूर्वक पढ़ने में 12
वर्षों तक समय दिया हो तब ज्योतिषाचार्य (MA in Jyotish )जैसी डिग्री
हासिल की हो उसके बाद कम से कम तीन वर्षों तक Ph D करने में समय दिया हो
इसके बाद समाज को 'ज्योतिषसेवा' यदि आप फ्री में उपलब्ध कवाएँगे तो कैसे ?और यदि ऐसा करेंगे तो धन कमाने के लिए भी तो कोई न कोई काम आपको करना पड़ेगा । नग नगीने यंत्र तंत्र ताबीजों या 'कालसर्पदोष' बताने जैसा ड्रामा करना पड़ सकता है आपको !लोगों को झूठ साँच बोलकर लूटना पड़ सकता है आपको !
दूसरी ओर यदि आप ईमानदारी पूर्वक ज्योतिष विज्ञान के द्वारा समाज को लाभ
पहुँचाना चाहते हों किंतु उसके अनुशार समाज का सहयोग यदि आपको न मिले तो आप
ज्योतिष विज्ञान और समाज के बीच केवल अपना बलिदान
देकर अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा अकेले कब तक पीटते रहेंगे आप !
बंधुओ !ज्योतिष संबंधी प्रश्न उत्तर आजकल लोग रास्ते चलते पूछने बताने लगते हैं टीवी चैनलों पर तुम पूछो वो बताने लगे उन्होंने निश्चित कर रखा होता है कि किससे क्या बोलकर नग नगीने बेचना है वही वो करते हैं बाकी ज्योतिष पढ़े लिखे लोग टीवी चैनलों तक पहुँच ही नहीं पाते हैं क्योंकि उन्हें लोगों से झूठ साँच बोलकर लूटना नहीं आता और लूटेंगे नहीं तो अपनी जेब से लाखों करोड़ों रुपए महीने कोई क्यों देगा टीवी चैनलों को !ये धन आएगा कहाँ से कहीं तो 'कालसर्प' फिट ही करना पड़ेगा !
बंधुओ !जब कोई आपसे ज्योतिष सम्बन्धी प्रश्न पूछने के लिए आपको अपना जन्म समय तारीख आदि देता है तो आपको कंप्यूटर पर भरोसा न करके उस जन्म सन का पंचांग खोजना होगा उसके बाद संबंधित प्रश्न के विषय में जरूरी गणित करके कुंडली बनानी होगी तब निकलेगा उस प्रश्न का उत्तर जो किसी की तरक्की या शिक्षा ,बीमारी या मकान दुकान आदि किसी विषय से जुड़ा होगा जिसमें उसके सफल या असफल होने का निर्णय होगा किंतु उससे आपको क्या लाभ होगा ये भी देखना होगा आपको !
आप की अपनी सांसारिक आवश्यकताएँ होंगी, परिवार होगा उनकी आवश्यकताएँ होंगी !आप कहाँ से पूरा करेंगे अपने एवं अपने परिवार के सपने कब तक उनसे झूठ बोलकर अपनी जिम्मेदारियों से भागते रहेंगे !अक्सर संपन्न और बड़े लोग अपनी ज्योतिषीय जरूरतों के कारण आप से जुड़ते हैं किंतु केवल अपने लिए न कि आप के लिए तभी वो बड़े लोग हैं जो पेड़ दूसरों को छाया देने में पड़ जाते हैं वो अधिक बढ़ नहीं पाते हैं और जो किसी को छाया नहीं देते वो ताड़ खजूर आदि की तरह ऊपर तक चले जाते हैं अर्थात बड़े आदमी बन जाते हैं ।
ऐसे बड़े लोगों का आपसे जब अपना कोई काम पड़ता है तो धन न खर्च हो इसलिए आपके साथ पारिवारिक संबंध बनाने का नाटक करते हैं आपको भाई साहब आदि कहने लगेंगे और जब उनका काम निकल जाता है तब आपको पंडित जी कहने लगते हैं और इसके बाद अापसे पीछा छोड़ाने के लिए आपको गरीब मानकर आपकी और आपके परिवार की उपेक्षा करने लगते हैं ।
जो लोग अपने कम पढ़े लिखे बच्चों को भी लाखों रूपए कमवाने की जुगत भिड़ाने आपके पास आएँगे वही आपकी भारी भरकम योग्यता का मूल्य कौड़ियों में चुकाना चाहेंगे !वो कभी ये सुनना भी पसंद नहीं करेंगे कि आप भी अपने परिवार के साथ सुख सुविधा पूर्वक जी सकें वो आपके प्रति इतनी गन्दी दृष्टि रखते हैं !यदि वो आपके रिश्तेदार हैं तो भी वो रिश्तेदारी की दुहाई दे देकर अपने सारे काम आपसे फ्री में लेंगे किंतु जब बारी उनकी आएगी तब न केवल आपसे भारी भरकम पैसे वसूलेंगे इसके बाद भी आपको गरीब मानते और बताते रहेंगे अपितु समय समय पर आपको एवं आपके परिवार को अपमानित भी करते रहेंगे !
जब आप अपने आवश्यक कामों के लिए अपने परिचितों के पास जाएँगे तो वो आपको आपके काम के पैसे देते रहे हों या न देते रहे हों या काम देते रहे हों किंतु अपनी फीस आपसे बढ़ चढ़कर वसूलेंगे !इसी प्रकार से अपने प्रोडक्ट के बढ़ा चढ़ाकर पैसे वसूलेंगे! ऊपर से आपके ज्योतिषीपन पर ब्यंग्य करेंगे !ईश्वर न करे किंतु सुख दुःख सबके ही जीवन में आता जाता रहता है उसी क्रम में जब आप पर कोई दुःख तकलीफ आएगी तब वही तुम्हारे चहेते लोग तुम्हारी पीड़ाओं को केवल तुम्हारे गलत कर्मों का फल ही नहीं बताएँगे अपितु ये भी फब्तियाँ कसेंगे कि बड़े ज्योतिषी बनते थे अब अपने को क्यों नहीं ठीक कर लिया !तब वो भूल जाते हैं कि भविष्य के पूर्वानुमान लगाने का मतलब ये कतई नहीं है कि तुम भविष्य को अपने आधीन कर लोगे !ये जानते हुए भी वे आप पर ब्यंग्य कसेंगे !
इसलिए आपही सोचिए कि शास्त्रीय ज्योतिषी के रूप में बिना पैसे लिए हुए ईमानदारी पूर्वक क्या आप कर सकेंगे किसी की ज्योतिष सेवा !और यदि नहीं तो हमसे भी ऐसी आशा न रखी जाए और हमें वो जलालत का जीवन जीने के लिए मजबूर न किया जाए जो आप स्वयं नहीं जीना चाहते !
इसलिए कृपया हमारी फेसबुक पर या मैसेज पर या मोबाईल मैसेज पर या फोन पर हमें यूँ ही डिस्टर्ब न करें यदि आपको वास्तव में अपने भविष्य से जुड़ा कोई प्रश्न पूछना जरूरी ही है तो कृपया ज्योतिष विद्या एवं विद्वान का सम्मान करते हुए कृपया इस लिंक को खोलिए और पढ़िए -http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/p/blog-page_10.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें