मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

वायुप्रदूषण

                वायुप्रदूषण 26 अक्टूबर से ही क्यों बढ़ा ? जानिए अब तक का सबसे बड़ा रिसर्च !     

 खुल गया वायुप्रदूषण बढ़ने घटने का रहस्य ! सच हुई तीन महीने पहले की गई मेरी भविष्यवाणी सच हुई !

   "26 अक्टूबर से बढ़ेगा वायुप्रदूषण !' यह भविष्यवाणी 23 जुलाई को ही मैंने पीएमओ को भेज दी थी !देखिए यह मेल - 

     26 अक्टूबर से ही बढ़ना शुरू हुआ है वायु प्रदूषण ! आप स्वयं देखिए -

   मेरी भविष्यवाणी सच होने का मतलब है कि वायु प्रदूषण बढ़ने का कारण न ईंट भट्ठे हैं और न ही निर्माण कार्य | पटाका फोड़ने और पराली जलाने से भी नहीं बढ़ता है वायु प्रदूषण !उद्योगों एवं वाहनों से निकलने वाले धुएँ से भी वायु प्रदूषण नहीं बढ़ता है !

     धुआँ और धूल की अधिकता से ही यदि वायु प्रदूषण बढ़ता होता तब तो यूक्रेन और गाजापट्टी में हो रहे इतने बड़े बड़े विस्फोटों से वहाँ का आसमान अब तक वायुप्रदूषण से काला हो चुका होता !

   वायु प्रदूषण बढ़ने का कारण और पूर्वानुमान पता लगाने के लिए मैंने जिस विज्ञान की खोज की है उसके अलावा ऐसा कोई विज्ञान ही नहीं है |जिसके द्वारा वायु प्रदूषण बढ़ने का कारण खोजना और पूर्वानुमान पता लगाना संभव हो | इसके बिना वायुप्रदूषण बढ़ने पर अंकुश लगाया जाना संभव नहीं है |

     ऐसी परिस्थिति में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए  जिन जिन कार्यों को जिम्मेदान मानकर उन्हें प्रतिबंधित करके समाज को परेशान किया जाता है | उसपर पुनर्बिचार किया जाना चाहिए ! 

        वैज्ञानिक असफलता का दंड समाज क्यों भुगते !

 

  

 इंडिया की जगह भारत नाम होने से भारत के साथ इजरायल रखेगा मधुर संबंध

भी वायु प्रदूषण बढ़ने का कारण नहीं है और न ही

 

 

मान्यवर सादर प्रणाम 

विषय: वायुप्रदूषण बढ़ने से संबंधित जनहित में विनम्र निवेदन !

    महोदय,

     आपसे मेरा विनम्र निवेदन यह है कि वायुप्रदूषण बढ़ने के कारणों पर अंकुश लगाने के लिए उद्योग वाहन ,भवननिर्माण या पराली जलाने जैसे केवल प्रत्यक्ष कारकों को ही जिम्मेदार माना जाना इसलिए तर्कसंगत नहीं है,क्योंकि ऐसे प्रत्यक्ष कारणों के एक जैसे विद्यमान रहने पर भी वायुप्रदूषण  कुछ दिनों में बहुत अधिक बढ़ जाता है,जबकि उन्हीं परिस्थितियों में कुछ दिन कम रहते देखा जाता है | ऐसा क्यों होता है इसका प्रत्यक्ष कारण खोजे बिना ऐसे कार्यों पर रोक लगाना जनहित में नहीं है |

    भारत के प्राचीन गणितविज्ञान के आधार पर वायु प्रदूषण बढ़ने संबंधी वास्तविक कारणों को खोजने के लिए मैं पिछले कुछ दशकों से अनुसंधान करता आ रहा हूँ | इसके आधार पर वायुप्रदूषण बढ़ने के विषय में लगाए गए पूर्वानुमान भी सही निकलते देखे जा रहे हैं |  

 

 

और कम होने के विषय में पूर्वानुमान लगाता हूँ जो प्रायः सही निकलता है|इससे भी यह प्रतीत होता है कि  इसीलिए कई बार प्रत्यक्ष कारण एक जैसे रहने पर भी कुछ दिनों के लिए वायु प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ जाता है और उन्हीं परिस्थितियों में कुछ दिन के लिए कम हो जाता है | 

          

कोई टिप्पणी नहीं: