रविवार, 19 नवंबर 2023

tanal

1.  12-11-2023   रविवार को सुबह उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सड़क के लिए बन रही सुरंग का एक हिस्सा गिर गया जिससे क़रीब 40 मज़दूर उसमें फंस गए. तब से सुरंग का मलबा निकालने का काम किया जा रहा है.-स्वाती वात 

2. 15\16-11-2023  गुरुवार सुबह करीब 2:02 बजे 3.1 तीव्रता का भूकंप उसी सुरंग स्थल पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आया।ज्येष्ठा सन्निपात 

3.सरकार की हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनएचआईडीसीएल (NHIDCL) ने कहा कि  17-11-2023 "शुक्रवार देर शाम कुछ चटकने जैसी आवाज़ आई जिसके बाद सुरंग में दहशत का माहौल हो गया." डर जताया जाने लगा सुरंग की छत गिर सकती है.एनएचआईडीसीएल ने एक बयान जारी कर कहा कि "सुरंग के और धंसने की आशंका के चलते फिलहाल बचाव अभियान रोक दिया गया है."-पूषा  -कफ

4.रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी अमेरिका से आई ऑगर मशीन की बेयरिंग खराब हो गई, जिसके कारण मशीन पाइप पुश नहीं कर पा रही है। इस कारण ऑगर मशीन से भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया। इसके साथ ही टनल में पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुक्रवार शाम से रूक गया है।शुक्रवार दोपहर 2 बजे से लेकर शनिवार सवेरे तक स्थिति जैसी की तैसी ही बनी हुई है | 

5. इस तरह की मशीन देश में दिल्ली और इंदौर में ही है। दिल्ली की मशीन पहले ही मौके पर भेज दी गई थी, लेकिन उसका उपकरण टूटने के कारण उसने काम बंद कर दिया। इसके बाद दूसरी मशीन को घटनास्थल पर पहुंचने की कवायद की गई। इस बार मशीन के साथ उपकरण भी भेजे गए है, ताकि खराब होने की स्थिति में वहां पर ही मशीन के उपकरण बदले जा सके।इंदौर से भेजी गई मशीन का वजन 14 टन है,जबकि उसके उपकरण का वजन 15 टन है।  

 

बुधवार को, "असफल" उपकरण को बदलने के लिए दिल्ली से एक भारी ड्रिलिंग मशीन को हवाई मार्ग से लाया गया, जिसका उपयोग पहले 40 श्रमिकों के लिए रास्ता बनाने के लिए किया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: