किन्तु मुलायम सिंह जी को यह संशय अब क्यों हो रहा है ?जबकि मायावती जी के साथ राजनीति में वो काम तो पहले से ही कर रहे हैं !
मुलायम सिंह जी इसमें समस्या क्या है ?और मायावती जी के लिए इसमें बुरा मानने वाली बात क्या है!वैसे भारतीय परंपरा में किसी भी अविवाहिता लड़की या महिला को इन तीनों सम्बोधनों से सम्बोधित किया जा सकता है । लड़कियों का जब तक विवाह नहीं होता है तब तक उन्हें कुमारी मानने की अपनी परंपरा है किन्तु रजः प्रवर्तन के बाद कन्या नहीं कहा जा सकता है। कई बार कुछ अविवाहित लड़के लड़कियों या स्त्री पुरुषों का चारित्रिक पक्ष संदिग्ध होता है उनके चारित्रिक प्रदूषण पर बातें बड़ी बड़ी होती सुनी गई हैं किन्तु इस सच्चाई से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि वैवाहिक घोषणा से पूर्व उन्हें व्यभिचारी ब्यभिचारिणी आदि कुछ भी कहा या माना जाए किन्तु उनकी स्थाई ,सर्वविदित एवं मर्यादित संज्ञा तो कुमारा या कुमारी ही रहेगी ।
मुलायम सिंह जी इसमें समस्या क्या है ?और मायावती जी के लिए इसमें बुरा मानने वाली बात क्या है!वैसे भारतीय परंपरा में किसी भी अविवाहिता लड़की या महिला को इन तीनों सम्बोधनों से सम्बोधित किया जा सकता है । लड़कियों का जब तक विवाह नहीं होता है तब तक उन्हें कुमारी मानने की अपनी परंपरा है किन्तु रजः प्रवर्तन के बाद कन्या नहीं कहा जा सकता है। कई बार कुछ अविवाहित लड़के लड़कियों या स्त्री पुरुषों का चारित्रिक पक्ष संदिग्ध होता है उनके चारित्रिक प्रदूषण पर बातें बड़ी बड़ी होती सुनी गई हैं किन्तु इस सच्चाई से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि वैवाहिक घोषणा से पूर्व उन्हें व्यभिचारी ब्यभिचारिणी आदि कुछ भी कहा या माना जाए किन्तु उनकी स्थाई ,सर्वविदित एवं मर्यादित संज्ञा तो कुमारा या कुमारी ही रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें