रविवार, 29 नवंबर 2015

मोदी सरकार मुंबई आतंकी हमले से ज्यादा खतरनाक है क्या ?

अभिनेता की पत्नी मुंबई आतंकी हमले के समय नहीं डरीं आज उन्हें डर लग रहा है आखिर क्यों ?आज ऐसा क्या हुआ है ?बंधुओ !असहिष्णुता नाम की आग लगाने वालों में किसका उद्देश्य क्या हो सकता है सरकार को इस बात की तह तक तो जाना चाहिए !
     मुंबई के उन हमलावरों पर इतना भरोसा क्यों था और मोदी सरकार पर क्यों नहीं है ?तब अपनी सुरक्षा  को लेकर चिंता क्यों नहीं हुई अब क्यों हो रही है ?जबकि वो तो आए ही नर संहार के उद्देश्य से थे और उन्होंने किया भी वही किंतु मोदी सरकार ने ऐसा क्या किया है किं उस पर अविश्वास हो रहा है वो भी साधारण नहीं अपितु ऐसा कि देश छोड़ने के भाव ! वो भी घर के अंदर नहीं बाकायदा टीवी चैनल पर बोलकर मोदी सरकार पर दबाव बनाना जरूरी क्यों समझा गया ?निजी तौर पर मेरा मनना है कि ये सब कुछ अचानक नहीं हुआ अपितु सुनियोजित था किंतु ऐसा किया क्यों गया ?इसके पीछे उद्देश्य क्या क्या हो सकता है उसे जरूर खोजा जाना चाहिए !
    मोदी जी विकास के लिए तो प्रयासरत हैं ही साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार  आतंकवाद के विरुद्ध भी मुहिम चला रखी है सामान्यतौर पर तो इन बातों पर सहमति सबकी है ही किंतु यदि उनकी इस कार्य शैली से किसी को आपत्ति नहीं है तो मोदी सरकार के विरोध में इतना हो हल्ला मचा क्यों हुआ है !रही बात कुछ बाबाओं के हिंदूवादी भाषणों कि तो वो तो हमेंशा बोलते  रहते हैं पिछली सरकारों के समय भी तो बोलते थे तब कौन उन्हें शूली पर लटका दिया गया था !यदि तब नहीं तो अब मोदी सरकार से ऐसी आशाएँ क्यों लगाए बैठे हैं मुट्ठी भर साहित्यकार और कुछ अभिनेता नेता आदि आदि ?

मोदी सरकार में डर किस बात का !और डरे कौन ?   
    इस समय दुनियाँ आतंकवाद से जूझ रही है रोज सुना जा रहा है कि मानवता के विरोधी लोग पैर पसारते चले जा रहे हैं ऐसे विषम समय में देश का साथ छोड़कर भागने की बात करने वालों की गतिविधियों पर रखी जाए निगरानी !अन्यथा देश की सरकार से यदि किसी को कोई शिकायत है तो देश में रहकर समाधान क्यों न खोजा  जाए !
  जिस समय मोदी जी भ्रष्टाचार और आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध छेड़े हुए हैं ऐसी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति के द्वारा देश छोड़कर जाने की बात करना शंका पैदा करता ही है । वैसे भी जो लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ऐसी किसी गतिविधि में सम्मिलित हों तो उन्हें जरूर डरना चाहिए और ऐसे डरने वालों पर सरकार को निगाह रखनी चाहिए और ऐसे लोगों को भागने भी नहीं दिया जाए !ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जानी चाहिए !आतंकवादी संगठनों के द्वारा मानवता के विरुद्ध सम्पूर्ण विश्व में आज जाल फैलाया जा रहा है ऐसे में कोई व्यक्ति अचानक कहने लगे कि मेरी पत्नी कहती है कि मुझे तो देश में डर लगता  है और उस डर का कोई प्रमाणित कारण न बताए तो ऐसे लोगों पर शंका होना स्वाभाविक है !हिंदुओ और हिन्दुतानियों से डरने डरने का तो बहाना है कारण कुछ और भी हो सकता है ।
पढ़ें हमारा ये लेख भी - 
जिस महिला को हिंदूधर्म पसंद ही न आया हो उसे हिंदुस्तान पसंद आएगा ऐसी उम्मींद ही क्यों ?
see more....http://sahjchintan.blogspot.in/2015/11/blog-post_12.html

 

कोई टिप्पणी नहीं: