भ्रष्टनेताओं और पाखंडीसाधुओं ने बर्बाद किया है देश !इनके पाखंड और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ना होगा वैचारिक युद्ध !
पाखंडी साधू धर्म की बड़ी बड़ी बातें करते हैं और भ्रष्टाचारी नेता कानून की किंतु पाखंडी साधू लोग शास्त्र नहीं पढ़ते इसलिए धर्म का ज्ञान नहीं होता और भ्रष्ट नेता संविधान नहीं पढ़ते इसीलिए कानून का ज्ञान नहीं होता !पाखंडी साधू धर्म का भय देकर और भ्रष्ट नेता कानून का भय देकर समाज को अनाप शाप लूटते हैं पाखंडी साधू लोग पापियों के उद्धार की बातें करते हैं और भ्रष्ट नेता दलितों के उत्थान की बात करते हैं किंतु टार्गेट दोनों का ही समाज को लूटना होता है इस प्रकार से लूटपाट कर दोनों के दोनों समाज का हिस्सा हड़प कर सब सुख भोगते हैं इनके निजी जीवन में सारी मर्यादाएँ तार तार होती हैं फिर भी ये दोनों ही समाज की आँखों में धूल झोंका करते हैं पाखंडी साधू हों या भ्रष्ट नेता ब्यापार तो इनके लिए बहाना होता है किंतु संपत्ति सारी लूट पाट कर अनेकों के हिस्से हड़प कर एकत्र की गई होती है किंतु ये राज छिपाकर दोनों रखते हैं पाखंडी साधू लोग पापियों से कहते हैं दान करो किंतु खुद समेत कर रख लेते हैं इसी प्रकार भ्रष्ट नेता दलितों की हमदर्दी दिखा दिखा कर सुख सुविधाएँ संपत्ति माँगते हैं और खुद लूट कर ले जाते हैं दलित बेचारे दलित ही बने रहते हैं जबकि नेता जी हो जाते हैं अरबोंपति !ऐसे पाखंडी साधू जब घबड़ाते हैं तो राजनीति की बातें करने लगते हैं और भ्रष्ट नेता जब फँसने लगता है धार्मिक दिखने का नाटक करने लगता है !पाखंडी साधू हों या भ्रष्ट नेता ये दोनों अपनी अपनी ताकत दिखाने के लिए करते हैं बड़ी बड़ी रैलियाँ !नेता इस लोक को ठीक करने के भाषण देता है और साधू उस लोक को !एक लाल कपड़ों में और दूसरे सफेद में लिपेटते हैं अपने अपने शरीर !इन पाखंडियों और भ्रष्टों के विरुद्ध हमारे "राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोधसंस्थान " ने छेड़ रखा है जन जागरण अभियान !
हमारा संकल्प :- स्वस्थ ,सजीव ,संस्कारित तथा सदाचारी समाज का निर्माण एवं सभी प्रकार के भ्रष्टाचारों के विरुद्ध शास्त्रीय जनजागरण ! भागवत को भोगवत बनाने वाले नचैया गवैया मजनुओं या संन्यास का सत्यानाश करने वाले बाबाओं और ज्योतिष ,तंत्र आदि के नाम पर भाग्य बदलने एवं बनाने वाले ज्योतिषकारीगरों के विरुद्ध वैचारिक युद्ध का एलान ! साथ ही अंधविश्वास फैलाने वाले फर्जी झोलाछाप ज्योतिषियों से समाज की रक्षा का संकल्प !सभी प्रकार के ज्योतिष आदि शास्त्रीय प्रमाणित ज्ञान विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए आप भी हमारी मदद करें !-"राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान"
आवश्यक सूचना - बंधुओ एवं बहनो !यदि आपका ज्योतिष (कुंडली)वास्तु आदि से जुड़ा कोई निजी प्रश्न हो तो कृपया हमारे फेस बुक के मैसेज वाक्स में लिखने के बजाए हमारे Gmail पर भेजें !आपको हमारे संस्थान से मैसेज अवश्य भेजा जाएगा जिसे आपको फॉलो करना होगा !हमारे संस्थान द्वारा बिना किसी बहम के सरल उपायों के साथ पारदर्शिता पूर्वक ये सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है आप भेज सकते हैं अपनी डेट आफ बर्थ या अन्यज्योतिष (कुंडली)एवं वास्तु आदि से संबंधित सभी प्रश्न : Gmail - shastrvigyan@gmail.com
हमारा संकल्प:-स्वस्थ,सजीव,संस्कारित तथा सदाचारी समाज का निर्माण !धार्मिक भ्रष्टाचारों के विरुद्ध शास्त्रीय जनजागरण का आह्वान !ज्योतिष ,तंत्र आदि के नाम पर पाखंड करने वाले भ्रष्टाचारी शास्त्र द्रोहियों के विरुद्ध वैचारिक युद्ध का एलान ! 'भागवत'को'भोगवत' बनाने वाले ब्यभिचारी नचैयों गवैयों और संन्यास का सत्यानाश करने वाले बाबाओं के षड्यंत्रों को रोकने हेतु शास्त्रीय ज्ञान विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए आप भी हम से जुड़ें और करें हमारी मदद -राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें