सभी भाई बहनों से विनम्र निवेदन -
सम्माननीय योग गुरु बाबा रामदेव जी को सिद्ध
करना चाहिए कि उन्होंने ज्योतिष अर्थात शनि राहु केतु एवं साढ़े साती की गणना को पाखंड किस आधार पर कहा है !क्या वे ज्योतिष को नहीं मानते या फलित ज्योतिष को नहीं मानते !आयुर्वेद को मानते हैं या नहीं ये उन्हें स्पष्ट करना चाहिए !आयुर्वेद भी पूरा मानते हैं या अपनी सुविधानुसार उसका कुछ अंश मानते हैं और यदि आयुर्वेद पूरा मानते हैं तो आयुर्वेद के बड़े ग्रंथों में जो ज्योतिष का प्रयोग मिलता है उसे वो क्या मानते हैं ।यदि आयुर्वेद के ग्रंथों में वास्तुशास्त्र का प्रयोग मिलता है ग्रहों और नक्षत्रों के फल का वर्णन है, ग्रहों की शांति का वर्णन है, ग्रहों की शांति के लिए नग नगीनों को धारण करने का वर्णन है ,शकुनों अपशकुनों का वर्णन है, स्वप्नों के दर्शन के फल का वर्णन है ,शरीर के लक्षणों और चिन्हों का वर्णन है जिसे सामुद्रिक कहा जाता है ! यहाँ तक कि आयुर्वेद के प्रमुख 6 अंगों में ही "भूतविद्या" का भी वर्णन है ।जिसमें वो सरे विषय आते हैं जिनका उपहास उड़ाया गया है !ये सारे विषय फलित ज्योतिष शास्त्र के हैं जिनका प्रयोग आयुर्वेद के ग्रंथों में मिलता है !
भगवान धन्वंतरि ने सुश्रुत से ये भी कहा है कि आयुर्वेद में आयुर्वेद के अलावा भी जिन शास्त्रों का वर्णन है उसका अध्ययन उन्हीं शास्त्रों से करना चाहिए 'अन्यशास्त्रोपन्नानाम् ' इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि एक हि शास्त्र को पढ़ने वाला व्यक्ति शास्त्र के निश्चय को नहीं जान सकता इसलिए जिसने बहुत शास्त्र पढ़े हों वही चिकित्सकशास्त्र को समझ सकताहै !
एक शास्त्रमधीयानो न विद्याच्छास्त्र निश्चयम् |
तस्मात् बहु श्रुतः शास्त्रं विजानीयात् स चिकित्सकः ||
इस वाक्य से चिकित्सक के लिए भगवान धन्वंतरि का आदेश है कि ज्योतिष आदि सभी शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए !इसके बाद भी रामदेव जी के द्वारा ज्योतिष वास्तु नग नगीना एवं वास्तुविद्या की निंदा करने का आधार क्या है !ये बात उन्हें सिद्ध करनी चाहिए ।
यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो मैं उनके अपने द्वारा अपनाए गए संन्यास,योग,आयुर्वेदएवं व्यापार के विषय से जुड़े प्रश्न पूछूँगा और उनके अपने मुख से उनके अपने आचार व्यवहार एवं व्यापार के विषय में जानना चाहूँगा कि ये कितना शास्त्रीय है और कितना पाखंड है या इसमें पाखंड बिलकुल नहीं है शत प्रतिशत शुद्ध सात्विक एवं शास्त्रीय है ।
मेरा उद्देश्य किसी का अपमान करना कतई नहीं है हम चाहते हैं कि शास्त्रों के विषय में भ्रम न फैलाया जाए और शास्त्रीय सत्यता का सम्मान हो !अन्यथा आयुर्वेद के लोग ज्योतिष की निंदा करने लगें और ज्योतिषी लोग आयुर्वेद की निंदा करें तो इससे अंततः नुक्सान शास्त्र और संस्कृति का ही होगा इसे बचाया जाना चाहिए ।
जहाँ तक ज्योतिष के क्षेत्र में पाखंडियों के भ्रम फैलाने की बात है तो धर्म से लेकर चिकित्सा, राजनीति,विज्ञान आदि से संबंधित कोई भी क्षेत्र पाखण्डों से अछूता नहीं है !यदि कोई हमारी बात से सहमत न हो तो वो हमें चुनौती दे मैं सिद्ध करने को तैयार हूँ !जहाँ तक बात ज्योतिष की है इसका पाखण्ड दूर करने के लिए सरकार को ज्योतिष का काम करने की अनुमति मेडिकल की तरह ही केवल उन्हीं लोगों को देनी चाहिए जिन्होंने सरकार के किसी विश्वविद्यालय से पढ़कर ज्योतिष विषय में डिग्री ली हो !साथ ही वही उपाय बतावें जो शास्त्र से प्रमाणित कर सकें !इतना करने मात्र से ज्योतिष के क्षेत्र में फैला पाखंड रुक जाएगा !
वैसे भी बाबा रामदेव जी ने केवल पाखंडी ज्योतिषियों की ही निंदा नहीं की है अपितु उन्होंने ज्योतिष शास्त्र की निंदा की है । इसका स्पष्टीकरण भी उन्होंने एक ऐसे ग्रन्थ को उद्धृत करते हुए दिया है जो लिखा ही इस पद्धति पर गया है कि जो अपने को समझ में न आए उसे गलत पाखण्ड आदि कुछ भी कह दो !किंतु ये ढंग ठीक नहीं है फिर भी मैं बड़ी विनम्रता पूर्वक बाबा रामदेव जी से जानना चाहता हूँ कि उनके ज्योतिष विरोधी बयान के आधारभूत तर्क और प्रमाण क्या हैं !
रामदेव जी ने ज्योतिष और ज्योतिषियों के विषय में क्या कहा है यह जानने के लिए खोलें ये लिंक और पढ़ें -
IBN -7
रामदेव बोले, रत्नशास्त्र-वास्तुशास्त्र पाखंड, 'कृपा' के कारोबारी ढोंगी! see more...http://khabar.ibnlive.com/news/desh/baba-ramdev-yoga-day-faridabad-nirmal-baba-gemmology-492348.html
दैनिक जागरण -
समाज को गर्त में धकेल रहे हैं पाखंडी !-बाबा रामदेव
see more.... http://www.jagran.com/haryana/faridabad-14187390.html
You Tube -see more... https://www.youtube.com/watch?v=lAaw9a57j9Q
सम्माननीय योग गुरु बाबा रामदेव जी को सिद्ध
करना चाहिए कि उन्होंने ज्योतिष अर्थात शनि राहु केतु एवं साढ़े साती की गणना को पाखंड किस आधार पर कहा है !क्या वे ज्योतिष को नहीं मानते या फलित ज्योतिष को नहीं मानते !आयुर्वेद को मानते हैं या नहीं ये उन्हें स्पष्ट करना चाहिए !आयुर्वेद भी पूरा मानते हैं या अपनी सुविधानुसार उसका कुछ अंश मानते हैं और यदि आयुर्वेद पूरा मानते हैं तो आयुर्वेद के बड़े ग्रंथों में जो ज्योतिष का प्रयोग मिलता है उसे वो क्या मानते हैं ।यदि आयुर्वेद के ग्रंथों में वास्तुशास्त्र का प्रयोग मिलता है ग्रहों और नक्षत्रों के फल का वर्णन है, ग्रहों की शांति का वर्णन है, ग्रहों की शांति के लिए नग नगीनों को धारण करने का वर्णन है ,शकुनों अपशकुनों का वर्णन है, स्वप्नों के दर्शन के फल का वर्णन है ,शरीर के लक्षणों और चिन्हों का वर्णन है जिसे सामुद्रिक कहा जाता है ! यहाँ तक कि आयुर्वेद के प्रमुख 6 अंगों में ही "भूतविद्या" का भी वर्णन है ।जिसमें वो सरे विषय आते हैं जिनका उपहास उड़ाया गया है !ये सारे विषय फलित ज्योतिष शास्त्र के हैं जिनका प्रयोग आयुर्वेद के ग्रंथों में मिलता है !
भगवान धन्वंतरि ने सुश्रुत से ये भी कहा है कि आयुर्वेद में आयुर्वेद के अलावा भी जिन शास्त्रों का वर्णन है उसका अध्ययन उन्हीं शास्त्रों से करना चाहिए 'अन्यशास्त्रोपन्नानाम् ' इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि एक हि शास्त्र को पढ़ने वाला व्यक्ति शास्त्र के निश्चय को नहीं जान सकता इसलिए जिसने बहुत शास्त्र पढ़े हों वही चिकित्सकशास्त्र को समझ सकताहै !
एक शास्त्रमधीयानो न विद्याच्छास्त्र निश्चयम् |
तस्मात् बहु श्रुतः शास्त्रं विजानीयात् स चिकित्सकः ||
इस वाक्य से चिकित्सक के लिए भगवान धन्वंतरि का आदेश है कि ज्योतिष आदि सभी शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए !इसके बाद भी रामदेव जी के द्वारा ज्योतिष वास्तु नग नगीना एवं वास्तुविद्या की निंदा करने का आधार क्या है !ये बात उन्हें सिद्ध करनी चाहिए ।
यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो मैं उनके अपने द्वारा अपनाए गए संन्यास,योग,आयुर्वेदएवं व्यापार के विषय से जुड़े प्रश्न पूछूँगा और उनके अपने मुख से उनके अपने आचार व्यवहार एवं व्यापार के विषय में जानना चाहूँगा कि ये कितना शास्त्रीय है और कितना पाखंड है या इसमें पाखंड बिलकुल नहीं है शत प्रतिशत शुद्ध सात्विक एवं शास्त्रीय है ।
मेरा उद्देश्य किसी का अपमान करना कतई नहीं है हम चाहते हैं कि शास्त्रों के विषय में भ्रम न फैलाया जाए और शास्त्रीय सत्यता का सम्मान हो !अन्यथा आयुर्वेद के लोग ज्योतिष की निंदा करने लगें और ज्योतिषी लोग आयुर्वेद की निंदा करें तो इससे अंततः नुक्सान शास्त्र और संस्कृति का ही होगा इसे बचाया जाना चाहिए ।
जहाँ तक ज्योतिष के क्षेत्र में पाखंडियों के भ्रम फैलाने की बात है तो धर्म से लेकर चिकित्सा, राजनीति,विज्ञान आदि से संबंधित कोई भी क्षेत्र पाखण्डों से अछूता नहीं है !यदि कोई हमारी बात से सहमत न हो तो वो हमें चुनौती दे मैं सिद्ध करने को तैयार हूँ !जहाँ तक बात ज्योतिष की है इसका पाखण्ड दूर करने के लिए सरकार को ज्योतिष का काम करने की अनुमति मेडिकल की तरह ही केवल उन्हीं लोगों को देनी चाहिए जिन्होंने सरकार के किसी विश्वविद्यालय से पढ़कर ज्योतिष विषय में डिग्री ली हो !साथ ही वही उपाय बतावें जो शास्त्र से प्रमाणित कर सकें !इतना करने मात्र से ज्योतिष के क्षेत्र में फैला पाखंड रुक जाएगा !
वैसे भी बाबा रामदेव जी ने केवल पाखंडी ज्योतिषियों की ही निंदा नहीं की है अपितु उन्होंने ज्योतिष शास्त्र की निंदा की है । इसका स्पष्टीकरण भी उन्होंने एक ऐसे ग्रन्थ को उद्धृत करते हुए दिया है जो लिखा ही इस पद्धति पर गया है कि जो अपने को समझ में न आए उसे गलत पाखण्ड आदि कुछ भी कह दो !किंतु ये ढंग ठीक नहीं है फिर भी मैं बड़ी विनम्रता पूर्वक बाबा रामदेव जी से जानना चाहता हूँ कि उनके ज्योतिष विरोधी बयान के आधारभूत तर्क और प्रमाण क्या हैं !
रामदेव जी ने ज्योतिष और ज्योतिषियों के विषय में क्या कहा है यह जानने के लिए खोलें ये लिंक और पढ़ें -
IBN -7
रामदेव बोले, रत्नशास्त्र-वास्तुशास्त्र पाखंड, 'कृपा' के कारोबारी ढोंगी! see more...http://khabar.ibnlive.com/news/desh/baba-ramdev-yoga-day-faridabad-nirmal-baba-gemmology-492348.html
दैनिक जागरण -
समाज को गर्त में धकेल रहे हैं पाखंडी !-बाबा रामदेव
see more.... http://www.jagran.com/haryana/faridabad-14187390.html
You Tube -see more... https://www.youtube.com/watch?v=lAaw9a57j9Q
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें