मंगलवार, 30 अगस्त 2016

रामदेव जी !योग करने से ही यदि रोग ठीक जाते हैं तो औषधि की भूमिका क्या है ?

   बाबारामदेव जी !रोग यदि दवाओं से ही ठीक होते हैं तो आपके योग की भूमिका क्या है !और यदि स्वस्थ होने के लिए योग और आयुर्वेद दोनों की ही आवश्यकता है तो आपके द्वारा बेचे जाने वाले शुद्ध राशन की भूमिका क्या है और यदि रोग शुद्ध खानपान से ही ठीक होते हैं तो आपके योग और आयुर्वेद का महत्व क्या है ! 
   
  जब समय के कारण रोगी स्वस्थ हो जाते हैं तो   चिकित्सक अपनी पीठ थपथपाते हैं किंतु चिकित्सा करने के बाद भी जो रोगी मर जाते हैं चिकित्सक लोग उसकी जिम्मेदारी कुदरत पर क्यों डाल देते हैं !
   जंगल आदि में रहने वाले लोग हों या जंगली पशु आदि बिना चिकित्सा के भी बीमारियों से मुक्त होकर स्वस्थ हो जाने वाले प्राणी हों ये कहाँ चिकित्सा करवाने जाते हैं किंतु ये साध्य होने के कारण ही तो स्वस्थ हो जाते हैं तो इसमें चिकित्सा की भूमिका क्या है ?     
    इसमें समय थोड़ा अधिक जरूर लगता है जंगल में रहने वाले लोग हों या जंगली पशु आपस में लड़ भिड़ कर घायल हो जाते हैं किंतु बिना किसी औषधि के भी समय के साथ साथ वे स्वस्थ हो जाते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: