दो शब्द - वर्णविज्ञान के विषय में -
वर्ण विज्ञान बहुत प्रभावी विज्ञान
है इसे सबको जानना और मानना चाहिए ये बहुत आवश्यक है !किंतु इसका अर्थ यह
भी नहीं है कि सारे निर्णय केवल नाम के आधार पर ही होते रहेंगे !जीवन में
समय शिक्षा संपत्ति सुयश और संबंधियों संसाधनों आदि की भी बहुत बड़ी भूमिका
है !इसलिए उन्हें भुलाया नहीं जाना चाहिए उनके साथ साथ ही वर्ण विज्ञान के
महत्त्व को भी समझना चाहिए और सभी का मूल्याङ्कन करते हुए क्षमताओं पर
पहुँचना चाहिए !
वर्णविषैलेपन से बचने का उपाय !
किसी
के जीवन से जुड़े कुछ संबंध ऐसे बन ही गए हों जिनके साथ निर्वाह करना बहुत
आवश्यक लगता है पति पत्नी ,परिवार, व्यापार,साझीदार ,संगठन ,सरकार आदि में
किसी के साथ किसी प्रकार का संबंध बन ही गया हो और उसे निभाना ही आवश्यक हो ऐसी परिस्थिति में किसी कुशल वर्णवैज्ञानिक के द्वारा दी जाने वाली काउंसलिंग अर्थात परामर्श चिकित्सा के द्वारा
समझ बूझकर उसका अनुपालन यदि दोनों पक्षों की ओर से किया जाए तो टूटते हुए
संबंधों को बचाया जा सकता है ! समयविज्ञान और वर्णविज्ञान की मदद से तलाक
जैसी दुर्घटनाओं को टाला ही नहीं अपितु समाप्त भी किया जा सकता है !इसके
माध्यम से समाज में घटित हो रहे अपराधों की मात्रा घटाई जा सकती है !
कुशल वर्णवैज्ञानिक सलाहकार की सहायता से इस बात का पूर्वानुमान लगाया
जा सकता है कि किस परिवार , व्यापार,साझीदार ,संगठन ,संस्था ,राजनैतिकदल
,गठबंधन या सरकार आदि में निर्णायक भूमिका में कितने या कौन कौन से ऐसे लोग
हैं जो आपस में स्वाभाविक रूप से एक दूसरे का सहयोग ले दे कर निर्विवाद
रूप से काम को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं !तथा कौन कौन से लोग ऐसे हैं जिनमें
किसके विचार किससे नहीं नहीं मिल पाएँगे संभव है किसी विषय में उनके बीच
में कोई विवाद पैदा हो जाए !ऐसी परिस्थिति में उसी जगह उन दोनों के अलावा
ऐसा कौन व्यक्ति है जिसकी बात और विचारों का वे दोनों ही पक्ष आदर कर सकते
हैं !आदि बातों व्यक्तियों के विषय में पूर्वानुमान लगाया जा सकता है !
इसके अलावा कौन व्यक्ति किस व्यक्ति के किस प्रकार के विचारों का कितना समर्थन या विरोध कर सकता है !इसका पूर्वानुमान भी वर्णविज्ञान के द्वारा लगाया जा सकता है !विशेष बात ये है कि कुछ लोग किसी प्रकार के
विचारों के विरोधी होते हैं तो कुछ लोग उन विचारों के विरोधी न होने के बाद
भी वे जिस व्यक्ति के द्वारा रखे गए हैं उस व्यक्ति का विरोध करने के लिए
उसके विचारों के विरोधी हो जाते हैं !ऐसी बातों का भी वर्ण विज्ञान के
द्वारा पूर्वानुमान लगाया जा सकता है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें