पश्चिम बंगाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप
Updated: May 26, 2019, 5:30 PM IST
पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में रविवार सुबह
भूकंप के झटके महसूस किए गए तीव्रता 4.8 थी. भूकंप के झटके सुबह 10.39 मिनट पर आने
शुरू हुए!पश्चिम बंगाल झारखंड और बिहार के कई जिलों में रविवार
को सुबह 10:40 भूकंप का झटका महसूस किया गया. झारखंड में भी दो बार
झटके आये. भूकंप का केंद्र पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में था.
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गयी. सुबह 10:39:57 बजे आया झारखंड में पहला
झटका सुबह 7:49 बजे और दूसरा सुबह 10:39:57 बजे झारखंड की राजधानी रांची,
गिरिडीह, धनबाद, बगोदर और दुमका के अलावा समेत कई जिलों में महसूस किये
गये. वहीं, बिहार के भागलपुर, बांका और मधेपुरा समेत कई जिलों में धरती
हिलने लगी. see more.. .. https://hindi.news18.com/news/nation/earthquake-in-west-bengal-2041810.html
- झारखंड: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF, राज्य पुलिस के 11 जवान घायल लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीLast updated: Tue, 28 May 2019 09:35 AM ISTsee more...https://www.livehindustan.com/national/story-11-security-personnel-injured-in-blast-in-jharkhand-2549977.html
- बंगाल की खाड़ी में मौजूद अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर 26-5-2019 रविवार सुबह सुबह 7:49 बजे रिक्टर स्केल पर 5 और 4.8 स्तर के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे !see....https://hindi.news18.com/news/nation/earthquake-in-west-bengal-2041810.html
- लक्षद्वीप आ रहे हैं ISIS के 15 आतंकी? हाई अलर्ट पर केरल तट!नई दिल्ली, 26 मई 2019, अपडेटेड 11:57 IST श्रीलंका के अधिकारियों ने अपने अलर्ट में कहा कि 15 आतंकियों का जत्था लक्षद्वीप की ओर से जा रहा है. इस अलर्ट के बाद भारतीय सीमा की सुरक्षा में लगी एजेंसियां मुस्तैद हो गई हैं.see more... https://aajtak.intoday.in/story/kerala-coast-on-high-alert-after-reports-of-boats-carrying-isis-operatives-allegedly-moving-towards-lakshadweep-1-1087360.html
- नेपाल में आया भूकंप-25-5-2019 शनिवार को नेपाल के रामेछाप में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप मापक केंद्र के मुताबिक, शनिवार की दोपहर नेपाल में आए 4.9 तीव्रता के भूकंप का केंद्र बिंदु जिले के गुमदेल में था। चार वर्ष पूर्व भी नेपाल में आए भयंकर भूकंप का केंद्र भी गुमदेल ही था। रामेछाप और गुमदेल काठमांडू के पास में ही हैं see more... https://www.jagran.com/bihar/patna-city-earthquake-in-many-areas-of-bihar-people-scared-and-left-the-house-19256177.html
- काठमांडू. नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार 26-5-2019 को तीन जगह हुए धमाकों के बाद सोमवार को कई इलाकों से हिंसा की खबरें आईं।पुलिस ने कहा कि सोमवार को जहां बम लगाए गए थे, वहां लोगों का ज्यादा आना-जाना है। यह सभी बम रविवार को विस्फोट के लिए इस्तेमाल किए गए बमों से ज्यादा शक्तिशाली हैं। देशभर में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। हालांकि अभी तक इन धमाकों की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी आगे नहीं आया है।see more...https://www.bhaskar.com/international/news/nepal-explosion-bombs-planted-at-different-locations-vehicles-set-on-fire-01555497.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें