गुरुवार, 8 अगस्त 2019

भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणियाँ

                     विशेष बात -
     मौसम विभाग कितनी सटीक जानकारी देगा, यह निर्भर करता है कि उस विभाग की कितनी आंखें आसमान की ओर लगी हुई हैं. पूरी दुनिया में करीब 11,000 ऑब्जरवेशन सेंटर हर घंटे दुनिया के तापमान, हवा के दबाव, नमी, हवा की गति और दिशा और बारिश के हालात पर नजर रखते हैं. एयरक्राफ्ट, पानी के जहाज, मौसमी गुब्बारे और सॅटॅलाइट मिलजुलकर दुनिया के विभिन्न हिस्सों के मौसम पर नजर बनाए रखते हैं. इन्हीं बिन्दुओं को मिलकर सुपर कम्प्यूटर मौसम का एक नक्षा बनाते हैं और उसी आधार पर मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है. यह बहुत जटिलता वाला काम है और ऐसे में कई बार थोड़ी की भी भूल लाखों की जानें ले जाती है.


  • मौसम का पूर्वानुमान कितना सही और कितना सटीक, देखिए ये आंकड़े
| News18 Uttarakhand
Updated: August 7, 2019, 7:33 PM IST
जुलाई के महीने में मौसम विभाग की तरफ से 6 बार अलर्ट जारी किया, जिसमें लगभग सात से 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, लेकिन ऐसा हुआ नहींsee more.....https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/dehradun-meteorological-department-forecast-in-uttarakhand-does-not-correct-nsng-nodark-2301394.html


कोई टिप्पणी नहीं: