आदरणीय प्रधानमंत्री जी
सादर नमस्कार
विषय :वायु प्रदूषण बढ़ने का वास्तविक और वैज्ञानिक कारण जानने हेतु |
महोदय,
1. आजकल वायुप्रदूषण तो प्रत्येक वर्ष बढ़ने लगा है जिसे स्वास्थ्य के लिए काफी हानि कारक माना जाता है इसे बढ़ने के लिए जिन कारणों जिम्मेदार माना जाता है वे कारण केवल काल्पनिक हैं या किसी वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा निश्चित किया गया है क्यों उन्हें तर्कों की कसौटी पर कसा गया है ?
2. वायुप्रदूषण बढ़ने के कारण यदि भवनों का निर्माण ,वाहनों या उद्योगों से निकलने वाला धुआँ आदि है तो ये तो बारहों महीने लगभग एक जैसा चला करता है किंतु वायुप्रदूषण बढ़ता घटता रहता है ऐसा क्यों ?
3. वायुप्रदूषण बढ़ने का कारण यदि दिवाली में पटाखों के जलाने को माना जाता है तो दिवाली होने के कई दिन पहले से जो वायुप्रदूषण बढ़ने लगा था उसका कारण क्या है ?
4. यदि वायुप्रदूषण पराली के धुएँ के कारण बढ़ता है तो 22 से 26 दिसंबर 2018 में जो वायुप्रदूषण इतना अधिक बढ़ गया था तब न दिवाली थी न पराली थी उस वायुप्रदूषण बढ़ने का कारण क्या था ?
5. यदि वायुप्रदूषण सर्दी बढ़ने के कारण बढ़ता है तो जून 2018 में वायुप्रदूषण बढ़ा था जिसके कारण 17 जून तक निर्माणकार्यों पर रोक लगा दी गई थी तब तो गर्मी थी उस समय वायुप्रदूषण बढ़ने का कारण क्या था ?
6. यदि पराली का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानि कारक होता है तो उसमें ऐसा कौन सा दोष होता है जिसके कारण उसका धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानि कारक है ?
7. 3 नवंबर 2019 को वायु प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ गया था और 5 नवंबर को काफी कम हो गया था !इन दो दिनों में तेज हवा नहीं चली, वर्षा नहीं हुई,पराली जलना,भवननिर्माण,वाहन एवं उद्योग आदि कुछ भी बंद नहीं हुए फिर भी प्रदूषण कम होने का वैज्ञानिक कारण क्या है ?
8. महोदय !3 नवंबर 2019 को बढ़ा हुआ वायु प्रदूषण यदि 5 नवंबर को कम होने लगा था इसका कारण क्या था और वो उड़कर गया कहाँ और उस बढ़े हुए वायु प्रदूषण का हुआ क्या ?
9. दिल्ली का वायु प्रदूषण वायु वेग से उड़कर यदि कहीं दूसरी जगह चला हो गया होगा ऐसा मान भी लिया जाए तो वहाँ वायुप्रदूषण की मात्रा बढ़ जानी चाहिए थी जबकि ऐसा नहीं हुआ अपितु सभी शहरों में एक साथ एक अनुपात में ही कम होता चला गया जिनकी आपसी दूरी काफी अधिक होती है !प्रत्येक शहर या देश में वायु प्रदूषण बढ़ने या कम होने के कारण एक जैसे नहीं होते सबकी परिस्थितियाँ अलग अलग होती हैं इसके बाद भी वायु प्रदूषण घटने बढ़ने का समय लगभग एक होने का कारण क्या है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें