1. 24.शुक्रवार की सुबह से ही असम आदि प्रदेशों में पटना सहित कई जिलों में
बादल छाए हुए हपटना के अलावा गया, भागलपुर एवं पूर्णिया में भी बारिश के
आसार हैं। खासकर उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती
है।भुवनेश्वर ओडिशा में शुक्रवार शाम को प्रदेश के कई जिलों में आंधी और
तूफान ने जमकर
तांडव मचाया है। आसमानी बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई
2.25 शनिवार- जयपुर. राज्य में शनिवार को एक बार फिर बारिश व ओलावृष्टि हुई।
चूरू के
बीदासर में आंधी के बाद करीब आधे घंटे तक चने के आकार के ओले गिरे।
अंधड़तूफ़ान भी आया | उत्तर प्रदेश में शनिवार शाम अचानक आए मौसम के बदलाव के
बाद कई इलाकों में
तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।शनिवार शाम को संतकबीरनगर में सवा सात बजे
आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई साथ ही ओले भी गिरे हैं। प्रयागराज|शनिवार की
रात में तेज आंधी व मूसलधार बारिश के साथ गिरे ओले
आसमान पर छाए बादल घने हो गए। तेज आंधी चली फिर गरज व चमक के साथ मूूसलधार
बारिश शुरू हो गई। ग्रामीण इलाकों में कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई।
3.26 रविवार -राजधानी दिल्ली में रविवार की शुरुआत अधिक बादलों एवं हल्की
बूंदाबादी के साथ हुई। राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह
मौसम ने अपना रूख बदल
लिया है. पटना जिले के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है.आँधी पानी
से जान जीवन प्रभावित हुआ है पूर्वोत्तर के सभी प्रदेश उत्तर प्रदेश
झारखंड उत्तराखंड छत्तीसगढ़ दिल्ली आदि में आँधी बारिश एवं जिसमे गए
|झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से हुआ ठंड का एहसास, बागेश्वर में गिरी बिजली
4.27सोमवार -27सोमवार की रात को झारखण्ड पश्चिम बंगाल आदि में अधिक बारिश हुई !
5.28मंगलवार -दोपहर झारखण्ड पश्चिम बंगाल आदि में जमकर बारिशहुई !सुबह बरेली
में मौसम एक बार फिर तूफानी हो गया। आंधी जैसी तेज हवा के साथ में जोरदार
बरसात हुई|
6.29बुधवार -जैंतगढ़ : 29 बुधवार शाम के पांच बजे तेज आंधी एवं बारिश ने
झारखंड के जैंतगढ़ तथा आसपास क्षेत्र में लाखों की क्षति पहुंचाई !झारखण्ड
पश्चिम बंगाल आदि में जमकर बारिशहुई !
7.30गुरुवार -सहारनपुर में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले,दिनभर आसमान में छाए
बादलों के बाद देऱ शाम दिल्ली-एनसीआर में मौसम का
मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है। बताया जा रहा
है कि कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं। तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही हैदेहरादून, जेएनएन। एक बार
फिर मौसम का मिजाज बदल गया।देहरादूनमें गुरुवार दोपहर बाद तेज हवाओं के
साथ बारिश हुई। कहीं तो ओले भी गिरे।
खगड़िया। बीते दस दिनों से (20 से 30 अप्रैल तक) | रूक-रूककर जिले में बारिश हो रही है। आंधी भी आई है।
मई - 2020
8.1शुक्रवार -बीती रात अल्मोड़ा में आये आंधी तूफान बारिश, पूर्वी उत्तर
प्रदेश बिहार आदि समस्त पूर्वोत्तर तथा मध्यप्रदेश आदि में शुक्रवार सुबह
मौसम ने खूब तबाही मचाई। तेज आंधी-तूफानआया और बारिश हुई |यूपी-बिहार में
हो रही झमाझम बारिश, आंधी-पानी से गोरखपुर में तबाही,
9.2शनिवार -उत्तर प्रदेश में आँधी तूफ़ान आया है | उप्र के सोनभद्र एवं बिहार के छपरा में आँधी और बारिश होती रही बिजली भी गिरी !शनिवार देर शाम आंधी और बरसात हुई
https://www.gaonconnection.com/desh/weather-update-in-hindi-may-1st-week-rain-and-hailstorm-47458
https://www.gaonconnection.com/desh/weather-update-in-hindi-may-1st-week-rain-and-hailstorm-47458
https://www.gaonconnection.com/desh/weather-update-in-hindi-may-1st-week-rain-and-hailstorm-47458
10.3रविवार -पंजाब: अबोहर, मुक्तसर और बठिंडा में आंधी के साथ बारिश, मंडियों में हजारों बोरी गेहूं भीगा,दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आँधी तूफ़ान एवं बारिश हुई है | रविवार की दोपहर आई तेज आंधी और भारी बरसात से मंडी में गेहूं की हजारों बोरियां भीग गईं।
12. 5 मंगलवार -बिहार के कुछ हिस्सों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। झारखंड में भी पिछले एक हफ्ते से बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। आज भी तेज गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश, दिन में ही छा गया अंधेरा;बिहार में आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात से चार की मौत ! मंगलवार को भी उत्तराखंड आदि अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। कर्णप्रयाग क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित रहा। जबकि, चारधाम समेत उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ हल्का हिमपात हुआ।उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है, मंगलवार को ही 14 लोगों की मौत हो गई!
13.6 बुधवार -बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साथ ही अन्य जिलों में भी कहीं पर तेज हवाओं के साथ बौछारे पड़ रही हैं, तो कहीं पर तेज गर्जना हो रही है। बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से उत्तराखंड को निजात नहीं मिल पा रही है। रुक-रुककर बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मंगलवार को भी अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को खासा नुकसान पहुंचा। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। रुद्रप्रयाग में केदारघाटी के बाड़व व धारतोंदला में ओलावृष्टि हुई। यमुना घाटी में हो रही लगातार बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र के काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ।मध्यप्रदेश में बुधवार को कई स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं। राज्य के सीधी, दमोह में हल्की बारिश हुई। भोपाल में तेज हवाओं के बीच आसपास कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। राजस्थान के टोंक जिले में 2 मई से 6 मई तक लगातार प्रतिदिन शाम को बारिश हो रही है तथा बादल हैं और 6 को आँधी भी आई है |रात्रि में दिल्ली में तेज बारिश हुई है |
14. 7गुरूवार -बिहार झारखंड आदि में तेज आँधी तूफ़ान बारिश एवं ओले गिरे हैं उत्तर प्रदेश में भी घने बदल छाए हुए हैं किंतु उत्तर प्रदेश के किसी जिले में बारिश नहीं हुई है | पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चली, फिर तेज बारिश हुई। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई जिससे फसलों को काफी क्षति पहुंची है। वहीं पांच लोगों की मौत हो गई दिल्ली में बादल छाए हुए हैं | पूर्वोत्तर भारत में विशेष रूप से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बिहार के पूर्वी भागों, केरल के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी रिकॉर्ड की गई.
15. 8 शुक्रवार - पूर्वी भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड समेत तटीय राज्यों- केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, पश्चिम बंगल और सिक्किम में भी हल्की बारिश की संभावनाबादल हैं !उत्तर प्रदेश के किसी जिले में बारिश नहीं हुई है |
16. 9 शनिवार -केदारनाथ व तुंगनाथ में दो घंटे बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश जारी| शनिवार को दोपहर बाद उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम बदल गया। वहीं अधिकतर मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। केदारनाथ, तुुंगनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को दो घंटे तक बर्फबारी होती रही।शाम को पांच बजे बाद श्रीनगर में ओलावृष्टि हुई। दोपहर में यमुनोत्री धाम सहित आसपास के इलाकों में दो घंटे से ज्यादा समय तक झमाझम बारिश हुई।कर्णप्रयाग के थराली, देवाल और नारायणबगड़ में भी तेज बारिश हुई। इसी तरह कुमाऊं के कई पहाड़ी इलाकों में भी बारिश हुई। राजधानी देहरादून में भी दोपहर बाद बादल छा गए।भूपाल में दोपहर में आँधी के साथ बारिश हुई है |भोपाल में मौसम ने बदला मिजाज, तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश..हवाएं इतनी तेज कि गिरने लगे पेड़ !
17. 10.रविवार -दिल्ली-एनसीआर में दिन में हुआ अंधेरा, धूल भरी आंधी के बाद बारिश !पंचकूला. रविवार सुबह तेज हवा और बारिश शुरू हो गई है।
आकाश में काले बादल छाए हुए है जिससे अंधेरा हो गया है। आज सुबह करीब 8
बजे से ही धूल भरी तेज हवाऐं चल रही थी। फिर अचानक तेज बारिश शुरू हो गई।उत्तर प्रदेश में भी घनघोर बादल हैं |यूपी
के कई शहरों में भयंकर आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश, आसमानी बिजली
गिरने से 14 लोगों की मौत !कुल्लू में बर्फबारी ,पटना में बारिश,मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश!बिहार में रविवार
की देर रात अचानक मौसम बदल गया और पटना सहित कई जिलों में आंधी-तूफान के
साथ तेज बारिश हुई। वहीं, रात की बारिश के बाद सोमवार की सुबह भी आसमान में
बादल छाए हैं और तेज हवा चल रही है। छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत!हरियाणा में मौसम का मिजाज / तेज तूफान के साथ हुई बारिश, दिन में छाया अंधेरा!राजधानी रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में हुई बारिश | दिल्ली गुजरात में भूकंप|
18. 11 सोमवार -देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में सुधार की उम्मीद कम है।
प्रदेश के कई इलाकों में दो दिन तक बारिश और अतिवृष्टि का अनुमान है।
बार-बार बारिश से उत्तराखंड का मौसम सुहावना बना हुआ है।
19.12 मंगलवार -कानपुर जिले में सुबह
से ही हवा के साथ बूंदाबांदी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जगह
तेज बारिश भी हुई है। जिससे घरों से निकलना लोगों का मुश्किल हो रहा है।उत्तराखंड में मंगलवार को सुबह से धूप खिलने के बाद शाम को बादल घिर आए और कई स्थानों पर
बूंदाबांदी हुई।
20. 13 बुधवार -फिर गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर बुधवार
की सुबह से बादल घिर आए हैं।नूँह (हरियाणा)बुधवार शाम के समय आई तूफानी बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। करीब
पंद्रह मिनट की बारिश से जहां एक ओर बिजली के पोल और पेड़-पौधे गिर गए तो
वहीं शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया।लखनऊ: शहर में बुधवार को मौसम के कई रंग दिखे। सुबह बदली रही तो दिन में
चटख धूप। फिर शाम होते-होते आंधी के बीच हल्की बारिश भी हुई। इसके बाद फिर
धूप निकलने से उमस बढ़ी,मध्यप्रदेश में कई स्थानों हुई गरज चमक के साथ हल्की बारिश!
22. 15 शुक्रवार -शाम को छत्तीस गढ़ में आंधी के साथ आई
भारी बारिश और ओलावृष्टि से मौसम एकबार फिर बदल गया है।
23.16 शनिवार - झारखण्ड उड़ीसा छत्तीसगढ़ आदि में अधिक बादल तथा झारखण्ड के जमशेदपुर में शाम को तेज 23.हवाओं के साथ हुई बारिश !
24. 17 रविवार -दिल्ली में झारखंड उड़ीसा में बादल थे
25.18 सोमवार -सोमवार को उठे अम्फान चक्रवाती तूफान की वजह से कानपुर और इसके
आसपास के जिलों में काले बादल छा गए। करीब 40 किमी की रफ्तार से चली हवा के
साथ बारिश भी हुई।
26.19मंगलवार -उड़ीसा पश्चिम बंगाल आदि पूर्वोत्तर भारत में आँधी पानी शुरू हो गया |
27.20बुधवार- भीषण चक्रवात आया पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी |
28.21गुरूवार -तेज धूप निकली
29. 22शुक्रवार -तेज धूप निकली
30. 23शनिवार -आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में 23 शनिवार को बिजली और गरज के
साथ भारी बारिश से सड़कों पर काफी नुकसान हुआ है चंबा में 23शनिवार दोपहर
बाद मौसम ने करवट बदली। जिला मुख्यालय व आसपास तेज हवा के साथ बारिश की
बौछार हुई।उधमपुर। तेज हवा और बारिश के बाद 23शनिवार को शहर व ग्रामीण
इलाकों में
रहने वाले लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली है। शाम के समय
जमकर बारिश हुई और तापमान में गिरावट आई।
31.24रविवार -नैनीताल में बारिश के साथ ओलावृष्टि की दस्तक!सरोवर नगरी में 24
रविवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इस दौरान करीब एक घंटे तक जमकर ओलों
की बरसात हुई।तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हुई है, बेंगलुरु समेत कर्नाटक
के कई
इलाकों में भारी बारिश हुई है, रविवार दिन में अचानक यहां मौसम ने करवट ली
और तेज आंधी के साथ बारिश हुई है,
विश्व
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें