सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के अंतर्गत आवेदन !
सेवा में - जनसूचना अधिकारी मानवसंसाधनमंत्रालय भारतसरकार !
मान्यवर ,मैं भारत का नागरिक हूँ। कृपया सरकारी संस्कृतविश्वविद्यालयों से संबंधित निम्नलिखित सूचना मुझे मेरे पते पर प्रदान करें।
1. भारत सरकार के ऐसे कितने विश्वविद्यालय हैं जिनमें ज्योतिषशास्त्र को एक विषय के रूप में एम.ए.तक पढ़ाया जा रहा है| ऐसे विश्वविद्यालयोंके संचालन पर सरकार प्रतिवर्ष कितनी धनराशि खर्च की जाती है ?
2. संस्कृतविश्व विद्यालयों के ज्योतिषविभागों को चलाने का उद्देश्य क्या है और उसकी आपूर्ति अभी तक कितने प्रतिशत हो पा रही है |
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के अंतर्गत आवेदन !
सेवा में - जनसूचना अधिकारी स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार !
मान्यवर ,मैं भारत का नागरिक हूँ। कृपया मुझे मेरे पते पर महामारी के विषय में करवाए गए अनुसंधानों से संबंधित निम्नलिखित सूचना प्रदान करें।
1. कोरोना महामारी के विषय में भारत सरकार के द्वारा करवाए गए अनुसंधानों में 31 दिसंबर 2021 तक कुल कितनी धनराशि का व्यय हुआ ?
2.महामारी से संबंधित जो अनुसंधान उद्देश्य से करवाए गए हैं उनकी पूर्ति में कितने प्रतिशत सफलता मिली ?
3.अनुसंधानों के द्वारा कोरोना महामारी शुरू और समाप्त होने एवं महामारी संक्रमितों की संख्या बढ़ने और घटने के आधारभूत कारणों के विषय में क्या पता लगाया जा सका ?
4. कोरोना महामारी से जूझती जनता का सहयोग करने के लिए सरकार के द्वारा जो वैज्ञानिक अनुसंधान करवाए गए उनसे प्राप्त अनुभवों से जनता को ऐसी क्या मदद पहुँचाई जा सकी जो अनुसंधान यदि न करवाए गए होते तो संभव न थी | अनुसंधानों के बिना महामारी में इससे अधिक और क्या क्या नुक्सान हो सकता था जिसे वैज्ञानिक अनुसंधानों के द्वारा बचा लिया गया ?
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के अंतर्गत आवेदन !
सेवा में - जनसूचना अधिकारी पूर्वीदिल्ली नगरनिगम !
मान्यवर ,
मैं भारत का नागरिक हूँ। कृपया मुझे मेरे पते पर निम्नलिखित सूचना प्रदान करें।
1. A-7\41,शनिबाजार लालक्वार्टर,कृष्णानगर दिल्ली -1100 51 ,बिल्डिंग के ग्राऊंड फ्लोर में कितनी दुकानें कितनी जगह में बनी हुई हैं | उनके अतिरिक्त और क्या क्या निर्माण कार्य इस बिल्डिंग के ग्राऊंड फ्लोर में हुआ है ?
2. A-7\41,शनिबाजार लालक्वार्टर,कृष्णानगर दिल्ली -1100 51,यह बिल्डिंग कामर्शियल है या रिहायसी ? इस बिल्डिंग के पश्चिम तरफ वाला रोड कामर्शियल रोड है या आवासीय ?
3. A-7\41,शनिबाजार लालक्वार्टर,कृष्णानगर दिल्ली -1100 51,में बनी दुकानों में से कितनी दुकानें पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा वैध मानी गई हैं और कितनी अवैध मानी गई हैं और उनमें से कितनी दुकानें सील की गई हैं ?
4. A-7\41,शनिबाजार लालक्वार्टर,कृष्णानगर दिल्ली -1100 51,बनी दुकानों में किन किन दुकानों का कितना कितना पार्किंग शुल्क जमा है और किनका नहीं ?
5. A-7\41,शनिबाजार लालक्वार्टर,कृष्णानगर दिल्ली -1100 51,इस बिल्डिंग में दुकानें ले लेकर व्यापार कर रहे लोग पार्किंग के रूप में दुकानों के सामने की कितनी कितनी सरकारी जगह का उपयोग कर सकते हैं ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें