मंगलवार, 10 जून 2014

ये तीन खास मुद््दे हैं- मंदिर-मस्जिद विवाद में मंदिर-निर्माण का एकतरफा संकल्प, पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करना और जम्मू कश्मीर के संदर्भ में संविधान के अनुच्छेद 370 का खात्मा।

 अखिलेश सरकार को बर्खास्त करने से क्या होगा  जब मशीनरी यही रहनी है उचित होगा मशीनरी को जवाब देय  बनाया जाए  अन्यथा बदली जाए यह मशीनरी और की जाएँ नई भर्तियाँ दिए ताकि उन्हें नौकरी मिले जिनके मन में उस पद की कदर और जरूरत हो और जिनके मन में काम करने का उत्साह हो ! काम के नाम पर हमेंशा बुझे बुझे रहने वाले लोग क्या कर सकेंगे अपने पदों के साथ न्याय और जाएँ सच्चाई यह है सरकारी कर्मचारियों का एक बहुत बड़ा वर्ग लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार हो चुका है उसने समझ लिया है कि यदि हम काम नहीं करेंगे तो सरकार हमारा कर क्या लेगी सपेन्द होंगें तो कोर्ट चले जाएँगे आदि आदि कोई सोर्स सिफारिस लगा लेंगे में
अब बंद होनी चाहिए प्यार के नाम पर "बलात्कारों की सार्वजनिक रिहर्सल" !
 आखिर कैसी होती है बलात्कारियों की दुनियाँ और क्यों मचा है बलात्कारों से हाहाकार !क्या कर रही है सरकार ऐसे कैसे रहेगा समाज और बचेंगे परिवार !आज तो भली लड़कियों और महिलाओं का भी जीना मुश्किल हो रहा है !
     जो जिसे चाहता है वो यदि उसे पाने में सफल हो जाए  तो विवाह और यदि ऐसा न हो तो रेप, see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2014/06/blog-post_6757.html

कोई टिप्पणी नहीं: