भाजपा का थ्री इन वन फार्मूला !
चव्हाण साहब ! काँग्रेस में सोनियाँ जी राहुल जी बोल (आश्वासन दे ) आते थे और मनमोहन सिंह जी मौन रहकर काम करते थे । काँग्रेस ने जिस काम के लिए तीन लोगों को रखा था वो काम भाजपा ने अकेले मोदी जी को सौंप रखा है ये है भाजपा का थ्री इन वन फार्मूला !इसमें मोदी जी ही बोलेंगे और मोदी जी ही मौन रहकर काम करेंगे !
चव्हाण साहब ! ये तो आपको भी मनना पड़ेगा कि काम तो मौन रहकर ही अच्छे ढंग से किया जा सकता है इसीलिए सज्जन एवं बुद्धिमान लोग किसी को सलाह देते समय कहते हैं कि तुम चुप होकर अपना काम करते जाओ ! वही मन मोहन सिंह जी कर रहे थे वही मोदी जी कर रहे हैं किन्तु यहाँ अंतर इतना है कि वहाँ बोलता कोई था काम किसी को करना होता था वहाँ सोनियाँ जी राहुल जी बोल (आश्वासन) आते थे और मनमोहन सिंह जी काम करते थे तो वो कुछ बोल आते थे ये कुछ काम करते थे पहिए वे कुछ और सफाई दिया करते थे किन्तु यहाँ जब बोलने का काम था तब मोदी जी बोलते थे और जब मौन रहकर काम करना जरूरी है तो तो मौन रहकर काम कर रहे हैं और जब सफाई देने का समय होगा तो मोदी जी ही सफाई देंगे इसलिए पहली बात तो तालमेल में दिक्कत नहीं आएगी और दूसरी बात काँग्रेस के तीन लोगों का काम मोदी जी अकेले कर रहे हैं ये भाजपा का थ्री इन वन फार्मूला काँग्रेस पर भारी पड़ रहा है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें