ज्योतिष विज्ञान की महिमा न तलाक न तनाव !
बच्चों का भविष्य बचा लीजिए मत लीजिए तलाक !कुछ सहकर निकाल लीजिए बुरा समय !दिन एक जैसे किसी के नहीं रहते सबके बदलते हैं आपके भी बदलेंगे !किन्तु यदि परिवार के सदस्य ही कट गए या घट गए तो ऐसा नीरस जीवन किस लिए !केवल सुंदरता के कारण अपना पति या पत्नी बदलना चाह रहे हो सोचो यदि अपने मुख पर कोई दाग हो जाए चोट लग जाए तब क्या करोगे !मत छेड़ो निजी संबंधों को आड़े तिरछे वक्त में यही काम आते हैं इसलिए इन्हें ही निभाओ !
बंधुओ ! अपने बच्चों को माता पिता दोनों की जरूरत है अपनी थोड़ी सी लापरवाही या असहन शीलता से हमारे बच्चे भटकते फिरने लगेंगे क्या हम चाहते हैं कि ऐसा हो ?हमारे बच्चे हमारे जीवित रहते अनाथ हो जाएँगे उन्हें खाना कौन देगा पढ़ाएगा कौन ,दवा कौन देगा ,कभी ऐसा भी भी हो सकता है कि उन्हें मिले नए माता पिता उनके बताए दुःख दर्द की अनसुनी कर दें और उन्हें बहुत तकलीफ हो सारी रात वो सो न पा रहे हों ऐसे समय उन्हें हमारे बिना बहुत बेचैनी हो रही हो किंतु उन्हें डांट कर चुप करा दिया जा रहा हो उन्हें हमारी याद आ रही हो और हम उन्हें कभी न मिल सकने वाले मोड़ पर छोड़ आए हों कितने दुःख का विषय है !
बच्चों का भविष्य बचा लीजिए मत लीजिए तलाक !कुछ सहकर निकाल लीजिए बुरा समय !दिन एक जैसे किसी के नहीं रहते सबके बदलते हैं आपके भी बदलेंगे !किन्तु यदि परिवार के सदस्य ही कट गए या घट गए तो ऐसा नीरस जीवन किस लिए !केवल सुंदरता के कारण अपना पति या पत्नी बदलना चाह रहे हो सोचो यदि अपने मुख पर कोई दाग हो जाए चोट लग जाए तब क्या करोगे !मत छेड़ो निजी संबंधों को आड़े तिरछे वक्त में यही काम आते हैं इसलिए इन्हें ही निभाओ !
बंधुओ ! अपने बच्चों को माता पिता दोनों की जरूरत है अपनी थोड़ी सी लापरवाही या असहन शीलता से हमारे बच्चे भटकते फिरने लगेंगे क्या हम चाहते हैं कि ऐसा हो ?हमारे बच्चे हमारे जीवित रहते अनाथ हो जाएँगे उन्हें खाना कौन देगा पढ़ाएगा कौन ,दवा कौन देगा ,कभी ऐसा भी भी हो सकता है कि उन्हें मिले नए माता पिता उनके बताए दुःख दर्द की अनसुनी कर दें और उन्हें बहुत तकलीफ हो सारी रात वो सो न पा रहे हों ऐसे समय उन्हें हमारे बिना बहुत बेचैनी हो रही हो किंतु उन्हें डांट कर चुप करा दिया जा रहा हो उन्हें हमारी याद आ रही हो और हम उन्हें कभी न मिल सकने वाले मोड़ पर छोड़ आए हों कितने दुःख का विषय है !
मेरे प्यारे भाई बहनो ! अपने सुखों का बलिदान करके बच्चों का भविष्य बचा लीजिए जिनके माता पिता तलाक लेते हैं उन बच्चों का बचपन मर जाता है जवानी अपमानित होती रहती है बुढ़ापा मृत्यु के इंतजार में बीत जाता है पति पत्नी में यदि आपसी विवाद बढ़ने लगें तो उन्हें नजरंदाज न करें हो सकता है कोई समय ही गलत आ गया हो जिसकी बजह से अचानक एक दूसरे की बातें बर्दाश्त से बाहर होने लगी हैं आप हमारे संस्थान में संपर्क करें अपने संस्थान की ओर से हम आपको बचन देते हैं कि आपके गृहस्थ जीवन को बचाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे हम आपको बचन देते हैं !मुझे इस बात का बहुत बड़ा भरोसा है कि यदि आप हमारा साथ देंगे तो हम आपको निराश नहीं होने देंगे !यदि साथ साथ रहते हुए ही प्रारंभ में ही आप दोनों हमारे यहाँ आते हैं या फोन पर संपर्क करते हैं तो विशेष सुविधा होगी और यदि दोनों लोग अलग अलग रहने लगे हों तलाक न हुआ हो तो थोड़ा कठिन हो जाता है फिर भी रास्ता निकल जाता है और यदि हो गए मुकदमा भी चलने लगा हो निराश न हों कई बार बुरा समय मुकदमें के बीच ही निकल जाता है और बाद में अच्छा समय आ चुका होता है जिसका किसी को पता नहीं होता है !
ऐसे सभी प्रकरणों में ज्योतिष विज्ञान का बेहतर उपयोग आपका वैवाहिक जीवन सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है !
इसके लिए आपको अपना डेट आफ बर्थ भेजना होता है साथ योग्य लोगों से आपकी जन्म पत्रिका बनवानी होती है जिसका चार्ज आपको देना होता है कंप्यूटर की पत्री विश्वसनीय नहीं होती है इसलिए ये खर्च आपको देना होता है इसके अलावा हमारे यहाँ आपका कोई खर्च नहीं लगता है उपाय निशुल्क बताए जाते हैं जो सरल होते हैं वो करने आपको स्वयं होते हैं न कोई बहम न कोई नग नगीना यंत्र तंत्र ताबीज!
पढ़िए हमारे ये लेख -
टूटते विवाहों और बिखरते परिवारों को बचाया जा सकता है ज्योतिष से -जानिए कैसे ?
उत्तम विवाह सुख के लक्षण क्या हैं और किन्हें नहीं सहनी पड़ती हैं तलाक जैसी दुर्घटनाएँ !जानें ज्योतिष से -see more... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/04/vavah.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें