दोस्तों ने कभी किसी को बिगाड़ा नहीं !बिगड़ने का समय आ जाने पर लोग साथ ही बिगड़े लोगों का खोजते हैं !दोष दोस्तों का देते हैं |
ज्योतिषी विवाह बिचारते हैं फिर भी होते हैं तलाक !क्यों ?
यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ या आपके बच्चों के साथ ऐसा न हो !हमने की है BHU से ज्योतिषी में ही पीएचडी | आप हमारे यहाँ संपर्क करें | हम बताएँगे इन दोनों का विवाह होने पर इन्हें किस प्रकार की कठिनाइयों का सामना किस वर्ष करना होगा ! संतान होने की संभावना किस वर्ष होगी | इन दोनों का विवाह होने पर कोई स्वास्थ या व्यापार संबंधी परेशानी तो नहीं होगी और यदि होगी तो किस वर्ष !इन दोनों के विवाह के अलावा कहीं और संबंध बनने की संभावना तो नहीं होगी यदि होगी तो किस वर्ष ! उससे बचा कैसे जाए !
ज्योतिषी की भी परीक्षा डॉक्टर की तरह लें !
किसी से भविष्य पूछने से पहले आप चेक कीजिए कि आपका ज्योतिषी झोलाछाप तो नहीं है |
मैंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसे प्रमाणित विश्वविद्यालय से ज्योतिष सब्जेक्ट में ही पीएचडी की है |मेरी ज्योतिषप्रैक्टिस इतनी अच्छी है कि मेरे द्वारा सरकार को भेजे जा रहे मौसम और महामारी संबंधी पूर्वानुमान सच निकलते हैं |मेरा बताया हुआ वास्तु कभी गलत नहीं निकलता !मैं ही निकाल सकता हूँ आपकी समस्या का समाधान और कर सकता हूँ आपका मार्गदर्शन ! आप करें हमारे यहाँ संपर्क !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें