भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख !
विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
रविवार, 14 जुलाई 2024
ज्योतिष सूक्तियाँ
दोस्तों ने कभी किसी को बिगाड़ा नहीं !बिगड़ने का समय आ जाने पर लोग साथ ही बिगड़े लोगों का खोजते हैं !दोष दोस्तों का देते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें