रविवार, 27 अप्रैल 2014

राहुल के बयान पर हंसी आती है शर्म नहीं'-मोदी

राहुल के बयान पर हंसी आती है शर्म नहीं'-मोदी

मोदी जी !किन्तु पिछले दस वर्षों में महँगाई, भ्रष्टाचार ,बड़े बड़े घोटाले, गैस सिलेंडरों की कटौती आदि से हैरान परेशान जनता को मनमोहन सिंह जी ने जिस तरह से दुःख देकर रुलाया है यदि इतने पर भी राहुल जी अपने बयानों से लोगों को हँसा ले रहे हैं तो ये क्या कम है !see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2014/04/56.html

 

 

'56 इंच का सीना नहीं दरियादिली चाहिए' -प्रियंका गाँधी 

दो.     दरियादिल काँग्रेस के पी.एम. का क्या हाल। 

         मौन  बिचारे  रह  रहे   हैं  कितना    बेहाल ॥

दो.   दरियादिल से क्या मिला भारी भ्रष्टाचार ।

       लैंड  माफिया  देश  के  चला  रहे सरकार ॥

 दो.  सीना  छप्पन  इंच  का  है मोदी के पास ।

      पी.एम.अब होंगे वही ये जनता का विश्वास ॥

 see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2014/04/56.html  

 

मोदी को वोट देने वाले को समंदर में डूब जाना चाहिएः फारूक अब्दुल्ला

 किन्तु फारूक साहब !आपने यह तो बताया ही नहीं कि काँग्रेस को सपोर्ट देने वाले को कहाँ से कूद जाना चाहिए !see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2014/04/56.html

 

अपनी जाति का खुलासा करें नरेंद्र मोदी: मायावती

किन्तु मोदी जी का व्यक्तित्व अब इतना ऊपर उठ चुका है कि अपने देश की सभी जातियों,समुदायों, सम्प्रदायों के लोग अब मोदी जी को अपना मानने लगे हैं उन पर विश्वास करने लगे हैं उनकी कार्यशैली में अपना भविष्य देखने लगे हैं ऐसे सर्व जन प्रिय मोदी जी जैसे महान नेता के मुख से अब जातियों की चर्चा शोभा नहीं देती है। 

     वैसे भी कर्मठ ,परिश्रमी, ईमानदार ,चरित्रवान एवं स्वाभिमानी लोग अपनी जाति बताकर एवं जातीय द्वेष फैलाकर कोई पद प्रतिष्ठा या सामाजिक सम्मान लेने की इच्छा ही नहीं रखते हैं उन्हें  तो अपने परिश्रम और पौरुष का भरोसा होता है इसी लिए तो मोदी जी के"छप्पन इंच के सीना" की चर्चा हर जगह होती है उनकी जाति की नहीं!अब तो कोई पढ़ा लिखा समझदार व्यक्ति उनसे जातिवाद की बाँतें भी नहीं करता है । इसलिए मायावती जी !अब आप भी अपने परिश्रम के बल पर समाज को प्रभावित कीजिए न कि जाति के बल पर !see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2014/04/56.html

कोई टिप्पणी नहीं: