गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

केजरीवाल ने अब माना कि सरकार छोड़ने का समय गलत!

केजरी वाल पर हमला पहले भी कई बार हुआ किन्तु अबकी बार उन्हें  वो समझ में आ गया जो जनता समझाना चाहती थी । किसी विचारक ने ठीक ही कहा है कि कई चोटें लगने के बाद पत्थर टूटता है इसका मतलब यह कतई नहीं है कि पहले मारी गई चोटें बेकार चली गईं !

    इसी प्रकार से अभी तक केजरी वाल कहते रहे कि काँग्रेस और भाजपा वाले आपस में मिले हुए हैं तो जनता को गुस्सा आया की हमें बेवकूफ समझते हो क्या हम भी उन्हीं के साथ मिले हुए हैं केवल ये समझने के लिए वे हमला करते रहे किन्तु केजरी वाल को समझ में ही नहीं आता है -

आम आदमी पार्टी को अरविन्द स्वयं छोड़ देंगे अन्यथा हटा दिए जाएँगे - डॉ. एस .एन.वाजपेयी-'ज्योतिष वैज्ञानिक' !!!

 ज्योतिषीय कारणों से ध्वस्त होता दिख रहा है आम आदमी पार्टी के किले में अरविन्द का भविष्य! 

      जिस '' अक्षर से रविन्द केजरीवाल का नाम प्रारंभ होने के कारण सारे अक्षर वाले उन्हें बहुत अच्छे लगेंगे प्रारम्भ में पटरी भी अच्छी खाएगी और  बाद में तगड़ी चोट see more...http://snvajpayee.blogspot.in/2014/01/blog-post_13.html

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: