पार्टी के अंदर से पार्टी के निर्णयों की मीडियाई आलोचना शुभ संकेत नहीं माने जा सकते !वैसे भी केवल हर हर मोदी क्यों चुनावों के बाद जनता कहाँ ढूँढेगी मोदी जी को ?कार्यकर्ता अपने विश्वास पर क्यों नहीं माँगते हैं वोट !
इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले एक डेढ़ वर्ष से मोदी जी ने सारे भारत वर्ष में अपनी पार्टी भाजपा को चुनावी विजय दिलाने के लिए घनघोर परिश्रम किया है जिसका असर भी पूरे देश में दिखाई पड़ रहा कार्यकर्ताओं में अद्भुत उत्साह है इसमें कोई संदेह नहीं है किन्तु सारे देश में एक चर्चा यह भी जोरों पर है कि बरिष्ठ अभिभावकों को से भरी पुरी भाजपा में रैलियाँ केवल मोदी जी की क्यों होती रहीं जितने खर्चे में रैलियों का आयोजन होना था जब खर्चा उतना ही लगना था तो उन्हीं रैलियों में उपस्थित होकर पार्टी के और भी बरिष्ठ नेता गण शोभा बढ़ा सकते थे किन्तु केवल मोदी मय वातावरण बनाने की कोशिश हुई आखिर क्यों ?इससे पार्टी के अंदर की पारस्परिक घुटन मीडिया के माध्यम से भी समाज में पहुँची जो पार्टी के स्वास्थ्य के लिए चिन्तनीय बना रहा कब कहाँ कौन क्या बोल रहा है इस पर पार्टी उस तरह का नियंत्रण नहीं कर पाई जैसा होना चाहिए था सम्भव है कि मोदी सरकार की जगह यदि भाजपा सरकार की बात होती तो शायद सभी लोग अपनी सरकार बनाने की भावना से काम करते ! उसमें उनका भी अपनापन होता !
दूसरी बात मोदी जी एक प्रदेश के मुख्य मंत्री हैं यदि उन्हें ही प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाया जाना था तो उन्हें ऐसा करने से पहले गुजरात से मुक्त होकर केंद्रीय भाजपा में शामिल किया जाना चाहिए था इसके बाद प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित किए जाने से केंद्रीय हाईकमान का गौरव भी बचाया जा सकता था ऐसे एक सन्देश समाज में गया कि केंद्रीय नेतृत्व से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी क्यों नहीं चुना जा सकता था क्या वहाँ योग्य लोग नहीं थे आखिर वो हाईकमान किस बात का ! इन्हीं भावनाओं से केंद्रीय नेतृत्व न केवल अपने को उपेक्षित मानने लगा अपितु वहाँ से चर्चाएँ भी छन छन कर बाहर आने लगीं और असंतोष भड़कने लगा !
आज मोदी जी काँग्रेस के पिछले दस वर्षों के कुशासन के लिए काँग्रेस को कोसते रहते हैं इसी भावना से राहुल और सोनियाँ की भी आलोचनाएँ किया करते हैं महँगाई भ्रष्टाचार बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि आदि प्रमुख कारण बताते हैं !मोदी जी की काँग्रेस से शिकायतें होनी तो स्वाभाविक हैं किन्तु जनता की शिकायतें तो मोदी जी से भी हैं कि तब आप कहाँ थे और क्यों आज आपको दे दिए जाएँ वोट ! अरे मोदी सरकार जी तब कहाँ थे आप !और हमें चारों तरफ से मुसीबतों में घिरा देखकर भी आप अपने उस देश को घूम फिर कर देखने भी नहीं आए कि एक बार सुध ही ले लेते ! क्या मोदी जी उन परेशानियों के समय कभी देश की जनता की आवाज आप तक नहीं पहुँची !और यदि पहुँची तो क्या किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसी अन्य प्रदेश या पूरे देश में जाने के लिए कोई मनाही होती है क्या ?आखिर तब मोदी जी क्यों नहीं आए देश की जनता का दुःख दर्द बाँटने !जहाँ तक आज की बात है तो आज भी एक अघोषित डील के तहत जनता के दुःख दर्द की बात कर रहे हैं आप ! यदि आपको केंद्र सरकार की चाभी दी जाएगी तब तो आप देश की जनता के साथ हैं अन्यथा आप गुजरात लौट जाएँगे जहाँ के आप अभी भी यशस्वी मुख्यमंत्री हैं फिर देश की जनता से आपको क्या लेना देना !क्या गुजरात पहुँचकर फिर भूल जाएँगे हमारा दुःख दर्द ! आखिर देश की आम जनता की पीड़ा का यदि आपको इतना ही ध्यान है तो गुजरात लौट जाने की भावना ही क्यों ?आप डटकर दीजिए देश की जनता का साथ और देश की सत्ता मिले न मिले आप रहिए हमारे साथ !अन्यथा लोकसभा चुनावों तक मोदी सरकार नामका हाहाकार मचा हुआ है चुनावों के बाद यदि एक प्रतिशत भी ऐसा होता है कि मोदी जी की सरकार नहीं बनती है तो सरकार तो रहेगी ही नहीं मोदी जी गुजरात लौट जाएँगे इस प्रकार से मोदी और मोदी सरकार की आँधी हटते ही काम तो वही पुरानी वाली भाजपा ही आएगी और वही नेता जिनकी आज उपेक्षा हो रही है!ऐसी परिस्थिति में मोदी सरकार क्यों भाजपा सरकार क्यों नहीं जिसके नेताओं से कल भी काम लिया जाना है मोदी जी तो चुनावों के समय ही आए हैं और फिर चुनावों के समय ही आएँगे और सरकार बनेगी तो यहाँ रुकेंगे अन्यथा गुजरात लौट जाएँगे !
इसी प्रकार से मोदी जी विकास के अधिकाँश उदाहरण गुजरात के विकास से देते रहे जबकि पी.एम.प्रत्याशी होने के नाते उनके लिए भाजपा शासित सभी प्रदेश लगभग समान रूप से प्रशंसनीय थे किन्तु मोदी जी के भाषणों में गुजरात जैसा प्रतिनिधित्व औरों को नहीं मिल सका !एक बड़ी बात और है कि यदि मोदी जी की अगुवाई में भाजपा लोक सभा चुनाव लड़ने जा रही है तो मोदी जी को भाजपा के अभी तक के प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री प्रत्याशियों की परंपरा को ही आगे बढ़ाना चाहिए था अर्थात अटल जी की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों या चलायी गई योजनाओं को विस्तारित करके प्रमुख रूप से भाषणों में स्थान दिया जाना चाहिए था किन्तु ऐसा बहुत कम ही दिखाई पड़ा क्योंकि वर्त्तमान भाजपा केवल मोदी मय दिखना चाहती थी यहाँ तक कि अटल अडवाणी जी के चित्रों तक को प्रचार सामग्री में उतना महत्त्व नहीं दिया गया वस्तुतः सच्चाई ये है कि मोदी सरकार बनाने की विशाल तैयारियों में भाजपा कहीं सम्मिलित ही नहीं दिखाई देती थी केवल मोदी जी दिन रात जुटाए गए क्या अडवाणी जी, जोशी जी, सुषमा जी, जेटली जी, उमा जी को क्या बोलना नहीं आता है या ये लोग भाजपा में सम्मिलित नहीं हैं या ये लोग पहले बोलने जाते नहीं रहे !
इन चुनावों में उस समाज को काफी ठेस लगती रही है जिसके मन में भाजपा का नाम आते ही अटल जी एवं अडवाणी जी जोशी जी जैसे पुराने नेताओं की छवि सहसा कौंध जाया करती है अबकी बार उन जैसे नेताओं की अपनी टिकटों को विवादित बनाकर न केवल उनका अपितु भाजपा का गौरव गिरते देखा गया है !
उमा जी का यह कहना कि मोदी जी अच्छे वक्ता नहीं हैं इसमें उन्होंने तुलना अटल जी से भले ही कर दी हो किन्तु इसका एक अर्थ तो ये भी निकलता था कि इससे अच्छा तो मैं बोल सकती थी आखिर मेरी तो पहचान ही भाषणों से हुई है इसमें क्या संदेह है कि उमा जी के भाषणों की सीडियाँ खूब खरीदी बेची जाती रही हैं किन्तु आज उमा जी की वक्तृत्वकला का पार्टी ने वैसा कुछ खास उपयोग नहीं किया जैसा किया जा सकता था!
कुल मिलाकर मोदी सरकार बनाने की तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मोदी जी की सरकार बनाने के लिए समायोजित महामहोत्सव की सारी व्यवस्था श्री राजनाथ जी देख रहे हैं बाकी भाजपा केवल भोज में सम्मिलित है बस!इन चुनावों में भाजपा का और कोई लेना देना ही नहीं है !
मोदी सरकार के नशे में भाजपा में आपसी घालमेल इस तरह का हुआ है कि किसी को नहीं पता है कि इस समय पार्टी चला कौन रहा है कौन किसको कब पार्टी से निकाल दे कौन किसको भर्ती कर ले अथवा भाजपा वाले भर्ती कर लें तो मोदी सरकार वाले आकर निकाल दें कोई किसी को सुबह भर्ती कर ले तो शाम को निकाल दिया जाए!भाजपा के किसी पुराने कार्यकर्त्ता की मोदी सरकार वालों ने टिकट काट दी तो भाजपा वालों ने कहा कि मीटिंग में तो इसका निर्णय हुआ ही नहीं था फिर भी ऐसा किया गया मुझे इसका दुःख है !
इस प्रकार से सारी पुरानी पहचानें मिटा दी गई हैं हर नेता सशंकित है कि मोदी सरकार पार्टी के निर्णय के नाम पर हमारे साथ कब क्या कर दे पता नहीं ! सच्चाई तो यह लगने लगी है कि भाजपा भी वो भाजपा नहीं रही जिसमें रहकर अटल जी प्रधान मंत्री बने थे या जिसके प्रधान मंत्री पद के प्रत्याशी श्री अडवाणी जी रह चुके हैं किन्तु इन चुनावों में उस भाजपा से काम नहीं चला उस भाजपा के मुखिया और बरिष्ठ लोगों के रूठने की चर्चाएँ कई बार आईं जब पार्टी के अंदर नहीं सुनी गईं तो कई बार इनमें से ही भाजपा के कई लोग अपनी अपनी ब्यथा और बिचारों को लेकर मीडिया में भी आए किन्तु इस मोदी भाजपा में वही होता है जो मोदी जी को अच्छा लगता है यहाँ हर कुछ अपनी अपनी सुविधा के अनुशार होता है !नियमतः उस भाजपा के मुखिया श्री अडवाणी जी हैं जबकि मोदी भाजपा के मुखिया मोदी जी हैं यहाँ तो सारे निर्णय ही मोदी भाजपा में होते दिख रहे हैं वैसे भी स्वयं अडवाणी जी की अपनी टिकट भी जहाँ संशय में रह चुकी हो जोशी जी की टिकट को लेकर भी कई चर्चाएँ चल चुकी हों ऐसी परिस्थिति में अडवाणी जी के नेतृत्व को कैसे माना जाए !कुल मिलाकर दो भाजपाओं के चक्कर में भाजपा का मुखिया ही नहीं स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा का वास्तविक नेता है कौन ?
जहाँ तक काँग्रेस का हाईकमान है तो विश्व विदित है । इसी प्रकार से जनता हर पार्टी की हाईकमान एवं उसकी स्वाभाविक स्थिरता और विचारधारा पर भरोसा करके उसका साथ देती है कि ये हारे चाहें जीते किन्तु ये समय कुसमय में हमारा साथ देगा!
जैसे - मुलायम सिंह जी सपा में कभी भी कोई भी निर्णय ले सकते हैं वे स्वतंत्र हाईकमान हैं ,इसी प्रकार बसपा में मायावती,नीतीशकुमार जी जद यू में,लालू प्रसाद जी जनतादल में,तृणमूल काँग्रेस में ममता बनर्जी जी ,अकाली दल में प्रकाश सिंह जी बादल ,इसी प्रकार उद्धव ठाकरे जी,राज ठाकरे जी ,ओम प्रकाश चोटाला जी ,शरद पवार जी,करुणा निधि जी , जय ललिता जी, नवीन पटनायक जी ,चन्द्र बाबू नायडू जी आदि और भी छोटे बड़े सभी दलों के हाईकमान अपनी अपनी पार्टी में सदैव सम्माननीय एवं प्रभावी बने रहते हैं चुनावों में उनकी हार जीत कुछ भी हो तो होती रहे किन्तु इनके सम्मान एवं अधिकारों में कटौती नहीं होती है ये स्वतन्त्र रूप से निर्णय लेने में सक्षम बने रहते हैं उन्हें ही देखकर उनके स्वभाव को समझने वाली जनता यह समझकर वोट देती है कि ये हारें या जीतें किन्तु यदि हम इनका साथ देंगे तो ये हमारे साथ भी खड़े होंगे!इसी प्रकार से पार्टी कार्यकर्ता भी अपने हाईकमान को पहचानने लगते हैं कि ये जैसा कहेंगे इस पार्टी में रहने के लिए हमें वैसा ही करना होगा किन्तु जिन पार्टियों में हाईकमान गुप्त है वहाँ कार्यकर्ता भी चुप रहता है और समर्थक तो चुप रहते ही हैं।
बड़ी बात यह नहीं है कि भाजपा का
प्रत्याशी हारे या जीते किन्तु बड़ी बात यह जरूर है कि दोनों ही
परिस्थितियों में नेता कभी भी जनता की पहुँच से दूर न हो !ताकि यदि जीत जाए
तब तो जनता के काम आएगा ही किन्तु यदि हार जाए तो भी जनता के हितों के
अधिकार के लिए जनांदोलन के माध्यम से या इस किसी भी प्रकार से जनता का
विश्वास जीतता रहे जिसका लाभ चुनावी दृष्टि से भी अगले चुनावों में
प्रत्याशी और पार्टी को मिल ही जाता है जनता की सेवा कभी बेकार नहीं जाती
!किन्तु जिन लोगों का पार्टी की बिचारधारा से कभी कोई प्रत्यक्ष सम्बन्ध ही
न रहा हो कोई क्रिकेट में,कोई फिल्मों में कोई संगीत में या अन्य सामाजिक
क्षेत्रों में काम करते करते सुप्रसिद्ध हो गया हो इसका यह कतई मतलब नहीं
है कि वो लोक सभा का पार्टी प्रत्याशी बना दिया जाए
!इससे दो
लाभ और तीन बड़े नुक्सान होंगे !लाभ पहला तो यह होगा कि पार्टी का 272प्लस
सीटों के लिए एक कदम बढ़ा हुआ माना जाएगा दूसरा भीड़ जुटाऊ एक चेहरा अपने पास
होगा जिसे कहीं भी दिखाकर तालियाँ बजवाई जा सकती हैं ।दूसरी बात जो तीन
बड़े नुक्सान हैं वो ये कि ऐसे लोग पार्टी की विचार धारा से अपरिचित होने
के कारण अपने ही अंदाज में केवल अपनी कला के बल पर वोट माँगते हैं जीतने
के बाद न तो जनता के बीच जाने का समय ही इनके पास होता है और न ही जनता से
मिलने की इच्छा ही होती है इसलिए जनता मिलने जाए तो भी नहीं मिलते हैं
हारने के बाद तो जनता से मिलने का सवाल ही नहीं उठता है । ऐसी परिस्थिति
में न तो ये पार्टी का अनुशासन मानते हैं इनके सामने पार्टी और पार्टी का
नेतृत्व बौना दिखाई पड़ता है चूँकि इन्होंने अपना चेहरा दिखा के वोट माँगा
होता है इसलिए ये उस क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को मुख ही नहीं लगाते
हैं इससे बेशक वो सीट जीत ली जाए किन्तु पार्टी की छवि बिगड़ जाती है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें