26 -10-2015 को आए भूकंप के प्रभाव से निकट भविष्य में घटित होने वाली अच्छी बुरी घटनाओं के विषय में 'समयविज्ञान' पद्धति से पूर्वानुमान !
26 -10-2015 को ही अपने ब्लॉग पर प्रकाशित लेख जो बिना किसी संशोधन के आज भी वहाँ वैसा ही पढ़ा जा सकता है ये है मूल विषय वस्तु -
26 -10-2015 को ही अपने ब्लॉग पर प्रकाशित लेख जो बिना किसी संशोधन के आज भी वहाँ वैसा ही पढ़ा जा सकता है ये है मूल विषय वस्तु -
"26 -10-2015 को आया भूकंप इस क्षेत्र के लोगों में आपसी शांति का कारक होगा देशों एवं लोगों के बीच आपसी
सौमनस्य का निर्माण करेगा और इस सात्विक सोच का असर वर्तमान भारत पाक
संबंधों में भी सकारात्मक दिखेगा आपसी संबंध सामान्य बनाने के प्रयास
फलीभूत होंगे ! इस भूकंप का फल आगामी 6 महीनों तक रहेगा !इसमें भारत पाक
संबंधों को सामान्य बनाने के सफल प्रयास होंगे । प्राचीन विज्ञान के हिसाब से ऐसे भूकंप का केंद्र जल से संबंधित होता है ! जबकि हिंदू कुश के आस पास समुद्र न होने के कारण संभव है कि समुद्र में हुई जलीय हलचलों से निर्मित गैसों का प्रकटीकरण हुआ हो हिंदूकुश जैसे स्थलों पर ! वैसे शास्त्रीय मान्यताओं के हिसाब से तो ये भूकंप जल जनित ही माना गया है । दूसरी बात ऐसे जलीय भूकंपों में आफ्टर शॉक्स नहीं आया करते हैं एक बार ही भूकम्प आता है बस ! तीसरी
बात ऐसे भूकंपों से समुद्रों और नदियों के किनारे बसने वाले लोगों की बड़ी
क्षति होती है जल जनित बीमारियाँ ,अति वृष्टि या सुनामी जैसी बाधाएँ निकट
भविष्य में संभव हैं । "
इस भूकंप का भविष्य फल उसी तारीख को मैंने ब्लॉग पर लिखा था जिसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है इसके लिए कोई भी जाँच की जा सकती है जिस मूल लेख को यह लिंक खोल कर लिखा जा सकता है !see more.... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/10/blog-post_26.html
अब देखिए 26-10-2015 को आए भूकंप के बाद घटित होने वाली घटनाएँ -
26-10-2015 को भूकंप आया और उसके तीन दिन के अंदर समुद्र के किनारे मद्रास में भीषण बारिश के आसार बन गए थे जो 45 दिनों तक चली !उधर भारत पाकिस्तान के आपसी संबंध सामान्य होने लगे चूँकि ऐसे भूकम्पों के फल की अधिकतम अवधि 6 महीने होती है इसलिए अप्रैल 2016 तक पहुँचते पहुँचते भारत पाकिस्तान के संबंध वहीँ पहुँच गए जहाँ 26-10-2015 के पहले थे !भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्ते सुधारने में भूकंपों का योगदान !भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 6 महीने में तीन बड़ी घटनाएँ घटीं तीनों दिन भूकंप आया !जिस दिन गीता पाकिस्तान से भारत आई,जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी जी पाकिस्तान गए,जिस दिन पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट में हमला किया तीनों दिन हिंदूकुश में भूकंप आया ।इस भूकंप के फल को 26-10-2015 को ही ब्लॉग पर मैंने लिखा था जो बिना किसी संशोधन के आज भी देखा जा सकता है !
कुल मिलाकर इस भूकंप के विषय में भी समय वैज्ञानिक पद्धति से लगाया गया पूर्वानुमान काफी अधिक मात्रा में सही सिद्ध हुआ है ।
इस भूकंप का भविष्य फल उसी तारीख को मैंने ब्लॉग पर लिखा था जिसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है इसके लिए कोई भी जाँच की जा सकती है जिस मूल लेख को यह लिंक खोल कर लिखा जा सकता है !see more.... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2015/10/blog-post_26.html
अब देखिए 26-10-2015 को आए भूकंप के बाद घटित होने वाली घटनाएँ -
26-10-2015 को भूकंप आया और उसके तीन दिन के अंदर समुद्र के किनारे मद्रास में भीषण बारिश के आसार बन गए थे जो 45 दिनों तक चली !उधर भारत पाकिस्तान के आपसी संबंध सामान्य होने लगे चूँकि ऐसे भूकम्पों के फल की अधिकतम अवधि 6 महीने होती है इसलिए अप्रैल 2016 तक पहुँचते पहुँचते भारत पाकिस्तान के संबंध वहीँ पहुँच गए जहाँ 26-10-2015 के पहले थे !भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्ते सुधारने में भूकंपों का योगदान !भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 6 महीने में तीन बड़ी घटनाएँ घटीं तीनों दिन भूकंप आया !जिस दिन गीता पाकिस्तान से भारत आई,जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी जी पाकिस्तान गए,जिस दिन पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट में हमला किया तीनों दिन हिंदूकुश में भूकंप आया ।इस भूकंप के फल को 26-10-2015 को ही ब्लॉग पर मैंने लिखा था जो बिना किसी संशोधन के आज भी देखा जा सकता है !
कुल मिलाकर इस भूकंप के विषय में भी समय वैज्ञानिक पद्धति से लगाया गया पूर्वानुमान काफी अधिक मात्रा में सही सिद्ध हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें