जब ज्योतिष भी अन्य सब्जेक्ट ही तरह ही
एक सब्जेक्ट है जिसे अन्य विषयों की तरह ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जैसे
बड़े विश्व विद्यालयों में पढ़ाया जाता है अन्य विषयों की तरह ही इसका भी
अलग से डिपार्टमेंट है अन्य विषयों की तरह ही ज्योतिष में भी M. A. , Ph.D. जैसी बड़ी
डिग्रियाँ होती हैं । उतना ही परिश्रम
करना होता है जितने समय में अन्य विषयों को पढ़ने में डिग्रियाँ मिलती हैं
उतना समय ही ज्योतिष में लगता है ।जब भारत सरकार की ही सारी व्यवस्था है
फिर ज्योतिष सब्जेक्ट के साथ सरकारी विभागों में पक्षपात क्यों किया जाता
है ?
जीवन ,समाज या प्रकृति आदि से संबंधित भविष्य में घटित होने वाली
घटनाओं का पूर्वानुमान लगाना ही ज्योतिष का काम है इसी उद्देश्य की पूर्ति
के लिए ज्योतिष के पठन पाठन हेतु भारत सरकार करोड़ों अरबों रूपए खर्च करती
है । स्कॉलर ज्योतिष पढ़लिख कर तैयार होते हैं यहाँ तक कि ज्योतिष सब्जेक्ट
में Ph.D.तक कर लेते हैं और वो लोग भी ज्योतिषादि प्राचीन ज्ञानविज्ञान के
द्वारा
यदि मानव जीवन के किसी महत्त्वपूर्ण पक्ष को स्वस्थ और सुखद बनाने हेतु यदि ज्योतिष आदि प्राचीन विज्ञान विधा से
रिसर्च करना चाहते हैं तो क्या सरकार अन्य सब्जेक्ट की तरह ही ज्योतिष आदि
प्राचीन विज्ञान विधा से रिसर्च करने वालों की भी मदद करेगी ?यदि हाँ तो उसके लिए किससे मिलना होगा ?
ज्योतिष शास्त्र के द्वारा किसी भी बच्चे के जन्म के साथ ही यह निश्चित कर लिया जाता है कि कौन बच्चा किस क्षेत्र में किस उम्र में कितना सफल हो सकता है और किस विषय की शिक्षा में कितनी सफलता प्राप्त कर सकता है इसके साथ साथ ज्योतिष शास्त्र के द्वारा ही उसके स्वभाव का अध्ययन किया जा सकता है कि वो जीवन के किस वर्ष में कब से कब तक किस किस प्रकार की अच्छाई बुराई गुणों दुर्गुणों आदि से प्रभावित रहेगा इसी प्रकार से स्वास्थ्य संबंधी पूर्वानुमान भी लगाया जा सकता है जो काफी सटीक होता है ऐसे सभी विषयों को प्रमाणिकता पूर्वक प्रस्तुत करने एवं इन विषयों पर की जाने वाली रिसर्च में सहयोग प्राप्त करने के लिए किससे संपर्क किया जाए !
निवेदक भवदीय -
आचार्यडॉ.शेषनारायण वाजपेयी
संस्थापक : राजेश्वरीप्राच्यविद्याशोधसंस्थान(रजि.)
एम. ए.(व्याकरणाचार्य) ,एम. ए.(ज्योतिषाचार्य)-संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी
एम. ए.हिंदी -कानपुर विश्वविद्यालय \ PGD पत्रकारिता -उदय प्रताप कालेज वाराणसी
पीएच.डी हिंदी (ज्योतिष)-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU )वाराणसी
K -71 ,छाछी बिल्डिंग, कृष्णा नगर, दिल्ली -110051
Tele: +91-11-22002689, +91-11-22096548
Mobile : +919811226973,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें