डॉक्टर और वैज्ञानिक लोग भी समय और समय की गणना को चुनौती नहीं दे सकते क्योंकि डॉक्टरों वैज्ञानिकों
समेत हम आप सभी के सभी प्रकार के प्रयासों के परिणाम तो समय के आधीन ही
होते हैं । जिसका समय अच्छा होगा उसके प्रयास के परिणाम भी अच्छे निकलते
हैं समय बुरा होगा तो हमारे अच्छे से अच्छे
ईमानदारी और परिश्रम पूर्वक किए गए प्रयासों के परिणाम भी बुरे ही निकलते हैं ।यदि समय के डॉक्टर वैज्ञानिक स्वीकार न करते होते तो उनके प्रयास के विरुद्ध परिणाम आने पर वो भी कहते हैं समय ही इस था इसी लिए वो मरीजों की गारंटी हैं आपरेशन कराते समय साइन इसी लिए करवा लेते हैं क्योंकि परिणाम उनके नहीं अपितु समय के हाथ में है !
संसार के सभी लोगों के सभी प्रकार के सभी प्रयासों के परिणाम समय के आधीन होते हैं उस समय का अध्ययन करने के लिए आधुनिक विद्वानों या इन छिछोरे तथाकथित योगियों के पास है क्या !उन्होंने तो टीवी चैनलों पर सभी प्रकार के बड़े से बड़े रोगों की लंबी लंबी लिस्टें पढ़ीं और बोले मैं अपने 'टाँगहिलावनयोग' से ये सब ठीक कर दूँगा किंतु ऐसे लोगों के ये दावे झूठे हैं या सच्चे उनकी जाँच कहाँ हुई कब हुई किसने की किन किन रोगियों पर की उनके परिणाम क्या निकले !
छोटी छोटी बातों में जाँच की धमक दिखाने वाली सरकारों को ऐसे झूठे सच्चे दावों की जाँच परख क्यों नहीं करनी चाहिए और बिना जाँच किए ही ऐसे लोगों के भ्रामक विज्ञापन टीवी चैनलों पर प्रसारित करने की अनुमति कैसे दी गई !विज्ञापनों में अक्सर और अधिकाँश दावे झूठे किए जाते हैं।कई बाबा ज्योतिषियों के बारे में तो यहाँ तक सुना जाता है कि संतान न होने के कारण या मन चाहा प्रेमी प्रेमिका आदि पाने के लिए उन्हें ऊट पटाँग दवाएँ देते और उपाय बताते बताते उनसे बलात्कार कर बैठते हैं जिनके वीडियो बना लेते हैं बाबाओं ज्योतिषियों तांत्रिकों योगियों वैद्यों आदि के द्वारा जिनके वीडियो बना लिए गए होते हैं वो हमेंशा हमेंशा के लिए उन पाखंडियों के कैद में हो जाते हैं उन्हें जब जहाँ जैसा बोलवाने की जरूरत पड़ती है वैसा बोलवा लिया करते हैं । कई पाखंडियों के ऐसे ही वीडियो वाले फॉलोवर्स को जेलों की आरती उतारते दंडवत करते देखा जा सकता है । कई ज्योतिष पाखंडियों के फॉलोवर्स कहते देखे जा सकते हैं कि गुरु जी बहुत अच्छा बताते हैं । यदि ये सच भी मान लिया जाए तो तुम्हें टीवी पर बात बताने की जरूरत क्या थी !कुल मिलाकर अधिकाँश ये वही लोग होते हैं जो जिनके गंदे वीडियो उनके पास रखे होते हैं जिनके ये गुणगान कर रहे होते हैं । इसलिए किसी भी बाबा ज्योतिषी योगी आदि के विषय में उनके फॉलोवर्स के द्वारा कही हुई बातों को प्रमाण नहीं माना जाना चाहिए अपितु सर्कार को अपने विश्वसनीय एजेंसियों से जाँच करवानी चाहिए विज्ञापन की अनुमति बाद में दी जानी चाहिए
कैसे किए जाने लगे !उन्हें रें वाली और उसके और यदि नहीं तो ये कैसे मान लिया गया कि उनके दावे सच हैं !
इन से झूठ साँच
'योग' दिव्य विद्या है किंतु योग के नाम पर नाचने कूदने वाले कुछ बाबालोग समय का महत्त्व न समझने के कारण मूर्खताबश ज्योतिषशास्त्र की निंदा करने लगे हैं !
ईमानदारी और परिश्रम पूर्वक किए गए प्रयासों के परिणाम भी बुरे ही निकलते हैं ।यदि समय के डॉक्टर वैज्ञानिक स्वीकार न करते होते तो उनके प्रयास के विरुद्ध परिणाम आने पर वो भी कहते हैं समय ही इस था इसी लिए वो मरीजों की गारंटी हैं आपरेशन कराते समय साइन इसी लिए करवा लेते हैं क्योंकि परिणाम उनके नहीं अपितु समय के हाथ में है !
संसार के सभी लोगों के सभी प्रकार के सभी प्रयासों के परिणाम समय के आधीन होते हैं उस समय का अध्ययन करने के लिए आधुनिक विद्वानों या इन छिछोरे तथाकथित योगियों के पास है क्या !उन्होंने तो टीवी चैनलों पर सभी प्रकार के बड़े से बड़े रोगों की लंबी लंबी लिस्टें पढ़ीं और बोले मैं अपने 'टाँगहिलावनयोग' से ये सब ठीक कर दूँगा किंतु ऐसे लोगों के ये दावे झूठे हैं या सच्चे उनकी जाँच कहाँ हुई कब हुई किसने की किन किन रोगियों पर की उनके परिणाम क्या निकले !
छोटी छोटी बातों में जाँच की धमक दिखाने वाली सरकारों को ऐसे झूठे सच्चे दावों की जाँच परख क्यों नहीं करनी चाहिए और बिना जाँच किए ही ऐसे लोगों के भ्रामक विज्ञापन टीवी चैनलों पर प्रसारित करने की अनुमति कैसे दी गई !विज्ञापनों में अक्सर और अधिकाँश दावे झूठे किए जाते हैं।कई बाबा ज्योतिषियों के बारे में तो यहाँ तक सुना जाता है कि संतान न होने के कारण या मन चाहा प्रेमी प्रेमिका आदि पाने के लिए उन्हें ऊट पटाँग दवाएँ देते और उपाय बताते बताते उनसे बलात्कार कर बैठते हैं जिनके वीडियो बना लेते हैं बाबाओं ज्योतिषियों तांत्रिकों योगियों वैद्यों आदि के द्वारा जिनके वीडियो बना लिए गए होते हैं वो हमेंशा हमेंशा के लिए उन पाखंडियों के कैद में हो जाते हैं उन्हें जब जहाँ जैसा बोलवाने की जरूरत पड़ती है वैसा बोलवा लिया करते हैं । कई पाखंडियों के ऐसे ही वीडियो वाले फॉलोवर्स को जेलों की आरती उतारते दंडवत करते देखा जा सकता है । कई ज्योतिष पाखंडियों के फॉलोवर्स कहते देखे जा सकते हैं कि गुरु जी बहुत अच्छा बताते हैं । यदि ये सच भी मान लिया जाए तो तुम्हें टीवी पर बात बताने की जरूरत क्या थी !कुल मिलाकर अधिकाँश ये वही लोग होते हैं जो जिनके गंदे वीडियो उनके पास रखे होते हैं जिनके ये गुणगान कर रहे होते हैं । इसलिए किसी भी बाबा ज्योतिषी योगी आदि के विषय में उनके फॉलोवर्स के द्वारा कही हुई बातों को प्रमाण नहीं माना जाना चाहिए अपितु सर्कार को अपने विश्वसनीय एजेंसियों से जाँच करवानी चाहिए विज्ञापन की अनुमति बाद में दी जानी चाहिए
कैसे किए जाने लगे !उन्हें रें वाली और उसके और यदि नहीं तो ये कैसे मान लिया गया कि उनके दावे सच हैं !
इन से झूठ साँच
'योग' दिव्य विद्या है किंतु योग के नाम पर नाचने कूदने वाले कुछ बाबालोग समय का महत्त्व न समझने के कारण मूर्खताबश ज्योतिषशास्त्र की निंदा करने लगे हैं !
योग आयुर्वेद समेत समस्त चिकित्सा पद्धतियों
का मनना है कि साध्य रोगी ही ठीक हो सकता है कष्ट साध्य रोगी मुश्किल से
ठीक होता है और असाध्य रोगी बिलकुल नहीं ठीक होता किंतु साध्य रोगी कौन
!जिसका समय ठीक होता है वो !किंतु समय किसका ठीक इसका निर्णयतोज्योतिषशास्त्र ही
करेगा !
जो निरक्षर बाबा लोग ज्योतिष को गालियाँ देने लगे हैं इसका सीधा सा
मतलब है कि ऐसे पाखंडियों ने न कुछ पढ़ा है और न ही इन्हें कुछ पता है जबकि
सारा संसार जनता है कि जिसका समय सही है वही स्वस्थ हो सकता है जिसकी जब तक
आयु है और वही बचाया जासकता है !
ज्योतिष शास्त्र समय संबंधी पूर्वानुमान का सबसे बड़ा विज्ञान है !ये अगर पेट पिचका कर पैसे कमाने वाले नट नागरों को न समझ में आए तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र और ज्योतिष विद्वान क्या करें !कैसे घुसाएँ उन दिमागी अपाहिजों की घमंडी खोपड़ी में!
जिस ज्योतिष शास्त्र को आयुर्वेद केवल मानता ही नहीं है अपितु आयुर्वेद अधूरा है ज्योतिष शास्त्र के बिना !आयुर्वेद के बड़े बड़े ग्रंथों में ज्योतिष शास्त्र संबंधित बातों को उद्धृत किया गया है गया है !यदि कोई व्यक्ति ज्योतिष शास्त्र न भी पढ़ा हो केवल आयुर्वेद भी पढ़ा हो तो उसे भी पता होगा ज्योतिष शास्त्र का महत्त्व किंतु जिसने कुछ पढ़ा ही न हो उसके लिए बेकार है ज्योतिष क्या कोई भी शास्त्र ! वो जिस विषय में जितनी चाहे उतनी बकवास करे स्वतंत्र है वो !जितनी योग के नाम पर कसरत करने के लिए हाथ पैर तो कोई भी हिला डुला सकता है पढ़ा हो या अनपढ़ किंतु ज्योतिष शास्त्र वेदों का नेत्र है !ये उसी को समझ में आएगा जिसके पास दिमाग होगा !ज्योतिष जैसे शास्त्र के विषय में मुख उठा के ऐसे ऐसे लोग बकवास करने लगते हैं जिनमें शास्त्रों को समझने की क्षमता ही नहीं है ।
आयुर्वेद के शीर्ष ग्रंथों में भी औषधि आहरण से लेकर औषधि निर्माण एवं औषधि दान तक की विधि में ज्योतिष शास्त्र का भरपूर उपयोग किया गया है !औषधि आहरण में स्थान विशेष की चर्चा सुश्रुत संहिता में वास्तु के आधार पर ही की गई है की तक की विधि थ भी कहते हैं !ज्योतिषशास्त्र जन्मपत्री विज्ञान वास्तु विज्ञान को यदि वे गलत कहते हैं तो इधर उधर योग शिविरों कहते क्यों घूम रहे हैं सीधे शास्त्रार्थ करें और गलत सिद्ध करके दिखावें ज्योतिष को !साधू संतों जैसा वेष धारण करके शास्त्रों की निंदा करना निंदनीय है कोई बात यदि किसी को समझ में न आवे इसका मतलब ये नहीं कि वो गलत है !रिओं यदि उन्हें गलत की सत्यता पर यदि संदेह हो तो बाबा जी करें शास्त्रार्थ !सरकार व्यवस्था करे !
योग शिविरों में ज्योतिष की बुराई करना ठीक नहीं है यदि ज्योतिष की पद्धति गलत सिद्ध होगी तो बंद कर दी जाएगी !दूध का दूध पानी का जाएगा !यदि सही होगी तो ज्योतिष की बुराई बंद हो जाएगी !ऐसे कोई भी कभी भी ज्योतिष की निंदाकरने लगता आखिर ज्योतिष एक विषय है !कोई ज्योतिषी गलत हो सकता है किंतु शास्त्र नहीं !केवल ज्योतिष ही नहीं संपूर्ण धर्म क्षेत्र ही आज भ्रष्टाचार का शिकार है योग्य और सदाचारी लोगों को खोज पाना दिनोंदिन कठिन होता जा रहा है !धर्म की जितनी विधाएँ हैं सब फेल होती जा रही हैं समाज में बढ़ते अपराध इस बात के सुदृढ़ प्रमाण हैं !पैसे के बल पर भीड़ कहीं कोई कितनी भी इकट्ठी कर ले किंतु समाज सिरे से ख़ारिज करता जा रहा है !ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में जो ज्योतिष पढ़े नहीं हैं वो भी ज्योतिष की निंदा करते हैं अरे !जिस विषय को आप जानते ही नहीं हैं उसके सही गलत होने का फैसला आप कैसे कर सकते हैं ! आखिर ज्योतिष भी एक शास्त्र है कोई व्यक्ति कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए वो शास्त्र से बड़ा कभी नहीं हो सकता !वैसे भी शास्त्रार्थ अपनी पुरानी परंपरा है इसमें कोई बुराई भी नहीं है ! शंका समाधान हो जाए तो क्या बुरा है !
" ग्रहों की मान्यता को पाखंड बताने वाला कोई भी व्यक्ति यदि ज्योतिष पढ़ा हो तो उसे शास्त्रार्थ की खुली चुनौती !"
जिसने ज्योतिष पढ़ी हो उसी से हो सकता है शास्त्रार्थ !और जिसने जिस विषय को पढ़ा ही न हो वो उस विषय को सही या गलत कैसे कह सकता है ।बिना पढ़े लोग तो सारी दुनियाँ को अपने जैसा ही अनपढ़ समझते हैं इसलिए मुख उठाकर कभी किसी को भी कुछ भी बोल देते हैं ऐसे लोगों से शास्त्रार्थ कर पाना कैसेsee more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2016/06/blog-post_20.html "
ज्योतिष शास्त्र समय संबंधी पूर्वानुमान का सबसे बड़ा विज्ञान है !ये अगर पेट पिचका कर पैसे कमाने वाले नट नागरों को न समझ में आए तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र और ज्योतिष विद्वान क्या करें !कैसे घुसाएँ उन दिमागी अपाहिजों की घमंडी खोपड़ी में!
जिस ज्योतिष शास्त्र को आयुर्वेद केवल मानता ही नहीं है अपितु आयुर्वेद अधूरा है ज्योतिष शास्त्र के बिना !आयुर्वेद के बड़े बड़े ग्रंथों में ज्योतिष शास्त्र संबंधित बातों को उद्धृत किया गया है गया है !यदि कोई व्यक्ति ज्योतिष शास्त्र न भी पढ़ा हो केवल आयुर्वेद भी पढ़ा हो तो उसे भी पता होगा ज्योतिष शास्त्र का महत्त्व किंतु जिसने कुछ पढ़ा ही न हो उसके लिए बेकार है ज्योतिष क्या कोई भी शास्त्र ! वो जिस विषय में जितनी चाहे उतनी बकवास करे स्वतंत्र है वो !जितनी योग के नाम पर कसरत करने के लिए हाथ पैर तो कोई भी हिला डुला सकता है पढ़ा हो या अनपढ़ किंतु ज्योतिष शास्त्र वेदों का नेत्र है !ये उसी को समझ में आएगा जिसके पास दिमाग होगा !ज्योतिष जैसे शास्त्र के विषय में मुख उठा के ऐसे ऐसे लोग बकवास करने लगते हैं जिनमें शास्त्रों को समझने की क्षमता ही नहीं है ।
आयुर्वेद के शीर्ष ग्रंथों में भी औषधि आहरण से लेकर औषधि निर्माण एवं औषधि दान तक की विधि में ज्योतिष शास्त्र का भरपूर उपयोग किया गया है !औषधि आहरण में स्थान विशेष की चर्चा सुश्रुत संहिता में वास्तु के आधार पर ही की गई है की तक की विधि थ भी कहते हैं !ज्योतिषशास्त्र जन्मपत्री विज्ञान वास्तु विज्ञान को यदि वे गलत कहते हैं तो इधर उधर योग शिविरों कहते क्यों घूम रहे हैं सीधे शास्त्रार्थ करें और गलत सिद्ध करके दिखावें ज्योतिष को !साधू संतों जैसा वेष धारण करके शास्त्रों की निंदा करना निंदनीय है कोई बात यदि किसी को समझ में न आवे इसका मतलब ये नहीं कि वो गलत है !रिओं यदि उन्हें गलत की सत्यता पर यदि संदेह हो तो बाबा जी करें शास्त्रार्थ !सरकार व्यवस्था करे !
योग शिविरों में ज्योतिष की बुराई करना ठीक नहीं है यदि ज्योतिष की पद्धति गलत सिद्ध होगी तो बंद कर दी जाएगी !दूध का दूध पानी का जाएगा !यदि सही होगी तो ज्योतिष की बुराई बंद हो जाएगी !ऐसे कोई भी कभी भी ज्योतिष की निंदाकरने लगता आखिर ज्योतिष एक विषय है !कोई ज्योतिषी गलत हो सकता है किंतु शास्त्र नहीं !केवल ज्योतिष ही नहीं संपूर्ण धर्म क्षेत्र ही आज भ्रष्टाचार का शिकार है योग्य और सदाचारी लोगों को खोज पाना दिनोंदिन कठिन होता जा रहा है !धर्म की जितनी विधाएँ हैं सब फेल होती जा रही हैं समाज में बढ़ते अपराध इस बात के सुदृढ़ प्रमाण हैं !पैसे के बल पर भीड़ कहीं कोई कितनी भी इकट्ठी कर ले किंतु समाज सिरे से ख़ारिज करता जा रहा है !ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में जो ज्योतिष पढ़े नहीं हैं वो भी ज्योतिष की निंदा करते हैं अरे !जिस विषय को आप जानते ही नहीं हैं उसके सही गलत होने का फैसला आप कैसे कर सकते हैं ! आखिर ज्योतिष भी एक शास्त्र है कोई व्यक्ति कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए वो शास्त्र से बड़ा कभी नहीं हो सकता !वैसे भी शास्त्रार्थ अपनी पुरानी परंपरा है इसमें कोई बुराई भी नहीं है ! शंका समाधान हो जाए तो क्या बुरा है !
" ग्रहों की मान्यता को पाखंड बताने वाला कोई भी व्यक्ति यदि ज्योतिष पढ़ा हो तो उसे शास्त्रार्थ की खुली चुनौती !"
जिसने ज्योतिष पढ़ी हो उसी से हो सकता है शास्त्रार्थ !और जिसने जिस विषय को पढ़ा ही न हो वो उस विषय को सही या गलत कैसे कह सकता है ।बिना पढ़े लोग तो सारी दुनियाँ को अपने जैसा ही अनपढ़ समझते हैं इसलिए मुख उठाकर कभी किसी को भी कुछ भी बोल देते हैं ऐसे लोगों से शास्त्रार्थ कर पाना कैसेsee more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2016/06/blog-post_20.html "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें