- नेपाल के जिला सब के लिस्ट
- नेपाल -दोलखा जिला 4 -3 -2020 \7.17 PM तीव्रता 4.3 भूकंप !
- नेपाल - पोखरा - 15 -3 -2020 \8.45 PM तीव्रता 3.4 सूर्यज भूकंप ! ये भूकंप का केंद्र नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र पोखरा में पड़ता है यह भारत के गोरखपुर के सामने पड़ता है |
- तिब्बत -'शिगात्से' तिब्बत (चीन)और नेपाल सीमा के पास - 20-3 -2020 \9:33AMतीव्रता 5.9 ! भूकंप का केन्द्र तिब्बत के शिगात्से शहर के पास टिंगरी काउंटी में था |
- 'क्सिजांग ' तिब्बत (चीन)और नेपाल सीमा के पास - 20-3 -2020 \7:18AM तीव्रता 6.2 भूकंप !
नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप का केंद्र तिब्बत के क्सिजांग में था. भारत भूकंप :असम में 5-4-2020 को 11.20 PM ,तीव्रता 4.4 , 'सूर्यज भूकंप' भारत :सिक्किम (गंगकोट) में 8-4-2020को 1.33 AM पर 3.2 तीव्रता 'वातज'भूकंप
भारत :पूर्वोत्तर में 8-4-2020को 11.24 AM पर 4.1तीव्रता 'वातज'भूकंप
भारत -बागेश्वर में11-4-2020 को रात्रि 2.51 बजे 3.1 तीव्रता का सन्निपातज'भूकंप !
- नेपाल-सिंधुपालक चौक जिले में 16-4-2020 को 4.7तीव्रता का भूकंप
- भारत :चमोली में 21-4-2020को 8.39 PM बजे तीव्रता 3.3'चंद्रज 'भूकंप
गौरतलब है कि 8 मई को भारत ने उत्तराखंड के लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के
लिए सड़क का उद्घाटन किया था. इसको लेकर नेपाल की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया
सामने आई थी.
- शिंजियांग प्रांत में - 9 -5 -2020 \8.45 PM तीव्रता 5.4 'चंद्रज'भूकंप ! शिंजियांग प्रांत के उइगर स्वायत्त क्षेत्र में जो भारत की लद्दाख सीमा के पास पड़ता है !
- नेपाल-(सुंदरवटी)- मुजफ्फरपुर (भारत) 12 -5 -2020 \11 :40 PM तीव्रता 5.3 भूकंप ! झटके नेपाल से सटे उत्तर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किये गये.इसका केंद्र सुंदरवती (नेपाल) में था |
- चीन -युन्नान और क्सिजांग प्रांतों में - 18 -5 -2020 \8.45 PM तीव्रता 5.0 'चंद्रज'भूकंप ! चीन में भूकंप के झटके युन्नान और क्सिजांग प्रांतों के क्यूजिंग शहर के हूइजे काउंटी,झाओतोंग और शुआनवेई शहरों तथा चुशियोंग यी स्वायत्त क्षेत्र में महसूस किए गए।ये संपूर्ण क्षेत्र भारत के म्यांमार के सामने से प्रारंभ होकर अरुणाचल प्रदेश के सामने तक आए थे जबकि इस भूकंप का केंद्र युन्नान प्रान्त में था !जो भारत के मणिपुर के सामने पड़ता है !
- नेपाल -भक्तपुर - 21 -5-2020 \8.14 AM तीव्रता 3.4 सूर्यज भूकंप ! केंद्र नेपाल के भक्तपुर जिले के अनंतलिंगेश्वर इलाके में था ये काठमांडू से सीतामढ़ी भारत की ओर पड़ता है |
- भूकंप :उखरूल जिला (मणिपुर) में 22-5-2020 को 03:26AM ,तीव्रता 3.6 'सूर्यज भूकंप' मणिपुर का यह उखरूल जिला भारत और म्यांमार के बिलकुल बार्डर पर है जो चीन के युन्नान प्रान्त के बिल्कुल सामने पड़ता है |
- भूकंप :Nārowāl, Pakistan और अमृतसर भारत के बीच में 22-5-2020 को 12 :31 PM ,तीव्रता 4.3'सूर्यज भूकंप'
- चीन - (Kunlun volcano) में - 24 -5 -2020 \7.19 AM तीव्रता 4.1 'वातज 'भूकंप ! यह स्थान भारत में लद्दाख के पास पड़ता है
- भूकंप :मणिपुर में 25-5-2020 को 8:12PM ,तीव्रता 5.5 'चंद्रज भूकंप'"Myanmar-India Border"भूकंप का केंद्र मणिपुर (Manipur) से 15 किलोमीटर पश्चिम में मोइरांग (Moirang) इलाके में बताया जा रहा है.
- भूकंप :सिचुआन(चीन) में 26-5-2020 को 6:4PM ,तीव्रता 4.5 'वातज' भूकंप(अरुणाचल के पास)
भारत के साथ क्षेत्रीय बदलाव के बाद अपने नए नक्शे को कानूनी रूप से
मान्यता देने के लिए संविधान संशोधन विधेयक लाने की नेपाल सरकार के कदम को
फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।
- भूकंप :नेपाल में 30-5-2020 को 9.36 PM ,तीव्रता 4.3 दूसरा 9.52PM 'सूर्यज' भूकंप' नेपाल में लगातार दो बार भूकंप के झटकों से हिला देश see more... https://www.jagran.com/world/other-twin-earthquakes-strike-nepal-no-damage-reported-20332817.html
31 मई रविवार को भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल ने संसद में संविधान संशोधन विधेयक पेश किया, जिसका उद्देश्य देश के मानचित्र में बदलाव करना है |
भूकंप मैप :https://www.volcanodiscovery.com/earthquakes/india/archive/2020.html
- भूकंप :भारत-बांग्लादेश सीमा पर केंद्र राजधानी ढाका में 3-6-2020को 7.10 AM पर4.2तीव्रता 'वातज'भूकंप
- भूकंप -जमशेदपुर (झारखंड) 5-6-2020 को 6.55AM \ तीव्रता4.7 सन्निपातज'भूकंप !
भूकंप मैप :https://www.volcanodiscovery.com/earthquakes/india/archive/2020.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें