लगातार तीसरे साल अच्छी बारिश होगी:स्काईमेट का अनुमान- इस बार सामान्य से बेहतर रहेगा मानसून, एक जून को केरल पहुंचने के आसारsee more... https://www.bhaskar.com/business/news/monsoon-prediction-2021-skymet-weather-forecast-latest-report-128412229.html
2 और 3 जनवरी को दिल्ली पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर आदि में अधिक बारिश !4,5,6 को अधिक बादल मध्यम बारिश हुई !7 और 8 को बादल खूब रहे बारिश नहीं हुई | 9 को बादल रहे धूप भी निकली !10 और 11 को धूप अधिक निकली हवा चलती रही और माध्यम बादल भी रहे !मध्य उत्तर प्रदेश से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक यही स्थिति रही है |9 ,10 जनवरी को भी यहाँ बादल एवं सामान्य वर्षा हुई | पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी से लेकर अब तक ज्यादातर जगहों पर मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहा। हालांकि कानपुर, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, बहराइच में कहीं-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई। मेरठ, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, बरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, गौतमबुध नगर, गाजियाबाद समेत पश्चिमी इलाकों में 2 से 6 जनवरी के बीच कई इलाकों में काफी अच्छी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान न्यूनतम तापमान बढ़ा। अब दक्षिण में तमिलनाडु, केरल, पुद्दुचेरी और कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार को छोड़कर बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क होगा। महाराष्ट्र से लेकर गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में अगले तीन-चार दिनों के दौरान व्यापक वर्षा जारी रहेगी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु में व्यापक वर्षा होने की संभावना है। इनमें मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र मुख्य रूप से शामिल हैं। इन राज्यों के इंदौर, भोपाल एवं नागपुर, अकोला, पुणे, सांगली, कोल्हापुर, सतारा, लातूर एवं परभणी आदि शहरों में बारिश देखी जा सकती है।
11 जनवरी कोतमिलनाडु और केरल के अलग-थलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।दिल्ली में बादल छाए हुए हैं | उत्तर भारतीय राज्यों में11-13 तक वर्षा की संभावना नहीं है|13,14,15 को दिल्ली और उसके आस पास के क्षेत्र में बादल हैं |
16 -17 जनवरी -लखनऊ कर्नाटक पटना कलकत्ता उड़ीसाजयपुर रायपुर भुवनेश्वर भोपाल हैदराबाद अहमदाबाद में हिमाचल जम्मू कश्मीर में बादल नहीं हैं |पूर्वी पश्चिमी उत्तर प्रदेश mp उत्तराखंड हिमाचल दिल्ली,मुंबई ,पंजाब आदि में अधिक बादल हैं |
18-19 जनवरी को उत्तरभारत में अधिक बादल हैं मध्यप्रदेश में टीकमगढ़, सागर, दमोह, सतना और सीधी में बाद हैं बारिश की संभावना है। अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान समेत पूरे प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
20 -21 जनवरी को -दौरान सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा दर्ज की गई।अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिली है।पूर्वोत्तर भारत के अलावा दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों मेंहल्की बारिश हुई है ।अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। एक दो स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है।असम, मेघालय, नागालैंड और दक्षिणी तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।जम्मू कश्मीर में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। 22 जनवरी से बारिश की गतिविधियों में तेज़ी आ जाएगी। बर्फबारी भी होगी।
23- 24 जनवरी को -हिमाचल प्रदेश में वर्षा और बर्फ बारी हो रही है |23-24 जनवरी को हिमाचल में भीषण बादल छाए हुए हैं | उत्तरी हरियाणा में बादल हैं |झारखंड में भी बादल हैं | उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश संभव है |दिल्ली में 24 को सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं
25-26 जनवरी को -समूचे उत्तर प्रदेश में एवं जम्मू कश्मीर में घने बादल हैं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बादल हैं
27 को बिलासपुर ,पेंड्रारोड,रायपुर,हिमाचल आदि में आज सुबह से ही आसमान में बादल है। पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम सिमडेगा सरायकेला-खरसावां रांची बोकारो गुमला हजारीबाग खूंटी तथा रामगढ़ पलामू गढ़वा चतरा कोडरमा लातेहार तथा लोहरदगा में बादल हैं वर्षा होने की संभावना है।
28और 29 जनवरी को - रात में बिहार एवं झारखंड व् हिमाचल में बहुत अधिक मात्रा में बादल छाए रहे !शुक्रवार 29 जनवरी की अल सुबह गया, नवादा, औरंगाबाद और सासाराम जिले के कई इलाकों में बारिश हुई है। बारिश कहीं अधिक तो कहीं काफी तेज रही।
30-31 जनवरी को -दिल्ली में भी सामान्य बादल हैं झारखंड के कई इलाकों में सुबह से गर्जन के साथ बारिश हो रही है |
1-2 फरवरी दिल्ली में धूप थी समूचे उत्तर भारत में सामान्य बादल थे !
3-4 फरवरी को दिल्ली समेत अधिकाँश स्थानों पर बादल एवं वर्षा हुई थी |
5 -6-7 फरवरी को हिमालयी क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। आज भी देश के कुछ इलाकों में बारिश होनी की संभावना है। देश की राजधानी दिल्ली में जहां शनिवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। वहीं बिहार में गरज तड़क के साथ बारिश के आसार हैं। दिल्ली में छाए रहेंगे बादल | बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 6 और 7 फरवरी को असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनीहुई है।
7 फरवरी को-
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
16 फरवरी को दिल्ली में बादल आए थे |16-18फरवरी मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. इसी के चलते धार जिले में अचानक से बारिश के साथ ओले गिरना शुरू हो गए. बारिश के साथ पड़े ओले के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है.धार जिले के सरदारपुर में बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई.के साथ ही विदिशा, छिंदवाड़ा, रायसेन, जबलपुर जिलों में भी बारिश हुई है aur ole gire hain । jhaarkhand men bhi badl chhae hain |सिवनी के साथ ही विदिशा, छिंदवाड़ा, रायसेन, जबलपुर जिलों में भी बारिश हुई है।
18 फरवरी को लखनऊ में बारिश मध्य एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छाए हैं |मध्य प्रदेश में बादल छाए हैं पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, भागलपुर, बांका और जमुई के कुछ हिस्सों में भी बारिश की आशंका व्यक्त की है. ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुदा, मयूरभंज, बारीपाड़ा और संभालपुर की कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सुबह आसमान साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने दिन में धूप निकलने के साथ ही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है.लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 रही.राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम रही.चक्रवाती सिस्टम से केरल तक एक ट्रफ बन चुकी है. इस सिस्टम अगले तीन दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है. इसके प्रभाव के कारण मध्य और पूर्वी राज्यों में बारिश होने के आसार हैं.भारत मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के ऊपर एक विपरीत चक्रवात बना हुआ है. जबकि विदर्भ में भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है.उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया गया है.
20-21फरवरी को-पुडुचेरी में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद।आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें गिरने के आसार हैं। दक्षिणी तेलंगाना और ओडिशा के दक्षिणी तटीय हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है। जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात शुरू होने की संभावना है।
22-23 फरवरी को-कश्मीर में रात को हुई बारिश!
9-3-2021 ko राजस्थान के कोटपुतली, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, खैरथल, भरतपुर, डीग,विराटनगर, अलवर, बयाना, और धौलपुर जैसे क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान है।दिल्ली, एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज आसमान में बादल भी छाए हुए हैं।उत्तर पूर्वी राज्यों के अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
12-3-2021को मध्यप्रदेश के 19 जिलों में बारिश हुई।मध्य प्रदेश के सागर में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है इसके अलावा राजधानी भोपाल सहित दतिया, उमरिया, होशंगाबाद, जबलपुर, पचमढ़ी, गुना, शाहजहांपुर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, मंडला, टीकमगढ़, राजगढ़, खजुराहो, इंदौर, खंडवा, रायसेन, दमोह और छिंदवाड़ा में भी बूंदाबादी रिकॉर्ड की गई है।राजस्थान के कोटा में अधिक बारिश हो रागी दिल्ली गुड़गावाँ आदि में वर्षा तथा गुड़गावाँ में बज्रपात हुआ है कुछ जिलों में 13 को भी बारिश हो रही है।
13 से 17 तक लेह से लेकर हिमाचल उत्तराखंड पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड आदि समूचे उत्तर भारत में अधिक बादल हैं |
17 ,18 एवं 19 को मध्य प्रदेश में तीन दिन से लगातार शाम को तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, शुक्रवार को भी शाम को तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है.
19 को भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर संभाग व सागर संभाग में मध्यम वर्षा हुई है। साथ ही कुछ जगह ओले गिरने व बिजली गिरने की भी सूचना प्राप्त हुई है.
20 को -रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर में घनघोर बादल छाए रहे !छिंदवाड़ा में 4, उज्जैन में 2, मलाजखंड में 0.5, बैतूल, इंदौर में 0.2 मिमी. बारिश हुई छिंदवाड़ा में 4, उज्जैन में 2, मलाजखंड में 0.5, बैतूल, इंदौर में 0.2 मिमी. बारिश हुई
21 से ही हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. प्रदेश में रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला 22 तक जारी रहा.हिमाचल: धर्मशाला और कुल्लू में बारिश-अंधड़, रोहतांग में हुआ हिमपात,
22 को 21 की रात से ही फरीदकोट रि रूक-रूक बारिश जिले के सभी हिस्सों में हुई है। राजस्थान: जैसलमेर के कुछ इलाकों में देर रात आंधी तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले !इटावा में वर्षा हुई |सबलगढ़, जौरा, कैलारस, मुरैना सहित अंबाह-पोरसा में सोमवार की रात तेज बारिश हुई मुरैना में तेज बारिश, सबलगढ़ और जौरा में ओले भी गिरे !22 को कुल्लू, किन्नौर, चंबा और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरी है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई है| लाहौल में भारी बर्फबारी हुई ! पंजाब में 22 सुबह बारिश हुई और इसके बाद दिन में रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। जालंधर व होशियारपुर के सभी ब्लॉक में बारिश हुई। लुधियाना में भी बूंदाबांदी हुई है।भोपाल में 22 की सुबह कुछ हिस्सों में अचानक बादल छा गए और हल्की बारिश हुई.
23 मार्च को दिल्ली राजस्थान, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में भयंकर घनघोर बादल रहे और सामान्य बारिश भी हुई !उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और रेवाड़ी, बावल, महेंद्रगढ़, नारनौल, चरखी दादरी, कोसली, झज्जर, मातनहेल, फ़रूखनगर, रोहतक, पानीपत, करनाल, खैरथल, में बादल रहे |देहरादून में अच्छी बारिश हुई | छत्तीस गढ़ में अंधड़ व बारिश!इंदौर में अचानक मौसम बदला 23 शाम को तेज बारिश हुई |पंजाब में 23 मार्च को भी बादल छाए रहे और बारिश हुई !23 को दिन में छाए बादल, शहर में बारिश, बिजौली, रतवाई व डबरा के चांदपुर में गिरे ओले गिरे! हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है23 को भी सूबे में मौसम खराब बना हुआ है.!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें