माननीय प्रधानमंत्री जी
सादर नमस्कार
विषय :कोरोना महामारी की चौथी लहर के विषय में पूर्वानुमान !
महोदय,
ये आपको भी पता है कि मौसम और महामारी के विषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए अभी तक कोई विज्ञान विकसित नहीं किया जा सका है |महामारी की लहरों के विषय में हमने अभी तकजो भी पूर्वानुमान लगाए है वो सही निकलते रहे हैं | इसी दृष्टि से महामारी की चौथी लहर के विषय पूर्वानुमान घोषित कर रहा हूँ |
कोरोना महामारी की चौथी लहर 27 फरवरी 2022 से प्रारंभ होगी और 8 अप्रैल 2022 तक क्रमशः बढ़ती चली जाएगी | इसके बाद 9 अप्रैल 2022 से भगवती दुर्गा जी की कृपा से महामारी की चौथी लहर समाप्त होनी प्रारंभ हो जाएगी और धीरे धीरे समाप्त होती चली जाएगी |
महामारी की चौथी लहर के विषय में मैं जो पूर्वानुमान बता रहा हूँ वास्तविकता में वह महामारी न होकर ऋतु जनित बिषविकार है इससे महामारी की तरह डरने या डराने की आवश्यकता नहीं है फिर भी इस समय अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण इससे महामारी की तरह ही सावधान रहने की आवश्यकता है |
निवेदक :
A -7 \41,कृष्णा नगर दिल्ली -51
9811226983
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें