शनिवार, 12 दिसंबर 2020

भूकंपों का प्रभाव और घटनाएँ

  भूकंपों की भाषा !


भूकंपों की भाषा समझो               
                 भूकंपों से बात करो !
भूकंपों की दहशत  छोड़ो,
           प्रकृति पर विश्वास करो ॥

        ये सृष्टि पंचतत्वों से बनी है सारे चराचर जगत में हमेंशा इनका संचार होता रहता है संसार के सारे प्राणियों में इनका संचार है इसीलिए तो हम सभी न केवल पैदा हो पाए हैं अपितु पल बढ़ भी पा रहे हैं और जीवित भी हैं । धरती पर जहाँ हम सब हैं वो धरती ही  हमारा आधार है धरती ही   सारे भूकंप बहुत कुछ कहते हैं !जिसे हम केवल एक घटना या दुर्घटना मानते हैं वो केवल इतना ही नहीं है बश !
 

  भूकंप : 16 सितंबर से 11-5-2021तक किसान आंदोलन !https://jyotishvigyananusandhan.blogspot.com/2021/01/16-10-1-2021.html

भूकंप और घटनाएँ - 1:https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/blog-post_3.html
भूकंप संपूर्ण 2:https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/10-1869-260-1727-10-12-1897.html
भूकंप -3:https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/3.html
भूकंप -4:https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/4.html
भूकंप -5:https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/5.html
भूकंप -6:https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/6.html

भूकंप -7:https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/blog-post_26.html

भूकंप -8 भूकंपगर्भ - पृथ्वी के अंदर संग्रहीत गैसों के दबाव !...https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/8.html
भूकंप -भूमिका: https://sahjchintan.blogspot.com/2020/02/blog-post_57.html

)))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))

सीमा पर तनाव !see more...https://jyotishvigyananusandhan.blogspot.com/2020/11/blog-post_4.html

 भूकंपविज्ञान और भूकंपपूर्वानुमान :see more....https://samayvigyan.blogspot.com/2019/08/bhukamp-reaserch.html

 भूकंप से प्राप्त होने वाली सूचनाएँ -https://sahjchintan.blogspot.com/2019/09/blog-post_4.html

grih mantralay हिमाचल प्रदेश क। ...... https://sahjchintan.blogspot.com/2019/08/20-5.html

भूकंप:जम्मू-कश्मीर में 29-10-2018 को 20.13बजे तीव्रता 5 .3  !'चन्द्रज'

107 Copy सहज दर्शन !भूकंप और सांख्य दर्शन !see ......https://sahjchintan.blogspot.com/2017/11/blog-post_13.html

प्राकृतिक तनाव -copy ..... https://sahjchintan.blogspot.com/2017/11/blog-post_75.html

शास्त्रों (copy)........ https://sahjchintan.blogspot.com/2017/06/blog-post_62.html

भूकंप के कारण --copysee .... https://sahjchintan.blogspot.com/2017/01/blog-post_11.html

प्रकृति:https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/10/blog-post_10.html

संपूर्ण भू :https://bharatjagrana.blogspot.com/2020/02/blog-post.html 

घटना भूकंप:see more...https://bharatjagrana.blogspot.com/2020/01/blog-post_28.html 

भूकंप संपूर्ण 2see .... https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/10-1869-260-1727-10-12-1897.html 

भूकंप और घटनाएँ - 1.... https://sahjchintan.blogspot.com/2020/01/blog-post_3.html 

चीन नेपाल भूकंपsee more....https://bharatjagrana.blogspot.com/2020/05/blog-post_22.html

bhuukamp aur ghatanaen ....https://bharatjagrana.blogspot.com/2020/03/bhuukamp-aur-ghatanaen.html

आतंकवाद और भूकंप !:https://bharatjagrana.blogspot.com/2019/05/blog-post_27.html

भूकंपों का प्रभाव  और घटनाएँ -21-4-2022 भूकंप लद्दाख के कारगिल मेंमहसूस किए गए 4.2 तीव्रता के भूकंप के झट ..https://www.enavabharat.com/india/earthquake-of-4-2-felt-in-ladakhs-kargil-540935//

18-4-2022जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आया भूकंप, 3.4 मापी गई गई तीव्रता https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jammu-and-kashmir/srinagar/earthquake-in-jammu-and-kashmir-bhukamp-in-kishtwar-district-jammu-kashmir-latest-news/articleshow/90911580.cms

 

24 Apr 2022-जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी ने दिया बड़ा संदेश-see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jammu-and-kashmir/srinagar/prime-minister-narendra-modi-reaches-jamm-kashmir-inaugurate-many-projects/articleshow/91048066.cms

 भूकंप काल -https://bharatjagrana.blogspot.com/2019/05/blog-post.html 

BHuuu    copy:https://bharatjagrana.blogspot.com/2017/07/bhuuu.html

कारण ! Copy:https://bharatjagrana.blogspot.com/2017/05/blog-post_27.html

grih mantralay:http://sahjchintan.blogspot.com/2019/08/20-5.html

grishmaavkas (Copy)    भूकंप कैसे और क्यों ?see more...https://jyotishvigyananusandhan.blogspot.com/2017/07/grishmaavkas.html

 

भूमिका -https://bharatjagrana.blogspot.com/2017/04/blog-post_24.html

 चीन में हो रही भयंकर वर्षा का कारण है 13-4-2016 को आया भूकंप ! जानिए कैसे -https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/05/13-4-2016_30.html

25-4-2015 को आए भूकंप की पूर्व सूचना 21-4-2015 को तूफान ने दी थी ये भी नेपाल से ही उठा था...https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/05/25-4-2015-21-4-2015.html

26 -10-2015 को आए भूकंप पर 'समयविज्ञान' की पद्धति से रिसर्च !see more...https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/05/blog-post_16.html

10-4-2016 के भूकंप पर 'समयवैज्ञानिक' दृष्टि से रिसर्च !..... https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/05/10-4-2016.html

13 -4-2016 का भूकंप कहाँ कहाँ आया और भूकंप के कारण कैसे कैसे दिखाई पड़े उसके परिणाम !see ....https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/05/13-4-2016.html

प्रकृति में आज और अभी घटने वाली घटनाएँ भविष्य में होने वाली घटनाओं की सूचना दे रही होती हैं !जानिए कैसे -https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/05/blog-post_14.html

अग्निकांड !........https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/05/blog-post.html

भूकंप जैसी प्राकृतिक घटनाओं का रहस्य छिपा हो सकता है भारत के प्राचीन विज्ञान में ! जानिए कैसे ?... https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/04/blog-post_10.html

भूकंपों का अध्ययन भारत के प्राचीन ज्ञान विज्ञान के आधार पर ! जानिए कैसे ?see .....https://bharatjagrana.blogspot.com/2015/06/blog-post_23.html

Earthquake in astrology - Dr.S.N. vajpayee.....https://bharatjagrana.blogspot.com/2015/06/earthquake-in-astrology-drsn-vajpayee.html

 

 

 meghalay :https://bharatjagrana.blogspot.com/2016/05/blog-post_28.html


 1 नवम्बर 1755 (लिस्बन, पुर्तगाल) – यह पहला भूकंप है जिसका वैज्ञानिक अध्ययन किया गया था। इस भूकंप में 70000 लोग मारे गए थे। इस भूकंप की वजह से जो सुनामी आई थी और आग लगी थी, उससे लिस्बन शहर लगभग पूरी... Read more at: http://hindi.webdunia.com/international-hindi-news/earthquake-115042900025_1.html


 1 नवम्बर 1755 (लिस्बन, पुर्तगाल) – यह पहला भूकंप है जिसका वैज्ञानिक अध्ययन किया गया था। इस भूकंप में 70000 लोग मारे गए थे। इस भूकंप की वजह से जो सुनामी आई थी और आग लगी थी, उससे लिस्बन शहर लगभग पूरी... Read more at: http://hindi.webdunia.com/international-hindi-news/earthquake-115042900025_1.html
 
1 सितम्बर 1923 (टोक्यो, जापान) – दोपहर से पहले आए इस भयंकर भूकंप को रिक्टर पैमाने पर 8.3 आंका गया था। यह जापान में आए भूकंपों में सबसे भयानक भूकंप था। इस भूकंप से टोक्यो और योकोहामा शहरों में भयंकर... Read more at: http://hindi.webdunia.com/international-hindi-news/earthquake-115042900025_2.html
 

 

 

उस युग में आधुनिक विज्ञान के पूर्वजों का भी ही कहीं अता पता नहीं था जिसने बिना किसी यंत्र की सहायता के भी केवल गणित के द्वारा ही सैकड़ों वर्ष पहले की ग्रहण जैसी घटनाओं का पूर्वानुमान लगाकर लाखों वर्ष पहले अपनी क्षमता को प्रस्तुत कर चुका था !
    भूकंप आने के अनेकों कारण होते हैं जिन पर वैदिक विज्ञान की दृष्टि से अनुसंधान किया जाना आवश्यक  है जो अत्यंत कठिन काम है वो भी तब जब कि आधुनिक विज्ञान के इस युग में आधुनिक विज्ञान जिसे प्रमाणत करता है उसे ही विज्ञान मानने की परंपरा प्रचलित हो चली है !जिन विषयों को आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र में विषय ही नहीं माना जाता है तो उन्हें विज्ञान मानने का कोई औचित्य ही नहीं बचता है !

     =====================================================================

     भूकंप कुछ प्राकृतिक कारणों से आते हैं कुछ सामाजिक कारणों से आते हैं किसी क्षेत्र विशेष में अधिक जीव हत्याएँ होने से कुछ भूकंप आते हैं !
     किसी क्षेत्र में अत्यंत उन्माद फैलने के कारण भूकंप आते हैं !सामूहिक संघर्ष या किसी बड़े आंदोलन के खड़े होने पर भूकंप आते हैं !कुछ भूकंप किसी क्षेत्र में आतंकवाद से संबंधित विस्फोटक सामग्री का संग्रह किए जाने पर ,जन संहार से संबंधित साजिश रचे जाने पर ,किसी क्षेत्र में आतंकवादियों का अड्डा बनने कर उस क्षेत्र में उस प्रकार के भूकंप आते हैं ! 

     किसी क्षेत्र में अधिक पानी बरसना, बादलफटना, आँधीतूफ़ान,बहुत अधिक गर्मी पड़ने लगना यहाँ तक कि कुँए तालाब आदि अचानक सूख जाएँ ऐसी परिस्थिति में वहाँ भूकंप आते  हैं !
       किसी विशेष प्रकार की कोई बीमारी जहाँ जन्म ले रही होती है वहाँ भूकंप आते हैं !
किन्हीं दो देशों में मित्रता या शत्रुता उन दोनों देशों के बीच में मित्रता या शत्रुता करवाने वाले भूकंप आते हैं !प्रधानमंत्री जैसे लोग कहीं सभा या सम्मेलन करने जाते हैं वहां यदि कोई अप्रिय घटना घटित होनी होती है तो भूकंप आते हैं

 विषय के रहस्य के उद्घाटन जो भी विषय कैसे जाता है किंतु प्रत्यक्ष तौर पर ऐसा कुछ होता कहीं दिख नहीं रहा है!

ऐसा कुछ होता कहीं में से कुछ कारण
  6 जुलाई 2019 धारा 370 हटने से पहले की आहटआधुनिक विज्ञान के इस युग में यहाँ आने वाले भूकंप बार बार दे रहे थे !
     1905 के बाद हिमाचल में 297 भूकंप के झटके दर्ज हुए हैं !जिनमें से केवल जनवरी 2019 से जुलाई 2019 के बीच ही केवल इतने समय में 14 झटके महसूस किए जा चुके हैं !चंबा जिला में 6 बार, किन्नौर में तीन बार, मंडी में दो बार, शिमला और कांगड़ा में एक-एक बार भूकंप दर्ज किए गए हैं।
     अतीत में राज्य में कई भूकंप दर्ज किए गए हैं और 1905 का कांगड़ा भूकंप इतिहास में अब तक का सबसे शक्तिशाली दर्ज किया गया है, जिसमें लगभग 20 हजार लोगों की जान गई और एक लाख से अधिक घर ढह गए। तब से राज्य में तीन मैग्निट्यूड के 297 भूकंप दर्ज किए गए। वर्ष 1975 किन्नौर में आया भूकंप प्रदेश के लिए एक और बढ़ा झटका था।

, भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है।
१९९९ का चमोली भूकम्प २९ मार्च, १९९९ को भारत के उत्तर प्रदेश (अब उत्तराखण्ड) राज्य के चमोली जिले में आया था। यह भूकम्प हिमालय की तलहटियों में ९० वर्षों का सबसे शक्तिशाली भूकम्प था। इस भूकम्प में लगभग १०३ लोग मारे गए।
1934 नेपाल-बिहार भूकंप या 1934 बिहार-नेपाल भूकंप नेपाल और बिहार, भारत के इतिहास में सबसे खराब भूकंप में से एक था। यह 8.0 परिमाण के भूकंप ०२:१३ के आसपास १५ जनवरी को आया था। इसमें 10000 लोग मारे गए थे !

 

https://www.blogger.com/blog/post/preview/8556945407228442936/1514634397152106382

भूकंपmail : https://snvajpayee.blogspot.com/2020/01/mail.html

https://snvajpayee.blogspot.com/2017/01/chaal.html

https://snvajpayee.blogspot.com/2020/03/1.html

 गणितविज्ञान के द्वारा ऐसी प्राकृतिक घटनाओं का लगा लिया जाता है बहुत पहले पूर्वानुमान   !
       गणित पद्धति के द्वारा किए जाने वाले ऐसे पूर्वानुमान लगातार सही सिद्ध होते जा रहे थे ऐसा विचार करके अपनी बात ऊपर तक पहुँचाने के लिए मैंने सरकार के कई विभागों मंत्रियों मीडिया के लोगों से संपर्क किया जहाँ सफलता नहीं मिली अंत में मौसम विभाग के डायरेक्टर साहब से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आप प्रत्येक महीने के मौसम पूर्वानुमान हमारे जीमेल पर डालते जाओ आगे हम देखेंगे क्या कुछ किया जा सकता है !ऐसा समझकर मैं प्रत्येक महीना बीतने के अंतिम दिनों में अगले महीने के गणितविज्ञान के द्वारा प्राप्त पूर्वानुमान       मौसम विभाग के डायरेक्टर साहब के जीमेल  पर डाल दिया करता था!इसके बाद स्काइमेट में संपर्क किया तो उन्होंने भी कहा कि अपने पूर्वानुमान हमारे जीमेल पर डाल दिया करो तो मैंने उनके जीमेल पर भी डालना शुरू कर दिया !सही होने का मिलान मैं अखवारों एवं मीडिया की वेवसाइटों में छपी मौसम संबंधी खबरों से किया करता था !जिसमें गणितागत मौसम संबंधी पूर्वानुमान 80 प्रतिशत से भी अधिक सही सिद्ध हुए हैं !
     सितम्बर के महीने में हिमाचल में लगातार भारी बारिस कई दिनों से हो रही थी जिससे हिमाचल भीषण बाढ़ का सामना कर रहा था !इसी बीच घनघोर घटाएँ घिरी हुई थीं पानी बरस रहा था मौसम विभाग हमेंशा की तरह दो दो दिन करके अपने पूर्वानुमान आगे बढ़ाए जा रहा था तभी 24-9-2018 दोपहर 2. 22 बजे अचानक हिमाचल में भूकंप आया !जिस भूकंप का निर्माण सूर्यकिरणों से हुआ था इसलिए इसमें गर्मी होनी स्वाभाविक थी इसका सीधा आदेश हिमाचल में वर्षा बंद करना था इस भूकम्पीय आदेश को शक्ति पूर्वक लागू होना ही था इसलिए मैंने उसी समय स्काईमेट को फ़ोनकरके इसकी तुरंत सूचना दी एवं मौसम विभाग में भी संपर्क किया किंतु वहाँ  मेरा फ़ोन नहीं उठा तो मैंने अपने पास प्रमाण रखने के लिए उन दोनों के जीमेल पर तुरंत यह संदेशा डाल दिया -
"rajnish.ranjan, Ramesh
 डॉ.साहब सादर नमस्कार !
          इस समय हिमाचल में घनघोर वर्षा हो रही है उसी बीच आज दोपहर 24-9-2018 दोपहर 2. 22 बजे शिमला में भूकंप आया है जिस  भूकंप का निर्माण सूर्य से हुआ था अतएव अब शिमला में सूर्य का प्रभाव बढ़ेगा जिससे बर्फ पिघलेगी वातावरण बदलेगा तापमान बढ़ेगा और शिमला में चल रही घोर बारिस तत्काल बंद होने की सूचना देता है यह भूकंप ! इसलिए वर्षा आज से अचानक बंद हो जाएगी ! केवल इसी बात की घोषणा करने आया था यह भूकंप !"
     इसके बाद 25 सितम्बर को हिमाचल में वर्षा तो नहीं ही हुई अपितु मौसम भी साफ हो गया खुली धूप निकली थी !इसके भी मेरे पास प्रमाण हैं !                                                                                                       भूकंपों के आने पर गणितविज्ञान से लगाए जा सकते हैं कई प्रकार के पूर्वानुमान !
      प्रकृति के द्वारा भेजी गई कोई न कोई सूचना देने आते हैं भूकंप !किसी क्षेत्र विशेष में कोई विशेष घटना घटित होने को होती है उसकी सूचना उस क्षेत्र में अत्यंत शीघ्र देनी आवश्यक होती है तब वहाँ आता है भूकंप !यदि उस भूकंप का अनुसंधान उसी समय किया जाए तब वहां आते हैं भूकंप भूकंप प्रकृति की किसी आकस्मिक अचानक घटित होने वाले भूकंपों एवं अन्य प्राकृतिक घटनाओं का गणित विज्ञान के द्वारा अनुसन्धान करके मैंने कई बार कई प्रकार के पूर्वानुमान लगाकर प्रकाशित किए हैं जो सही घटित हुए हैं ऐसी प्राकृतिक घटनाओं में कई बार आँधी तूफान ने भूकंप के आने की सूचना दी है !कई बार भूकंप ने किसी क्षेत्र में आतंकी हमला सामाजिक विद्वेष सामाजिक उन्माद किसी प्रदेश में सरकार बदलने या किसी रोग विशेष के फैलने की सूचना दी है !किन्हीं दो देशों के बीच आपसी मित्रता शत्रुता बढ़ने की सूचना दी है अपने देश के साथ हो रही किसी सूचना की साजिश दी है !मैंने उसे भी प्रकाशित किया और चमत्कार के रूप में वैसा घटित हुआ ! 
      9 सितंबर 2018 को दिल्ली हरियाणा मेरठ आदि में जो भूकंप आया उसका केंद्र 'झज्झर' था !यह भूकंप इस क्षेत्र में गला स्वाँस खाँसी संबंधी रोगों के बढ़ने की सूचना देने आया था !इसलिए भूकम्पीय क्षेत्र में ही गलाघोंटू बीमारी हुई थी जिसका दुष्प्रभाव 30 दिनों तक रहा था !इसे भी मैंने प्रकाशित किया था जिसके हमारे पास प्रमाण हैं !उस प्रकाशित पूर्वानुमान का एक अंश -  
   "इस भूकंप का निर्माण सूर्य की किरणों के द्वारा हुआ है इसलिए 'सूर्यज' भूकंप होने के कारण भूकंपीय क्षेत्र के वातावरण में सीमा से अधिक गरमी बढ़नी स्वाभाविक है ! यहाँ सूखीखाँसी, साँस लेने की समस्या एवँ आँखों में जलन आदि जानलेवा होती जाएगी !गर्मी की अधिकता से होने वाले और रोग भी अधिक बढ़ेंगे !"
     इस प्रकार से हमने सैकड़ों भूकम्पों के आधार पर प्राप्त पूर्वानुमानों को लिखा है जो बहुत सटीक सिद्ध हुए हैं !भारत पाक जैसे संबंधों पर भूकम्पों ने अत्यंत सटीक सूचनाएँ दी हैं जिन्हें बाद में घटित होते देखा गया !ऐसी सभी बातों के हमारे पास मजबूत प्रमाण हैं !

        इस प्रकार से भूकंपों आँधी तूफानों जैसी कई अन्य प्राकृतिक घटनाओं के आधार पर भी पर्वानुमान किया जाता है !भूकंप जैसी प्राकृतिक घटनाएँ निरर्थक कभी नहीं आती हैं वे उस क्षेत्रवासियों के लिए कोई न कोई संदेशा अवश्य लाती हैं वो प्रकृति से जुड़ा हो या जीवन से किंतु वो तत्काल प्रभाव से लागू होता है !कई बार आतंक वादियों के हमलों से संबंधित सूचनाएँ भूकंपों ने दी हैं जिनके अभिप्राय   को गणित विज्ञान के द्वारा मैंने समझकर उन्हें न केवल प्रकाशित किया अपितु सरकार के विविध माध्यमों को सूचित करने की भी कोशिश की बाद में वे घटनाएँ वैसी ही घटित हुईं !
     कुछ भूकंप चंद्र किरणों से बनते हैं कुछ सूर्य किरणों से बनते हैं कुछ हवा के दो समूहों में गाँठ लग जाने से बनते हैं हवा के उस घनीभूत स्वरूप के फैलते ही उसका विस्तार इतना अधिक हो जाता है कि वहाँ भूकंप आ जाता है !
       नेपाल में 25 अप्रैल 2015 सुबह 11:56पर जो भूकंप आया था उस भूकंप का कारण था उससे तीन दिन पहले 22-4 -2018 आया भयंकर तूफान जिसमें नेपाल के साथ साथ भारत के भी बिहार आदि प्रांतों में भारी जनधन की हानि हुई थी !इस तूफ़ान का केंद्र भी नेपाल का वही स्थान था जो बाद में 25 अप्रैल 2015 को भूकंप का भी केंद्र बना था !
    इसी प्रकार से 22-12-2018 में इंडोनेशिया में आई बिना भूकंप की सुनामी भी हवाओं की उसी ग्रंथि भेदन का परिणाम था !बंगाल की खाड़ी में उठा जो  चक्रवाती तूफान 'पेथाई' 17 दिसंबर 2018 को आज आंध्र प्रदेश के तट से टकरा गया था इसके बाद गणित विज्ञान की दृष्टि से वही तूफान दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ते हुए आकाश में घनी भूत हो गया पुनः विस्तारित होकर तीव्रता पूर्वक हवाओं ने तीव्रता पूर्वक समुद्री जल में प्रहार किया जिससे वे उच्च लहरें उठीं जो जकार्ता सुमात्रा के मध्य से निकल सकती थीं किंतु इसी प्रवाह में इंडोनेशिया का पश्चिमी क्षेत्र विशेष अधिक प्रभावत हुआ था चक्रवाती तूफान की हवाओं का वेग तो शांत हो गया किंतु अत्यंत तीव्र बारिस होने लगी !
 भूकंपों के द्वारा राजनैतिक घटनाओं का पूर्वानुमान -
    भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे और बुरे संबंधों की भूकंप हमेंशा से सटीक सूचना देते रहे हैं जिस मैंने उसी समय प्रकाशित भी किया है !

  • 26 -10-2015 को भारत पाकिस्तान दोनों में भूकंप आया !इस भूकंप का अनुसन्धान हमने गणित विज्ञान से किया तो पता लगा कि ये भूकंप भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंधों में सुधार करवाना चाहता है !तो मैंने ये सन्देश उसी दिन प्रकाशित कर दिया -"       
         "इस क्षेत्र के लोगों में आपसी शांति का कारक होगा  देशों एवं लोगों के बीच आपसी सौमनस्य का निर्माण करेगा और इस सात्विक सोच का असर वर्तमान भारत पाक संबंधों में भी सकारात्मक दिखेगा आपसी संबंध सामान्य बनाने के प्रयास फलीभूत होंगे ! इस भूकंप का फल आगामी 6 महीनों तक रहेगा !इसमें भारत पाक संबंधों को सामान्य बनाने के सफल प्रयास होंगे"
विशेष बात -   इसीदिन पाकिस्तान से गीता भारत आई थी !
  •  25-12 -2015 को मोदी जी पाकिस्तान गए उस पर विपक्ष ने पाकिस्तान के विश्वासघात का हवाला देते हुए तमाम हो हल्ला किया तो उसी रात को भारत पाकिस्तान के बीच संयुक्त भूकंप आया !जिसका गणित विज्ञान से अनुसन्धान करने पर पता लगा कि ये भूकंप भी भारत पकिस्तान के संबंधों में सुधार के संकेत देने आया था !मैंने भूकम्प के द्वारा दी गई इस सूचना को भी प्रकाशित किया था !-
        "चूँकि इन दोनों भूकंपों का असर भारत पाक दोनों देशों में रहा है इसलिए इसका अर्थ निकाला जाना चाहिए कि  भारत पाक के आपसी संबंध सुधारेंगे ,ऐसे भूकम्पों का असर यद्यपि छै महीनों तक रहता है किंतु जैसे जैसे समय बीतता जाता है वैसे वैसे कम होता जाता है। पहले भूकंप का असर अब दिनोंदिन घटने लगा था किंतु 25(26) -12 -2015 को आए भूकंप के प्रभाव से वो प्रभाव फिर से रिचार्ज हो गया है । अब भारत पाकिस्तान की सरकारें आपसी विवाद निपटाने का प्रयास जितना करेंगी उससे कई गुना अधिक सफलता मिलेगी किंतु इसका विशेष असर लगभग साठ दिन तक रहेगा उसके बाद घटता जाएगा !"
  •  2 जनवरी 2016 पाकिस्तान से आतंकवादी  आए और पठान कोट में हमला किया इससे शक होना स्वाभाविक था कि पाकिस्तान ने धोखा किया है !इस शंका को समाप्त करने के लिए उसी दिन तुरंत भूकंप आया !मैंने उस भूकंप के सन्देश का अध्ययन किया और उसे प्रकाशित किया  था !              
  •  "- दो जनवरी को आने वाला  भूकंप मात्र इस बात का संकेत था कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने भारत को जो भयंकर चोट दी है सैनिकों के बहुमूल्य जीवन खोने पड़े हैं इस असह्य आपदा से घबड़ाकर भारत शांति के प्रयासों से अपने कदम कहीं पीछे न खींच ले !इसलिए उस दिन आए भूकंप के प्रभाव से पाकिस्तान को इतनी सद्बुद्धि आएगी कि वो भारत की भावनाओं के अनुरूप ब्यवहार करेगा !"                  आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस समय भारत और पाकिस्तान को आपस में मिलाने में ये भूकंप भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं !पहली बार 26 अक्टूबर 2015 को गीता भारत आई तो उसी दिन भूकंप आया दूसरी बार 25 दिसंबर 2015 को मोदी जी पाकिस्तान गए तो उसी रात में भूकम्प आया !तीसरी बार 2 जनवरी 2016 पाकिस्तान से आतंकवादी  आए तो भूकंप आया ! 
  • 10-4-2016 को भूकंप आया था उस भूकंप से प्राप्त सन्देश का अनुसंधान करने से मुझे पता लगा कि पाकिस्तान की भावना अब भारत के प्रति विश्वसनीय नहीं है उससे भारत को कैसा भी और कितना भी बड़ा धोखा मिल सकता है !उसे मैंने तुरंत प्रकाशित किया -"भारत और पकिस्तान के मध्य आपसी सम्बन्ध दिनोंदिन अत्यंत तनाव पूर्ण होते चले जाएँगे निकट भविष्य में भारत पाक के बीच आपसी सम्बन्धों में कटुता इतनी अधिक बढ़ती चली जाएगी कि अभी से सतर्कता बरती जानी बहुत आवश्यक है ।इसलिए उचित होगा कि भारत पड़ोसी देश पर कम से कम अक्टूबर 2016 तक विश्वास करना बिलकुल बंद कर दे पड़ोसी के द्वारा कभी भी कैसा भी कोई भी विश्वास घात संभव है !" इस भूकंप आने के एक दिन बाद ही एक भारतीय को पाकिस्तान में फाँसी दी गई !इसके साथ ही अगले 6 महीनों तक पाकिस्तान भारत के विरुद्ध तमाम विश्वास घात करता रहा हमारे सैनिकों पर क्रूर हमले किए गए आदि और भी दिनोंदिन संबंध तनावपूर्ण होते चले गए ! 

    • 10-4-2016 को आए भूकंप का अनुसन्धान करने से मुझे पता लगा कि इस समय ज्वलन शील गैस पृथ्वी पर विचरण कर रही है जिससे कभी भी कहीं भी आग लग सकती है एवं कुएँ नदी तालाब आदि सूखते चले जाएँगे मैंने भूकंप से प्राप्त इस सन्देश को भी तुरंत प्रकाशित किया -
      " इस भूकंप के कारण पड़ेगा भीषण सूखा, बढ़ेंगे अग्निकांड और बिगड़ेंगे पाकिस्तान के साथ संबंध !

       3-4-2016 से 10-4-2016 तक   हवा में मिली हुई थी आग जो भूकंप की अग्रिम सूचना दे रही थी ।  अग्नि सम्बन्धी समस्याएँ और अधिक भी बढ़ सकती हैं इस समय वायुमण्डल में व्याप्त है अग्नि !इसलिए अग्नि से सामान्य वायु भी इस समय ज्वलन शील गैस जैसे गुणों से युक्त होकर विचरण कर रही है । इसके अलावा इस समय दिशाओं में जलन, तारे टूटना ,उल्कापात होने जैसी घटनाएँ भी देखने सुनने को मिल सकती हैं ।इस भूकंप के कारण ही नदियाँ कुएँ तालाब आदि अबकी बार बहुत जल्दी ही सूखते चले जाएँगे !"

          इसी भूकंप के बाद से आग लगने की शुरुआत हुई थी इतिहास में पहली बार आग लगने की ऐसी भीषण एवं इतनी अधिक दुर्घटनाएँ देखने को मिली थीं !लातूर में ट्रेन से पानी की सप्लाई की गई थी !आग लगने की घटनाओं से तंग आकर बिहार सरकार ने दिन में चूल्हा न जलाने एवं हवन करने की अपील की थी !

    • 13 -04-2016 को भूकंप आया उसका अनुसंधान करने से पता लगा कि भारत और चीन के संबंध मधुर होंगे तथा चीन और पूर्वी भारत में भीषण बारिश होगी तो इसे मैंने तुरंत प्रकाशित किया था -

      "भूकंप (13 -04-2016) के प्रभाव से भारत और चीन के आपसी संबंध होंगे मधुर !

          13 -04-2016 को 19. 28 बजे देश के पूर्वोत्तर में आया था भूकंप  ! इस भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में अति शीघ्र अधिक वर्षा बाढ़ से हो सकती भारी क्षति !जबकि समाज में व्याप्त असंतोष एवं आपसी  बैर विरोध की भावना घटेगी और भाईचारे का वातावरण बनेगा ! 10-4-2016 को आए भूकंप से जो जो हानियाँ होती दिख रहीं थीं13-04-2016को आए भूकंप से वो सबकुछ सामान्य होते दिख रहा है इस भूकंप के द्वारा प्रकृति ने अपने को संतुलित किया है इस भूकंप का ये सबसे बड़ा लाभ है!भारत वर्ष के दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में जहाँ (10-4-2016) के भूकंप प्रभाव से भीषण सूखा पड़ेगा , अग्निकांड बढ़ेंगे और पाकिस्तान के साथ संबंध बिगड़ेंगे!गरमी संबंधी बीमारियाँ बढेंगी, वहीँ दूसरी ओर देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में13-04-2016 को आए भूकंप के प्रभाव से अधिक वर्षा की संभावना है और भारत के पूर्वोत्तर के पड़ोसी देशों के साथ संबंध मधुर होंगे और उन्हीं क्षेत्रों में अधिक वर्षा की भी सम्भावना बनती है "
          इस भूकंप के तुरंत बाद चीन की पहली यात्रा पर मनोहर परिकर गए थे जहाँ आपसी वातावरण काफी सौहार्द्र पूर्ण रहा था !इस भूकंप के तुरंत बाद ही असम  अरुणाचल सहित पूर्वी 6 प्रदेशों में ,चीन में 2 महीने तक भीषण बारिश होती रही थी !जिससे जनधन की काफी हानि हुई थी !कोसी नदी के अनियंत्रित प्रवाह से बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। पटना से उत्तरपूर्व में 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पूरा त्रिवेणीगंज भी बाढ़ के पानी में डूब चुका था।
    • भूकंप 13 -3-2017 को 15.52 बजे बनासकांठा जिले में 4.4 की तीव्रता वाला 'वातज'भूकंप जिसमें उस क्षेत्र में दंगे भड़कने की सूचना थी जिसे मैंने प्रकाशित भी किया था !-" पागलपन की परेशानियाँ बढ़ेंगी इस क्षेत्र के अच्छे खासे शिक्षित और समझदार लोग भी न केवल पागलों जैसी दलीलें देते दिखेंगे अपितु उपद्रवी गतिविधियों में सम्मिलित होने में भी गर्व महसूस  करेंगे ।ऐसे भूकंप से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को दिमागी चक्कर आने की बीमारियाँ बढ़ती हैं अचानक ऐसा गुस्सा आता है कि मरने मारने को उतारू हो जाते हैं इस भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों के लोग !सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है कि इस क्षेत्र में कोई तनाव न तैयार होने पाए !" 
           इसी भूकंप के बाद गुजरात के पाटन में दंगा, दो की मौत: 5000 लोगों की भीड़ ने बोला हमला, 20 घर फूंके, कई मुस्लिम परिवारों ने छोड़ा गांव!
    • 2016-08-31 सुबह तड़के PAK और चीन में संयुक्त भूकंप आया था जिसका सन्देश था कि भारत को चोट पहुँचाने के उद्देश्य से चीन और पाक संयुक्त प्रयास करेंगे जिसे मैंने प्रकाशित भी किया था और बाद में वैसा ही हुआ भी था !

    • इसी प्रकार से प्रधानमंत्री की एक चुनावी सभा होनी थी वहीँ पर प्रातः भूकंप आ गया था !जो आतंकवादी हमलों का संकेत दे रहा था इसे भी मैंने प्रकाशित किया था !उसी दिन वहां दो बन विस्फोट हुए थे ! 
      • 11 -12 -2016 को पूर्वोत्तर के 7 राज्यों में संयुक्त भूकंप आया था वो वहाँ उन्माद एवं हिंसा भड़कने का सन्देश दे रहा था जिसे मैंने प्रकाशित भी किया था !इस भूकंप के बाद मणिपुर आदि में पहले से चली आ रही हिंसक घटनाएँ बहुत अधिक बढ़ गई थीं !

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

भूकंपों के विषय में एक नई और विशेष शोधपद्धति ! कृपया ध्यान दें -https://bharatjagrana.blogspot.com/2018/02/blog-post_1.html

 भूकंप और घटनाएँ

कोई टिप्पणी नहीं: